9/4/08
अनोखी पहेली
अजी यह सच मे अनोखी सी पहेली हे, लेकिन मुस्किल नही ...
क्या आप बुझेगे, तो पढिये पहले पहेली फ़िर चाहे तो जबाब दे दें...
दो बेटियां ओर दो माता बाजार जाती हे , खरीदारी करने के बाद उन्हे याद आया अरे कल तो करवा चोथ हे, चलो थोडा फ़ल खरीद ले, एक दुकान पर जा कर उन्होने कुछ सेव , नाशपति, अमरुद वगेरा खरीदे, तभी उन की नजर ताजे ओर मीठे आमो पर गई, ओर सभी का मन किया कि सुबह सुबह हम आम खाये, सो उन्होने सारे आम तुलवा लिये।
सुबह जब सब तेयार हो गये , ओर भोजन करने लगे तो वहां आम सिर्फ़ तीन ही थे, अब सभी महिलऎ बिना काटें एक एक आम खाना चाहती हे,ओर कोई झगडा भी नही चाहती , अब केसे बाटें यह लोग सारे आम, ओर यहां पर वही लोग हे जो सब मिल कर बाजार गये थे।
तो बताईये सभी को उन के हिस्से का पुरा पुरा आम केसे मिले???
क्या आप बुझेगे, तो पढिये पहले पहेली फ़िर चाहे तो जबाब दे दें...
दो बेटियां ओर दो माता बाजार जाती हे , खरीदारी करने के बाद उन्हे याद आया अरे कल तो करवा चोथ हे, चलो थोडा फ़ल खरीद ले, एक दुकान पर जा कर उन्होने कुछ सेव , नाशपति, अमरुद वगेरा खरीदे, तभी उन की नजर ताजे ओर मीठे आमो पर गई, ओर सभी का मन किया कि सुबह सुबह हम आम खाये, सो उन्होने सारे आम तुलवा लिये।
सुबह जब सब तेयार हो गये , ओर भोजन करने लगे तो वहां आम सिर्फ़ तीन ही थे, अब सभी महिलऎ बिना काटें एक एक आम खाना चाहती हे,ओर कोई झगडा भी नही चाहती , अब केसे बाटें यह लोग सारे आम, ओर यहां पर वही लोग हे जो सब मिल कर बाजार गये थे।
तो बताईये सभी को उन के हिस्से का पुरा पुरा आम केसे मिले???
नाम
पहेली
12 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दो माता और दो बेटी, कुल तीन सदस्य ही हुए। मान लें 'क' की बेटी 'ख' है और 'ख' की बेटी 'ग'। इस तरह पहले क और ख दो मॉएं हुईं फिर ख और ग दो बेटियॉं। इस तरह इन तीनों को एक एक आम मिल जाएगा।
ReplyDeletewell answer is that kee, two mothers and two daughters are in fact only three in noumbers han. one daughter, one mother , and one grandmother (grranny). so they are three in noumbers but by relations two are mother and two are daughter. (m i right Sir)
ReplyDeleteso each one of them can take one mango. (three mango, three womans)
Regards
isko saral kehte hain,are ye to bloggeron ki gazal se bhi kathin hai. ha ha ha ...... bhatia saab apan pehle hi bata chuken hi ki ganeetbaazi apne se hoti nahi, so surrender.kal jawab padh lenge
ReplyDeleteराज जी,
ReplyDeleteवो तीनो भी एक ही हैं, यानि पहली सास, दूसरी उसकी बहू और तीसरी उसकी भी बहू...
तो तीनो को एक एक आम मिलेगा...
पहली वाली की दो बहू..
सबसे छोटी की दो सास..
क्यों सही कहा ना...?
अरे पर बाकी आम किसने खाए। :)
ReplyDeleteswal ka jawab padh liya lekin karva chauth tha ya teej ?
ReplyDeleteआप सब को बधाई आप सभी जीत गये, आप सभी का धन्यवाद
ReplyDeleteजितेन्द्र भगत जी एकदम सही हैं-उनको एक आम दे दिया जाये. :)
ReplyDeleteहारी !
ReplyDeleteसर जी की सिफारिश और मेरी फरियाद- मुझे एक आम तो मिलना ही चाहिए ।
ReplyDeleteमाफ कीजिएगा भाटिया जी, आपने जहाँ अपना परिचय 'आम आदमी' लिखा है, वहाँ से मैंने आम ले लिया है। अब आप सिर्फ आदमी रह गए, और मैं आम...... (किसी का आम खाना आसान बात है क्या।)
ReplyDeleteअजी खाओ जी भर कर खाओ
ReplyDelete