12/15/08

बुझो तो जाने?? जबाब

आज कॊ पहेली का जबाब देने वालो का सब का बहुत बहुत धन्यवाद.
यह फ़ुल सेब का है
पहेली से ज्यादा मजा आप सब के जबाब पढ कर आता है, सब से पहले पारुल जी आई गलत जबाब के साथ, वेसे कई गुलाब के फ़ुल इस से मिलते जुलते भी होते है,फ़िर महक जी आई ओर मधुमति की याद दिला दी.
फ़िर अल्पना जी बडे दावे ओर आत्मविशास के साथ आई, लेकिन गलत जबाब के साथ, वेसे दुर से चेरी के फ़ुल भी कुछ ऎसे ही लगते है, अनिल जी आंखॆ मुंद कर अल्पना जी के पीछे चल पडॆ, फ़िर विधु जी आई उन्हे भी यह गुलाब की एक किस्म लगी, ओर शुभकामनाये दे कर साथ मै गलत जबाब दे कर गई,
फ़िर सब से पहले सही जबाब के साथ आये पि टि डी के शर्मा" वत्स" ओर आज की पहेली के पहले विजेता बने,
फ़िर आये डा अनुराग जी, इन्होने भी अल्पना जी का साथ ही लिया,मीत जी भी इन के साथ साथ ही चल पढे,
सही जबाब के साथ आई दुसरे स्थान पर केमुस्कान जी, आज की पहेली मै दुसरी विजेता के रुप मै.
ओर फ़िर आई रंजना (रंजू भाटिया ) जी यह भी गई अल्पना जी के पीछे पीछे...... फ़िर मै आया थोडा बिचलित करने,ऒझा जी आये, अल्पना जी फ़िर से आई पुरे विशास के साथ ओर सब को बुला रही है... दिनेश जी दुर खडे हम सब का तमाशा देख कर मुस्कुरा रहे है......
ओर फ़िर आई रचना जी हमेशा की तरह से एक धमाके के साथ, (आना तो इन्हे पहले स्थान पर था ) लेकिन देरी से आई ओर फ़िर भी तीसरा स्थान ले लिया, साथ मे अल्पना जी को हिला दिया.
ओर अल्पना जी ने भी बिना देर किये अपने व्यान बदल दिये ओर अल्पना जी के साथ सभी चॊथे स्थान पर आ गये, ओर पारुल जी आई ओर हेरान हो कर रब्बा खेर कह रही थी.
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, यह फ़ुल सेब के ही है, ओर आप सब को बहुत बहुत बधाई.
अगर आप सब देखना चाहे तो यहां आज के जुते का कमाल देख सकते है, जो इराक मे चला

14 comments:

  1. विजेताओ को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  2. aarecha to ye seb ke phool thay,humko bhi alpanaji ke piche jake rahcanaji ka jawab chun lena chahiye tha:(,vaise sabhi vijetalogon ko bahut badhai:)

    ReplyDelete
  3. hee hee hee !!!!!!
    khair..aisey na kaise hum bhi kisi na kisi sthan par pahunch hi gaye aur sab ko bhi taira le gaye...:D
    -sach mein agar aap picture dekhen to ye apple bhi cheery ke bunch ki tarah hi hang kar rahey hain---kudrat bhi kamaal hai!

    Pandit ji aur kmuskan ji ko badhayee..
    Rachna ji aap ke diye link par tasweer bilkul Raj sir ki tasweer se hubahu mil rahi thi-is liye main ne turant jawab badal diya...dhnywaad--
    aaj seema ji nahin dikhayee din...

    ReplyDelete
  4. हम भी जीत ही गये फ़िर तो ! जवाब तो हमने भी वही दिया था !

    राम राम !

    ReplyDelete
  5. chliye ham apni haar main hi jeet maan kar khush ho jaate hain ..agli paheli ke liye main aapko ek chitr bhejti hoon ...email kaa intjaar kariye..

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  7. इस बार धोका हो गया,अगली बार नही होगा।

    ReplyDelete
  8. विजेताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  9. विजेताओं को बधाई ! फिर यह तो आप ने बताया ही नहीं की यह फूल आख़िर था क्या ?

    ReplyDelete
  10. " कल बहुत माथापच्ची की मगर उलझ गये और सही जवाब नही आया" सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।

    Regards

    ReplyDelete
  11. अनिल जी,धोका नहीं खाए हैं आप---
    आप मेरे जवाब के साथ थे इसलिए मैंने अपने साथ सब के जवाब बदलवा दिए थे!
    आप भी रंजना जी , डॉ. अनुराग जी और मीत जी के साथ चौथे स्थान के विजेता हैं.

    ReplyDelete
  12. bahut achcha laga isi tarah dil bahlate rahe!

    ReplyDelete
  13. सभी विजेताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को बधाई अरे अल्‍पना जी कोई बात नहीं मेरी पहेली में जीत गए हो आप मैंने भी परिणाम घोषित कर दिया है एक बार फिर से सभी को बधाई भाटिया जी को भी बधाई

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।