12/17/08
बुझो तो जाने???
आप सब को नमस्ते.... बहुत समय आप का लेता हूं, कल की पहेली मे जिन्होने हिस्सा लिया उन सब का बहुत बहुत धन्यवाद, आज भी इस पहेली की शर्ते कल जेसी ही है, हां कृप्या आप मेल से जबाब ना भेजे, क्योकि कई बार मै मेल चेक भी नही करता, ओर बाद मै पता चले की आप नेसही जबाब दिया, लेकिन घोषित नही कर पाया तो मुझे भी अफ़्सोस रहेगा, ओर आप को भी खेद रहेगा.
तो बताईये यह है क्या, आप फ़ुल के बारे मे या फ़िर जो चीज फ़ुल के पीछे दिख रही है उस के बारे बताये?? यानि यह फ़ुल किस का है, या वो चीज क्या है??कल शाम को मिलते है, यानि १८/१२/०८ को
तो बताईये यह है क्या, आप फ़ुल के बारे मे या फ़िर जो चीज फ़ुल के पीछे दिख रही है उस के बारे बताये?? यानि यह फ़ुल किस का है, या वो चीज क्या है??कल शाम को मिलते है, यानि १८/१२/०८ को
नाम
पहेली
22 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ye cotton flower hai or jo green bud dikh rhe hai usme se cotton nikalte hai. Regards
ReplyDeleteसीमा जी ने तो दे दिया सही उत्तर !
ReplyDeleteयह कपास का फूल है . दाय़ीं तरफ को फल दिखाई दे रहा है . जिसके सूखकर तिर जाने पर कपास मिलता है .
ReplyDeleteशायद मुझे मालूम हो गया . जो विवेक जी ने कहा वही मेरा समझे
ReplyDeleteकपास का फूल है !!!!!!!!!!!!!
ReplyDelete!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
मुझे नही पता
ReplyDeleteज़रा रुकिए, अशोक पाण्डेय जी से पूछकर आता हूँ अभी!
ReplyDeleteअनुराग भाई मैं खुद ही आ गया, पूछने कहां जा रहे हैं :) सीमा जी का उत्तर सही है..कपास का फूल ही है..बगल में उसका फल है।
ReplyDeleteसीमा जी सौ प्रतिशत सही हैं ! कपास का फ़ूल और पास मे उसकी घेंठी है जिसमे सूख कर पकने पर कपास (रुई) और बिनौले निकलते हैं !
ReplyDeleteऔर इसीमे से निकले हुये बिनौले हम अपनी भैंसो को खिला कर उनका मलाईदार दुध निकालते हैं ! ये जो बिनौला इसमे से निकलता है उसका तेल निकलता है ! यानी कपास (काटन) के पौधे से रुई और बिनौला दोनो प्राप्त होते हैं !
एक क्विन्टल बिनौले मे १६ किलो तेल ( कूकिन्ग आयल) प्राप्त होता है और नमकीन बनाने मे इसी तेल का उपयोग होता है !
भाटिया जी , अब ईतनी जानकारी के साथ सही जवाब दिया है तो जीतने वालों मे हमारा नाम तो देना चाहिये ना ! या अबकी बार भी नम्बर नही आयेगा ?
राम राम !
क्या बात है! आज तो सारे जवाब सही हैं-मैं भी सब की हाँ में हाँ मिला दूँ-आदरणीय ताऊ जी का जवाब दोहरा देती हूँ -[copy-paste-]---कपास का फ़ूल और पास मे उसकी घेंठी है जिसमे सूख कर पकने पर कपास (रुई) और बिनौले निकलते हैं !
ReplyDeleteकपास का फल और फूल. १००%
ReplyDeleteएक् जबाब भी अभी तक
ReplyDelete?? नही, चलिये जा शाम को मिलते है
पूरी तरह तो नही , किंतु देखकर तो कपास का फूल समझ आ रहा है .
ReplyDeletepoppy
ReplyDeleteभाटिया जी, अभी तक ऊपर दिए गए सारे जवाब सही हैं.
ReplyDeleteहै तो ये कपास का पौधा ही.
सर जी आप भरमा रहे हो ! इसिलिये पुसदकर जि poppy यानि poppyseed ( पोस्तादाना) कहना चाह रहे थे !पर पोस्तादाना यानि अफ़ीम के पोधे की घेंठी दुसरे प्रकार की होती है ! यह कपास ही है ! वैसे क्पा ए फ़ूलॊं का रन्घ लाल भी होता है ! इसके साथ जो घेठी है वह कपास की ही है !
ReplyDeleteराम राम !
पता नही ये कौन सा फूल है पर ना ये कपास का फूल है ना ये poppy flower है .कपास का फूल तो मैने देखा हुआ है वो ऐसा नही होता है
ReplyDeleteयहां पर हमारी दाल कभी नहीं गलेगी पता चल गया हमें इसलिए कोई फायदा ही नहीं बताने का कहीं गलत हो गया तो
ReplyDeleteवैसे भी मैं अब करोडपति बन गया हूं क्योंकि मेरे पास तीन जोडी जूते हैं हा हा हा
कपास का फुल है....
ReplyDeleteनहीं पता पर, दूसरों से उधार कपास या फिर ........ आप बता दीजिएगा ना।
ReplyDeleteuncle ji phool{flower}ke madhyam se FOoLbanaa rahe ho .Achaa hai .
ReplyDeleteankal ye to paan ka phul hai!
ReplyDelete