1/23/09

बूझॊ तो जाने??? जबाब

नमस्कार.
आज की पहेली आप सब के लिये बहुत आसान लगी, लेकिन इस पहेली मे ज्यादा मजा नही आया, क्योकि एक तरफ़ जबाब ओर फ़िर साथ मे ही नयी पहेली...... चलिये अब परिणाम की ओर चले...

आज सब से पहले विजेता के रुप मे प्रथम स्थान पर आई अल्पना वर्मा जी. ( बहुत दिनो बाद प्रथम स्थान पर आई, बधाई)
दुसरे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे शुभम आर्य जी.
तीसरे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे गिल्दुर जी.
चोथे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे अनुराग शर्मा जी. जिन्होने बिकुल सही जबाब दिया.
पांचवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे समीर लाल जी.
छटे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे हिमांशु जी.
सातंवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे दिनेशराय जी.
आठंवे स्थान पर विजेता के रुप मै आई हमारी सीमा गुप्ता जी.
नोवें स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे शशवत शेखर जी
दसवें स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे डी के शर्मा "वत्स" जी..
ग्यारहवे स्थान पर विजेता के रुप मे आई हमारी महक जी.
बहरवे स्थान पर विजेता के रुप मे आयी हमारी रंजना भाटिया जी.
तहरवें स्थान पर विजेता के रुप मे आयी हमारी संगीता पुरी जी.
चोहदवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे मीत जी.
पंदरहवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे मोहन वशिष्ठ जी. मोहन जी मेरे पास e mail के रुप मे पुरी हिस्ट्री है आप फ़िक्र ना करे कोई गलत नही हो सकता.

आज तो सभी लो दिल खोल कर बधाई, चलिये आज सब को मेरी तरफ़ से पार्टी आप सब अपने परिवार के संग किसी भी होटल मे जाये, मेरी तरफ़ से अपनी पंसद का खाना बुक करे खाये, फ़िर मेरी तरफ़ से बिल अदा कर के मुझे मेल से धन्यवाद के साथ साथ लिखे खाना केसा लगा. यानि मेरी तरफ़ से पार्टी...
*************************************
अब बात करे जिन्होने हम सब को बधाई दी ओए शायद पहेली को ध्यान से देख नही.

सब से पहले आये विनय जी, खुब बधाई दी, अरे विनय जी आप के तकनीक ब्लांग पर टिपण्णी नही दि ज रही, कुछ करे.

फ़िर समीर जी ने भी स्पेशल कनाडा से वापिस आ कर सब कॊ बधाई दी.

अर्विन्द मिश्रा जी ने भी बधाई दी, जबाब शायद भूल गये.
बधाई तो सब ने दी, ओर आज ताऊ की भेंस खूंट ऊखाड कर भाग खडी हुयी, सो ताऊ उस भेंस को ढुढने गया हुआ है , साथ मे तिवारी साहब जी को भी ले गया, शायद रस्ते मै कही पहेली भी मिल जाये...
आप सभी का धन्यवाद मेरा साथ देने का मिलते है अगली पहेली के संग, आज थोडा अपनी रसोई मै अच्छी तरह से नजर मार ले....
धन्यवाद

13 comments:

  1. सभी विजेताओं को बधाई..लेकिन इस बार मोडरेशन ओन क्यों नहीं था..यह समझ नहीं आया..
    बेचारे मीत जी बड़ी आशा से आए थे..यह पहली पहेली उन्हें अच्छे से आती थी.
    अगली पहेली का इंतज़ार रहेगा.

    ReplyDelete
  2. jawab aur paheli ki post alag rahey to behtar hai kyon ki [shayad] kuchh pathaak paheli dekh nahin paye-[page scroll down nahin kiya hoga.]is liye winners ko badhayee de kar laut gaye.
    -

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं को बधाई. सभी लोग सभी पहेलियां जीतें, इस मंगलकामना के साथ.

    ReplyDelete
  4. विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओं को बधाई

    Regards

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बधाई और गणतंत्र दिवस की भी अग्रिम बधाई।

    ReplyDelete
  7. सभी विजेताओं को ढेर साडी बधाई...
    और हाँ राज जी अल्पना जी बिल्कुल सही कह रही हैं, मोडरेशन ऑफ़ ही रखा कीजिये...
    तभी मजा आयेगा...
    तभी तो ज्यादा से ज्यादा जवाब ग़लत होंगे (मेरा भी)...
    ---मीत

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं को बधाई....

    ReplyDelete
  9. ये पहेली कब और कौन सी पूछ ली आपने?

    इसके पहले जो नीचे है उसमे हमने भाग लिया था.

    और भैंस ढुंढ कर तो हम शाम को ही वापस आगये थे.

    हम और सैम तो खेत मे थे जब आप हमारी सेव फ़ल वाली लोडर जब्त करके ले गये थे.

    हमको तो आप मेल कर दिया करो जी आपकी पहेली.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. इब समझ म्ह आगई बात म्हारै. अल्पनाजी नै जो रोमन म्ह लिख्या सै वो ही सै जी, इसीलिये हमनै नही देखी. आप तो अलग अलग ही करो जी इस बेमारी नै.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  11. sabhi winners ko bahut badhai,vaise sir ji hum bhu alpana ji aur tau ji se sehmat hai,ye jawaab aur sawal alag hone chahiye,badi kathinayi hoti hai.

    ReplyDelete
  12. अजी बधाईयां जी बधाईंयां मैं भी फर्स्‍ट ते आप बी फर्स्‍ट भाटिया जी लेकिन आपने ये तारे सितारे गिरते हुए नहीं दिए मुझे कोई बात नहीं अगर किसी दिन मेरा दिमाग खराब हो गया तो मैं तो मैं सूरज को ही गिरा दूंगा फिर मत कहना बडी सर्दी है भाई

    ReplyDelete
  13. सभी विजेताओं को बधाई| अगली पहेली का इन्तेजार शुरू|

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।