आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होने भी पहेली मे हिस्सा लिया, ओर जिन्होने ने हिस्सा तो लिया ,जबाब नही दिया, उन का भी धन्यवाद.
आज की पहेली इतनी कठिन होगी मेने सोचा नही था, लेकिन फ़िर भी से जबाब सही आये, तो चलते हे परिणाम की ओर...
इस पहेली का सही हल... यह चित्र आगरा का है, ओर जो बीच मे बाग दिख रहा है वो ताज महल है, ताज महल के पीछे यमुना बह रही है, ओर यमुना के उस पार कहते है की एक काले रंग का ताज महल बनाना थ लेकिन उस इंजिंयर की मोत हो गई थी, यह काला ताज महल वो बदला लेने के लिये बनाना चाहाता था, क्योकि शहं जहान ने उस के दोनो हाथ जो काट दिये थे, ओर यमुना पार उस ताज महल के अवषेश भी दिख रहे है.ममता जी धन्यवाद गलती बताने के लिये.
आज प्रथम स्थान पर आये हमारे अभिषेक ऒझा जी, जिन्होने बिलकुल सही जबाब दिया १००% सही.
दुसरे स्थान पर आये हमारे शुभम आर्य जी, जिन का जबाब भी बहुत मजे दार लगा.
तीसरे स्थान पर हमारे समीर लाल जी आये बिलकुल सही जबाब के संग.
चोथे स्थान पर आये हमारे रंजन जी, बिलकुल सही जबाब.
पांचवे स्थान पर आये हमारे स्मार्ट इंडियन ( अनुराग जी ).
छटे स्थान पर सही जबाब के संग आये प्रवीण शर्मा जी.
सांतवे स्थान पर आये हमारे महेन्द्र मिश्रा जी( डबल जबाब के संग).
आठंवे स्थान पर आये हमारे मीत जी, जबाब देने का अलग ही अंदाज.
नोंवे स्थान पर आये हमारे मोहन जी वशिष्ठ.
दंसवे स्थान पर आई संगीता पुरी जी, मैने तो सोचा कि आज सारी महिलाये कहा गई, अभी तो सभी जबाब मर्दो के ही आ रहे है, धन्यवाद संगीता जी.
ग्यारवे स्थान पर आये हमारे पंडित डी के शर्मा "वत्स" जी.
बहरवे स्थान पर आये शशवत शेखर जी.
तेहरवे स्थान पर आये हमारे माननीया परमजीत बाली जी.
चोहदवे स्थान पर आये हमारे ताऊ रामपुरिया जी, ताऊ गोटु का धन्यवद करो, उस ने आप को कुये से निकाल कर आगरा पहुचा दिया.
पहांदरवे स्थान पर आई हमारी अल्पन जी, अरे आज कहां रह गई, आप तो हमेशा पहले ना० पर आती है.
सोहलवे स्थान पर आई हमारी वर्षा जी, वर्षा जी आप सोचे आप को आज प्रथम स्थान ही मिला.
सहतरवे स्थान पर आये हमारे अनिल जी, आज अनिल जी ने भी वाजी मार ली.
आठाहर्वे स्थान पर आई सीमा जी, ऒ सीमा जी आप कहा रह गई आज...
उन्नीस्वे स्थान पर आये हमारे विनय जी.
सभी विजेतो को बहुत बहुत बधाई.
अब जोर दार तालिया सभी विजेताओ के लिये.....
तालियां
********************************************************
अब बात करते है, जिन्होने कोशिश की, लेकिन जीत हासिल ना कर पाये...
सब से पहले महक जी आई ओर बोली यह दिल्ली का चित्र नही, सच मै यह दिल्ली का चित्र नही... आप ने सच बताया, लेकिन आप का जबाब तो अधुरा रहा, फ़िर कहां का ??
ममता जी, दिल्ली है तो दिल्ली मे किस जगह की फ़ोटो हो सकती है, मेने लिखा की बीच मे ध्यान से, चित्र खुद बोलेगा, चलिय अगली बार सही, यह कोन सा कुंभ का मेला है.
पारुल जी आप तो हमेशा ही जीतती है, फ़िर यह दिल्ली केसे हो गई ,
सुरेश जी दिल्ली मे राष्ट्र पति भवन से सीधी सडक है, लेकिन अगर आप इस चित्र को थोडा ध्यान से देखॆ तो साफ़ नदी दिख रही है, साथ मे कोई बहुत बडा बाग????? चलिये कोई बात नही अगली बार सही.
सीमा जी आप को अगली पहेली मे जरुर हिंट मिलेगा, पक्का वादा.मोहन जी कभी रोहतक आ कर तो देखॊ हरियाणे का सब से सु.... शहर है,
रंजना जी , मै तो सोच रहा हुं कि यह दिल्ली केसे लगी, सभी इसे दिल्ली कह रहे है, वेसे अगर आप लोगो ने अपने शहर ओर अपने घर को भी ऊपर से देख्नना है तो गुगल मेप से देख सकते है, मेरा घर बिलकुल साफ़ नजर आता है.
वर्षा जी आप की टिपण्णी आज बहुत प्यारी लगी, काश मै आप को प्रथम घोषित कर सकता, कितने लोग है आप के साथ आप की खुशी मे, चलिये इन सब को मेरी नमस्ते ओर इस मुल्लु को बहु प्यार दे मेरी तरफ़ से.
अरे ताऊ कोई फ़िकर नही, पेसो की पहले आप इस गोटु की गोट फ़िट कर दो, मेरे पेसो की फ़िकर मै कोई गडबड मत कर देना, राम राम जी की.
मीत जी ने जो सलाह दी है मुझे अच्छी लगी है, सोच रहा हुं कि किसी भी गीत की थोडी सी धुन बजे, ओर गीत शुरु होने से पहले ही बन्द, ओर फ़िर आप से पुछी जाये यह पहेली, कि यह गीत कोन सा है, आप सब भी इस बारे सलाह दे क्या यह अच्छा रहेगा..
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, मिलते है अगली पहेली के संग, इस इतवार को तब तक राम राम जी की.
badhaaI! upar wali chiDiya kya khoj rahi hai!
ReplyDeleteबधाईयाँ.
ReplyDeleteसभी विजेताओं और मुल्लू को बहुत बधाई!
ReplyDeleteसभी को बहुत बधाईयां जी.
ReplyDeleteरामराम.
सभी विजेताओं को बहुत बधाई! ये अपने तरीके की पहली पहेली थी न तो थोड़ा condusion हो गये थी हा हा हा फ़िर भी कुछ नया सिखने को मिला.....और पहेली खूब रोचक रही..आभार."
ReplyDeleteRegards
सभी विजेताओं को बधाइयां....
ReplyDeletesabhi ko bahut badhai
ReplyDeleteचलो इस बार तो फ़ेल नही हुआ। अब जितता ही रहूंगा।
ReplyDeleteसब को घणी बधाई...........
ReplyDeleteसभी विजेताओं और जो विजेता नहीं बने सभी को ढेर साड़ी बधाई...
ReplyDeleteमीत
sabhi ko bahut bahut bdhaai
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई ।
ReplyDeleteअरे पर उत्तर तो यहाँ पर लिख देते । :)
अब हमें फ़िर से उस पहेली पर जाकर देखना होगा कि अभिषेक ने क्या उत्तर दिया है । :)
वाह ! हम भी आख़िर एक पहेली जीत ही गए.
ReplyDeleteमेरा पुरस्कार कहाँ है ?
बधाई..
ReplyDeleteरंजन
हम तो यही मानते आए हैं की किसी प्रतियोगिता को जीतने से ज्यादा अहम् उसमे हिस्सा लेना होता है, खासकर तब जब उत्तर पके पकाए मिल जाएँ! वैसे मुल्लू की कद्र करने का शुक्रिया, काश वो पढ़ सकता, निरा अनपढ़ है!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई |
ReplyDeleteआज की पहेली मजेदार रही अलग तरीके की होने के नाते |
विजेता को फूल देने का विचार अच्छा है |
सभी विजेताओं को बधाई .
ReplyDeleteपहेली मजेदार रही aur jawabi post bhi.
aap ki paheliyon mein vivdhta hai..is liye geeton ya filmi paheliyan bhi alag rang ki hi hongi..un ka bhi swagat hai..idea achcha hi hai.