3/12/09

बूझॊ तो जाने ? जबाब

आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद.
जी यह चित्र लता मंगेशकर जी का ही है, ओर मुझे मिला था, लता जी के गीत ढुढते हुये esnips मै, ओर मेरी हर पहेली सब से पहले मेरी बीबी बूझती है, यानि अगर वो सही जबाब दे दे तो मै वो पहेली नही पुछता,
सब से पहले आज के विजेता...
सब से पहले सही जबाब लेकर आये...
आज के पहले विजेता के रूप मै हमारे आदर्श राठौर जी
दुसरे स्थान पर विजेता आये हमारे दिनेशराय द्विवेदी जी
तीसरे स्थान पर विजेता आये हमारे P.N. Subramanian जी.
चोथे स्थान पर विजेता के रुप मे आई हमारी mehek जी.
पांचवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे रंजन जी, ( लेकिन अगली बार सिर्फ़ एक नाम ही लेना होगा पहली बार आप को पलटू की के कारण माफ़ कर दिया, आखिर पलटू हमारा दोस्त है)
छटे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे ताऊ रामपुरिया जी.
सांतवे स्थान पर विजेता के रुप मै आई हमारी vineeta जी.
आंठ्वे स्थान पर विजेता के रुप मै आये सिद्धार्थ जोशी जी.( आप का अंदाज निराला था)
नोंवे स्थान पर विजेता के रुप मै आये Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" जी.
दंसवे स्थान पर विजेता के रुप मे आई हमारी seema gupta जी.
गारहवे स्थान पर विजेत के रुप मै आई हमारी लवली कुमारी जी .
बाहरवे स्थान पर विजेता के रुप मै आये हमारे मीत जी.
तेहरवे स्थान पर विजेता के रुप मै आऎ हमारे Science Bloggers Association वाले/वाली
चोहदवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे समीर जी Udan Tashtari.
पंदरवे स्थान पर विजेता के रुप मै आये हमारे RAJIV MAHESHWARI जी.
सोहलवे स्थान पर विजेता के रुप मे आई हमारी PREETI BARTHWAL जी.
आप सभी को बहुत बहुत बधाई, बहुत खुशी हुयी, लेकिन मेने सोचा था आज कोई भी नही बता पायेगा.

*****************************************
चलिये अब उन से मिलते है जिन की टिपण्णियां रोचक थी, जबाब चाहे गलत हो, लेकिन अगली बार जीत जायेगे....
कर लो बात... अजी मियां आप का जबाब बिलकुल सही है फ़िर यह पंगा क्यो ??
आदर्श राठौर
क्षमा करें ये आशा भौसले हैं
12 March, 2009 1:20 AM

प्रेमलता पांडे
मायावती!
12 March, 2009 3:32 AM

अजी नही, लेकिन हो सकता हौ उन की फ़ोटो भी कुछ ऎसी लगती हो ??
कविता वाचक्नवी
Hema Malini
12 March, 2009 4:52 AM

कविता जी जब मेने अपनी बीबी से इस चित्र के बारे पुछा था तो उन्होने भी इसे हेमा मालनी ही कहा था, लेकिन है नही,
Udan Tashtari
मुझे लगता है कि श्रेया घोषाल है.
12 March, 2009 5:42 AM

अजी आज इन का जन्म दिन था, शायद इस लिये आप ने यह सोच कर जबाब दिया, लेकिन यह वो नही थी.
मीत
राज जी आपका बहुत बहुत शुक्रिया पहेली दोबारा शुरू करने के लिए...मीत
12 March, 2009 7:40 AM

अगली पहेली थोडी कठिन होगी...... आप का धन्यवाद
अल्पना वर्मा
Main ne paheliyon mein bhaag lena sthagit kiya hai..is liye jab jawab aayega..gyanvardhan kar lengey.[is ka arth yah na samjha jaye ki mujhey jawab maluum nahin hai.]:)

dhnywaad..
12 March, 2009 8:04 AM
अल्पना जी यह तो कोई बात नही, भई अगली बार ऎसा नही आप ताऊ की पहेली की राज दार है लेकिन यहां तो बूझ सकती है, आशा करता हुं अगली पहेली मे जरुर हिस्सेदार बनेगे, नही तो हम सब को अच्छा नही लगेगा.
Udan Tashtari
ये लिंक मिल गया है तो पहेली फुस्स!! हो गई:http://farm2.static.flickr.com/1037/527970156_cd987ffa5b_m.jpgअब???नया पूछिये.
12 March, 2009 1:20 PM
समीर जी अगली पहेली बहुत रोचक होगी........
मीत
अल्पना जी हमें तो मालूम है की आप को जवाब पता है, पर सब को तो नहीं मालूम और जब जवाब मालूम है तो दिया क्यों नहीं सब तो यही समझेंगे न की आपको मालूम नहीं है...मीत
12 March, 2009 3:02 PM

मीत जी अगली बार अल्पना जी जरुर आयेगी, वरना सब नाराज हो जायेगे, ओर सभी इकठ्ठे हो कर टंकी पर चढ जायेगे, कई दिनो से टंकी भी उदास हो गई है.
Gagagn Sharma, Kuchh Alag sa said...
आज एक एस.एम.एस. मिला, "दिवाली मुबारक"। नीचे लिखा था, मोबाइल किसका? मेरा। समय किसका? मेरा। पैसे किसके लग रहे? मेरे। तो फिर मैं कैसे भी बधाई दूं, मर्जी मेरी।सोच रहा हूं, खुमारी तो अभी बाकी है तो जवाब जो सही है वैसा ही देना चाहिए। तो भाटिया जी, यह तस्वीर तो अमिताभ बच्चन की है, पर अगले ने होली पर स्वांग भर रखा है।

12 March, 2009 3:29 PM
अजी शक तो हमे भी यही था.
आप सभी का धन्यवाद, अगली पहेली अगले सप्ताह बूझेगे,

आप लोगो ने पहेली मै हिस्सा ले कर मेरा होस्स्ला बढाया.
अगर सोम वार को अंताक्षरी खेले तो केसा रहेगा... आप सभी अपनी राय जरुर दे

10 comments:

  1. सभी विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  2. सभी विजेताओं को होली के इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई.
    जो विजेता न बन सके, उन्हें भी होली की हार्दिक बधाई.

    भाटिया जी आपको सपरिवार हमारी ओर से होली की हार्दिक बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं को बधाई.

    regards

    ReplyDelete
  4. सभी को ढेर बधाई...
    और राज जी को अलग से बधाई.. पहेली फिर से शुरू करने के लिए और उनकी गृहस्थी की नया साल शुरू होने के लिए भी...
    मीत

    ReplyDelete
  5. सभी प्रतिभागियों को ढेरों बधाई......अगली पहेली की प्रतीक्षा रहेगी.

    ReplyDelete
  6. हुरर्र...... मैं भी विजेताओं की लिस्ट में हूं। धन्यवाद राज जी।

    ReplyDelete
  7. बधाई सभी को..

    आभार राज जी माफी के लिये..

    ReplyDelete
  8. बहुत बढिया जी. सभी विजेताओं को बधाई.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. sabhi vijetaon ko badhaayee.
    Sach to yah hai..bachchon ke exams chal rahey they is liye likha tha--kuchh samay ke liye sthagit kar rahi hun.....

    kal exams finish hue hain So agli paheli mein bhaag jarur lungi..
    Isee kaaran se Tasleem par bhi bhaag nahin le payi thi..

    @Meet..sahi hai..aap jo kahen sir aankhon par..:D

    waise Lata ji ka yah masuum sa chehra kaun nahin pahchan paata aur wo bhi jo Lata ji ke bhakt hain..meri tarah!

    cheers!

    :)

    ReplyDelete
  10. धन्यवाद। सभी सह प्रतिभागियों को बधाई

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।