नमस्कार, आज की पहेली इस गुगल बाबा की गलत जानकारी के कारण से फ़ुस्स हो गई, आप सभी से माफ़ी चाहता हूं, क्यो कि दो जगह एक ही फ़ोटो की जानकारी ओर नाम अलग अलग दे रखे है, ओर मै किस को सही ओर किस को गलत कहूं, जब कि मुझे भी खुद नही पता सही क्या है, मै दोनो लिंक नीचे दे रहा हुं आप लोग खुद ही इसे देख कर फ़ेसला कर ले...मै तो थक गया आज
पहला लिंक जिस के हिसाब से बहुत से जबाब सही आये लेकिन मै मना करता रहा, क्योकि मेरे हिसाब से जबाब गलत था...
http://www.naturalayurvediccare.com/migcare-p-43.html
http://tibet-incense.com/blog/sandalwood-aromatherapy-mind-body-spirit/
दुसरा लिंक जहां से मेने यह चित्र लिया, ओर सीमा जी ने भी मुझे यह लिंक भेजा, लेकिन ऊपर वाले लिंक के हिसाब से यह गलत है, ओर इस के हिसाब से वो गलत है... इस लिये मै इन को यही खत्म करता हुं.
P.N. Subramanian, "अर्श", ताऊ रामपुरिया, सतीश चंद्र सत्यार्थी, अल्पना वर्मा, हिन्दी साहित्य मंच, neeshoo, Anil Pusadkar, Arvind Mishra , seema gupta , mehek, Science Bloggers Association , दिगम्बर नासवा , मीत, Parul, Rachna Singh, Vidhu ,मोहन वशिष्ठ , आलोक सिंह, Pt.डी.के.शर्मा"वत्स",RAJIV MAHESHWARI , Shastri , brahmanand, mamta, नीरज गोस्वामी,
आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद.
मै दो सप्ताह बाद भारत आ रहा हुं पांच छे दिनो के लिये,क्योकि मेरी मां जी की तबियत खराब हो गई है, उन्हे केंसर हो गया है, कल उन से बात की तो बहुत उदास थे, हम ने पहले तो जुलाई के अन्त मै सब ने आने का प्रोगराम बनाया था, लेकिन कल उन से बात हुयी तो लगा वह बहुत उदास है, ओर फ़िर आज आफ़िस से आते ही सब से पहले टिकट खरीदा, मै भारत मै सिर्फ़ ६ दिन ही रहूगां, इस दोरान आप सब से अलग ही रहुंगा, लेकिन २५ से पहले ही वापिस आ जाऊगां, क्योकि मेरे बहुत से मैहमान भी आने वाले है, ओर मेरे ससुर जी भी यहां आये हुये है. |
---|
कोई बात नहीं पहेली का जो हुआ वो भूल जाएँ.
ReplyDeleteराज sir ,आप अपनी माता जी का ख्याल रखियेगा.
हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करेंगे.
आप की भारत यात्रा सफल हो.हमारी शुभकामनायें आप के साथ हैं.
रिजल्ट जो भी हो पर पहेली का सस्पेंस आखिर तक बरकरार रहा.
ReplyDeleteऔर इसी में तो पहेली का मजा है.
माताजी शीघ्र स्वस्थ हो जाएं इसकी कामना करता हूँ.
वैसे मुझे लगता है की आपको देखकर उनकी आधी तबियत तो ऐसे ही ठीक हो जायेगी
पहेलियों की छोड़िये,मैं तो आँटी की चिंता में पड़ गया। भगवान उनके स्वास्थ्य को अच्छा कर दे, कभी- कभी चमत्कार भी तो होते हैं, हो सके तो आप आँटी जी को अपने साथ ही ले जाएँ अपने बेटे के साथ रहकर उनकी बीमारी हट भी सकती है और उनकी जिजीविषा बढ़ भी सकती है। आँटी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ
ReplyDelete।
पहेली की चिंता छोडे ... मांजी का ख्याल करें ... भगवान से प्रार्थना है ... जल्दी ठीक कर दें उन्हें ... 25 के बाद ही आपके पोस्ट का इंतजार करूंगी।
ReplyDeleteओह माँ जी का ख्याल रखें ! ईश्वर करें वे स्वस्थ हो जायं ! कैंसर अब लाईलाज नहीं !
ReplyDeleteमाता जी के शिघ्र स्वास्थ्य के लिये शुभकामनाऐं.. वो जल्द ही स्वस्थ होगीं..
ReplyDeleteमाताजी के बारे में जानकार मन उदास हो गया. भगवान् से प्रार्थना है कि उन्हें ठीक कर दे. जैसा अरविन्द जी ने कहा है आजकल केंसर भी लाइलाज नहीं रहा.
ReplyDeleteमाता जी स्वस्थ हों हम सभी की यह कामना है .
ReplyDeleteमाता जी जल्द से जल्द स्वास्थय लाभ करें।
ReplyDeleteपिछले दिनों मेरी माताजी भी काफी बिमार रही थीं। मां के आशीष से जो संबल मिलता है उसका कोई भी विकल्प नही है।
आदरणीय राज जी पहेली में आपका कोई कसूर ही नहीं ये तो इन्टरनेट है ऐसे गलतियाँ होती रहती है .आप अपनी माता जी का ख्याल रखियेगा, ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हम सब प्रार्थना करेंगे., आप की भारत यात्रा सफल हो.हमारी शुभकामनायें आप के साथ हैं.
ReplyDeleteRegards
राज भाई, माताजी के सवस्थ होने की कामना करते हुए आशा करते हैं....आप उनके साथ रहकर उनका संबल बनें
ReplyDeleteईश्वर से मां जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ आपका स्वागत करते हैं. आप आईये हम सब की दुआओं से मा साहब बिल्कुल तंदुरुस्त हो जायेंगी. बहुत शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
भाटिया जी, आप निश्चिंत होकर भारत आएं,माता जी के अतिशीघ्र स्वास्थय लाभ हेतु परमेश्वर से हम सब प्रार्थना करतें हैं,हम सब की शुभकामनाऎं आपके साथ है.आप की भारत यात्रा मंगलमय हो.
ReplyDeleteishwar se mata ji ke health ke liye dua karenge,unka khayal rakhe,wo jaldi thik ho yahi kamna hai sir ji.
ReplyDeleteमाता जी के स्वस्थ होने की ईश्वर से कमाना करता हूँ . परम पिता परमेश्वर माता जी को दीर्घ आयु प्रदान करे .
ReplyDeleteआप चिंता ना करें... माँ जी जल्दी ही ठीक हो जाएँगी....
ReplyDeleteआपने यह नहीं बताया की आप भारत के कोन से शहर आ रहे हैं...
चलिए कोई बात नहीं मेरी इश्वर से कामना है की वो माता जी को जल्दी से ठीक कर दें...
राज सर याद रखियेगा...
God Is Near...
मीत
नवरात्रों में सभी ब्रत आदि करते हैं मां के हम सब मां भगवती से माता जी के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करेंगे और मां भगवती के प्रताप से वो जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे जय माता दी आप बिल्कुल चिंता ना करें बस माता जी की अच्छे से देखभाल करें माता रानी सब कुछ बिल्कुल ठीक करेगी जय माता दी
ReplyDeleteहम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करेंगे.
ReplyDeleteआप की भारत यात्रा सफल हो.हमारी शुभकामनायें आप के साथ हैं.
aunti ke sigghra swasthya ki kaamana karta hun...
ReplyDeletearsh
May your mother live in peace for all the life that god has given her. May her journey be peaceful and calm and may her children give her love and affection to the last day of her life . Life is to be lived by the moment so make all her remaining moments special and you will feel a peace in your own self
ReplyDeletergds
आपकी माता जी शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ हम सब की शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।
ReplyDeleteउदास होने वाली बात ही है राज जी, मालिक करे माता जी को इस बीमारी से निजात मिले।
ReplyDeleteआप परेशान न हो ।धीरज और हिम्मत से काम लीजिये ।
ReplyDeleteमाँ जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है ।
मां जी के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की शुभकामनाएं। इतने सारे लोगों की दुवाओं को ईश्वर जरूर सुनेगा। ज्यादा अच्छा रहेगा कि अगर मॉं जी की इच्छा हो तो उन्हें अपने साथ ही लेते जाएं।
ReplyDelete