7/6/09

बूझो तो जाने??



यह एक विश्व प्रसिद्ध जगह का है,तो बूझे यह चित्र कहां का है, यह मुर्ति किस जगह स्थित है, ओर इस मुर्ति मे क्या खास बात है, यह स्थान जहां यह मुर्ति लगी है क्यो विश्व प्रसिद्ध है??

लगता है आज मेने कुछ कठिन सवाल पूछ लिया है ? लेकिन हमारे ब्लांगर भी किसी से कम नही, ........

पहेली बूझने का एक यह भी लाभ है कि हमे अपने देश, विदेश के बारे कई नयी चीजो का पता चलता है.

चलिये आज की पहेली हिंट के साथ शुरु करते है, आधा जबाब तो आप को इस चित्र को ध्यान से देखने पर मिल जायेगा, कहते है ना ताडने वाले क्यामत की नजर रखते है, दुसरा हिंट यह स्थान भारत मै ही है.

40 comments:

  1. यह फोटो देहरादुन के f.r.i(forest resarch institut) से है यह पर्यावरण से सम्बंधित है

    ReplyDelete
  2. yah deharadun ke f.r.i. kee photo hai

    ReplyDelete
  3. यहाँ तो बांस ही बांस दिख रहा है। बहुत कठिन है

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर प्रतिमा है। देखने से तो यही लगता है कि यह प्रकृति की मूर्ति है, जिसके माथे पर वृक्षों की शाखाएं शोभायमान हैं और हाथों में भूमंडल सुरक्षित है।

    एक बार मैसूर के वृंदावन गार्डेन में जाने का सुअवसर मिला है। समय कम था, इसलिए बहुत भ्रमण नहीं कर सके। यदि वह मूर्ति वहां की नहीं है तो उस सुंदर जगह पर इस तरह की मूर्ति की जरूर स्‍थापना होनी चाहिए।

    राम राम। जय प्रकृति। जय पर्यावरण।

    ReplyDelete
  5. भाटिया साहेब ध्यान नही आ रहा है कि यह जगह कहाँ है .

    ReplyDelete
  6. लो जी इतनी आसान पहेली पूछते हैं. अब इसका जवाब तो सीधा है. जब पृथ्वी छोटी बच्ची थी तब अपनी माताजी की गोद मे हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. नही ताड़ पाया भाटिया जी।

    ReplyDelete
  8. ्राज जी हम जैसे नालायकों का ध्यान रख कर पहेली पूछें अभी कोई और आया नहीं नकल भी नहीं मार सकते चलो राम राम करके ही चलते हैम्

    ReplyDelete
  9. लो जी ये तो वो वाला बुत है जो संगतराश ने फ़िल्म मुगलेआजम मे बनाया था. जिसमे मधुबाला पर ऐसा ही सफ़ेद चूना पोता गया था. अब आप ही समजह लो कि ये कौन है?

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. नमस्कार, अभी तक कोई भी जबाब सही नही आया, प्रकाश गोविंद जी आज आप की शिकायत दुर हो गई, अभी समय है आप प्रथम बन सकते है,मुझे लगता था इस का जबाब तीन लोग दे सकते थे, अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी?? यह एक हिंट भी है इस पहेली का??

    ओर ध्यान दे मेने इस चित्र के बारे नही पुछा, बल्कि इस जगह के बारे पूछा है, ओर यह चित्र इस जगह का अहम (खास) है. यानि इस जगह की पहचान है,

    धीरज शाह जी ओर आशोक पाण्डेय जी का जबाब सही तो नही लेकिन इशारा जबाब की ओर ही है,
    तो चलिये दोबारा से सोचे, ओर दिल्ली , पंजाब, हरियाण, यु पी, से निकले.

    अभी तक किसी का जबाब सही नही आया

    ReplyDelete
  11. लो जी राम का नाम ले के ये पिंजोर गार्डन है.

    ReplyDelete
  12. कोई अच्छा सा रामप्यारी जैसा हिंट दो जी जिससे साफ़ ही पता चल जाये.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. " botanical park in orissa

    regards

    ReplyDelete
  14. मैंने यह फोटो पहली बार देखी है, वर्ना आपको पक्का बता देता।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  15. इब के टाबरियां की ज्यान ल्योगे थम? यो कुण सा बवाल सै?:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  16. यह मेरी पहली पहेली है जहां अभी तक कोई विजेता नही बना, चलिये थोडी मदद करते है कुछ हिंट देता हुं.
    सीमा जी बस आप भारत के नकशे मै काफ़ी नीचे चली गई, थोडा उपर, यह एक संग्रालय है, ओर दुनिया मै अपनी तरह का यह पहला विश्व प्रसिद्ध संग्रालय है, यह मुर्ति की खासियत यह है कि यह मुर्ति उस लकडी की जड से बनी है जिस लकडी का यह जंगल है, ओर इस जंगल मे १५० से ज्यादा जडी बुटिया मिलती है, ओर इस संग्रालय की स्थापना १६४० मै ब्रिटिश सरकार के समय हुयी थी, ओर फ़िर १९९५ मै इसे अनुसंधान संस्थान के उप केंद्र..... बस इस से ज्यादा नही, मने तो सब कुछ बताना शुरु कर दिया, अगर आज कोई विजेता नही आया तो कल भी यह पहेली चलेगी, ओर इस पहेली का विजेता मुझे लगता है एक या दो ही होगे.
    सीमा जी आप सही ओर जा रही है, लेकिन थोडा ऊपर....

    ReplyDelete
  17. सालार जंग म्युजियम हैद्राबाद

    ReplyDelete
  18. botanical park in orissa

    सालार जंग म्युजियम हैद्राबाद

    पूना म्युजियम

    यह एक संग्रालय है, ओर दुनिया मै अपनी तरह का यह पहला विश्व प्रसिद्ध संग्रालय है, यह मुर्ति की खासियत यह है कि यह मुर्ति उस लकडी की जड से बनी है जिस लकडी का यह जंगल है, ओर इस जंगल मे १५० से ज्यादा जडी बुटिया मिलती है, ओर इस संग्रालय की स्थापना १६४० मै ब्रिटिश सरकार के समय हुयी थी, ओर फ़िर १९९५ मै इसे अनुसंधान संस्थान के उप केंद्र..... बस इस से ज्यादा नही, मने तो सब कुछ बताना शुरु कर दिया, अगर आज कोई विजेता नही आया तो कल भी यह पहेली चलेगी, ओर इस पहेली का विजेता मुझे लगता है एक या दो ही होगे.

    ReplyDelete
  19. इतनी कठिन पहेली पूछी है की माथा खराब हो गया...
    मिल ही नहीं रहा है, इतनी देर से ढूंढ रहा हूँ..
    मीत

    ReplyDelete
  20. प्रकाश गोविन्द
    राज जी इतनी आसान पहेली नहीं चलेगी !
    वो पहेली क्या जिसमें दिमाग का
    बाजा न बज जाए !

    अरे आज कहा हो भाई !! आओ ना

    ReplyDelete
  21. यह असम के गुवाहाटी का संग्राहलय है...
    मीत

    ReplyDelete
  22. हद हो गई..कोई बता तक नहीं पा रहा है...और हम बता देंगे तो फिर वही..हम तो प्रकाश गोविन्द जी के बताये बिना नहीं बताने वाले//

    ॒ ताऊ

    भारत के सारे म्यूजियम के नाम लगा दो धीरे धीरे कल तक.. :) काफी तो लगा ही चुके हो!!

    ReplyDelete
  23. अहमदाबाद का म्युजियम?

    मुम्बई का म्युजियम?

    दिल्ली का म्युजियम?

    गोवा मे कोई म्युजियम?

    अब क्या सारे मैं ही बतलाऊं?:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  24. यह मुर्ति ५५ साल पुरानी लकडी से बनी है, अब आप को कुछ ओर हिंट दे देता हुं, ओर यह राज्य किसी के चीज के लिये बहुत प्रसिद्ध है, बहुत सुंदर है प्राकिर्ति रुप से...... ओर यह पहेली कल भी चलेगी

    ReplyDelete
  25. हम तो ताऊ जी के पीछे हैं जी। उन की हर टिप्पणी हमारा जवाब मान लो।

    ReplyDelete
  26. The Bay Island Driftwood Museum at Kumarakom , Kerala


    अभी किसी को बताना मत जी. :)

    ReplyDelete
  27. The Bay Island Driftwood Museum at Kumarakom , Kerala

    The museum was established on the campus of the sub centre of Kerala Forest Research Institute (KFRI) in 1995.

    ReplyDelete
  28. Four kilometres away from the town, on the Nilambur - Gudallur roadside stands the world's first Teak Museum.

    ReplyDelete
  29. बड़ी मुश्किल है.. पहले लगा था रामोजी फिल्म सिटी है... पर आपके हिंट ने ये गलतफहमी दूर कर दी... अब तो कुछ समझ नहीं आ रहा..

    ReplyDelete
  30. आज रात को मै इस पहेली का हल आप को बता दुंगां अब ज्यादा परेशान नही करुगां यानि ओर २,३ घंटे के बाद आप को मालुम पढ जाये गा कि यह कोन सी जगह है, मेने हिंट बहुत से दिये, तो चलिये इन तीन घंटो मे जबाब दे सकते है तो फ़िर से ट्राई करे,
    मिलते है ठीक तीन घंटो के बाद

    ReplyDelete
  31. भाटीयाजी
    आपकी इस पहेली से निपटने के लिए इतने बडे बडे हिन्दी के चिट्ठाकार आपके ब्लोग पर पधारे हुए है, ऐसे मे मेरा सही उत्तर देना
    लाजमी नही होगा। वो सभी नाराज हो जाएगे।
    आज तो आप माफ ही करना चुकी मुझे इसका उत्तर मालुम है। पर............


    हार्दिक मगलभावनाओ सहीत
    आभार
    मुम्बई टाईगर
    हे प्रभु यह तेरापन्थ

    ReplyDelete
  32. हाय भाटिया अंकल, अब जब बडे नही बता पा रहे हैं तो बच्चों को आगे आना ही पडता है ना...मैं तो सुबह से जानती थी ,पर कोई बत ही नही पा रहा है तो अब मैं बता देती हूं कि ये निलांबुर टीक म्युजियम है और ये रहा लिंक

    http://www.eadenshermitage.com/images/teakmus.gif

    बाय बाय अंकल..

    ReplyDelete
  33. नमस्ते राज जी,
    आप की पहेली का जवाब तो मिल ही गया अब तो!
    हाँ,मैं ने देखा--आप ने एक हिंट दिया--जिस में मेरा भी नाम था--
    'अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी?? यह एक हिंट भी है इस पहेली का??

    मेरा कहना है की माननीय शास्त्री जी और सुब्रमन्यम जी केरला से हैं..लेकिन मैं तो 'खालिस उत्तर प्रदेश की मिट्टी' हूँ!
    मेरा नाम लिख कर आप ने तो confuse कर दिया प्रतिभागियों को !

    आप का जवाब रामप्यारी ने दे ही दिया है...वही जवाब मेरा है..

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।