4/1/10
इसे सबसे बाद में पढना जी खाली वक्त होने पर
मैनें आपको बताया था कि
इसे सबसे बाद में पढना
फिर भी आप सबसे पहले
इसे ही पढने लग गये।
मैं ये कह रहा था कि
आज आपको कोई भी
पोस्ट नही पढनी चाहिये
आज आपको ज्यादातर चिट्ठों
पर कुछ भी खास नहीं मिलेगा
अब आप यहां आ गये हैं
इस पोस्ट को पढने लेकिन
मैनें इस पोस्ट में कुछ भी
नही लिखा है
अब आप सोच रहे हैं
कि मैनें आपको अप्रैल फूल बना दिया
अब आपको गुस्सा आ रहा होगा
गुस्सा स्वास्थय के लिये हानिकारक
होता है जी
यह पोस्ट तो मैनें यूं ही
टाइम पास करते हुये लिखी थी
लेकिन आप भी बेकार की
चीजों में उलझे रहते हैं
आप सोच रहे हैं कि हम
यहां आये ही क्यूं और आये
तो पढ क्यूं रहे हैं,
मगर आप पूरा पढ कर ही जायेंगें
क्योंकि हो सकता है कि
आखिरी पंक्तियों में ही कुछ
खास बात लिखी हो
और आप ये भी सोच रहे हैं
कि काश ऐसी पोस्ट
हमने भी लिखी होती
कोई बात नहीं है
अगले साल ऐसी ही पोस्ट
लिख लेना या इसे ही
कापी-पेस्ट कर देना
अब आप बिना टिप्पणी किये जायेंगें
ये दिखाने के लिये कि आप
यहां आये ही नही हैं
Happy Blogging
इसे सबसे बाद में पढना
फिर भी आप सबसे पहले
इसे ही पढने लग गये।
मैं ये कह रहा था कि
आज आपको कोई भी
पोस्ट नही पढनी चाहिये
आज आपको ज्यादातर चिट्ठों
पर कुछ भी खास नहीं मिलेगा
अब आप यहां आ गये हैं
इस पोस्ट को पढने लेकिन
मैनें इस पोस्ट में कुछ भी
नही लिखा है
अब आप सोच रहे हैं
कि मैनें आपको अप्रैल फूल बना दिया
अब आपको गुस्सा आ रहा होगा
गुस्सा स्वास्थय के लिये हानिकारक
होता है जी
यह पोस्ट तो मैनें यूं ही
टाइम पास करते हुये लिखी थी
लेकिन आप भी बेकार की
चीजों में उलझे रहते हैं
आप सोच रहे हैं कि हम
यहां आये ही क्यूं और आये
तो पढ क्यूं रहे हैं,
मगर आप पूरा पढ कर ही जायेंगें
क्योंकि हो सकता है कि
आखिरी पंक्तियों में ही कुछ
खास बात लिखी हो
और आप ये भी सोच रहे हैं
कि काश ऐसी पोस्ट
हमने भी लिखी होती
कोई बात नहीं है
अगले साल ऐसी ही पोस्ट
लिख लेना या इसे ही
कापी-पेस्ट कर देना
अब आप बिना टिप्पणी किये जायेंगें
ये दिखाने के लिये कि आप
यहां आये ही नही हैं
Happy Blogging
14 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हा-हा-हा... बढ़िया बनाया आपने भी अंतर सोहिल जी , आपको भी पहली तारिख की हार्दिक शुभकामनाये :)
ReplyDeleteपोस्ट कहाँ है?
ReplyDeletegood acha he
ReplyDeleteblogger's ko bulane ka tarika
http://kavyawani.blogspot.com/
shekhar kumawat
लो जी...हम तो डंके की चॊट यहां आये हैं. और ये टिप्पणी भी संभालिये.
ReplyDeleteरामराम
आप इस टिप्पणी को मत पढ़िए...
ReplyDeleteलेकिन आप भी कहां मान रहे हैं...
पूरी टिप्पणी पढ़ कर ही बाज आएंगे...
शायद आखिर में कुछ तारीफ़ लिखी हो...
राज जी, सवा अरब को क्या बनाएंगे...यहां तो सब रेडीमेड ही बने बनाए आते हैं...
जय हिंद...
बहुत अच्छी पोस्ट ...कितनी सुन्दर तस्वीरें ...वाह ...बहुत सुन्दर ...
ReplyDeleteइतनी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए बहुत आभार ...:):)....!!
आपकी बात मान ली । आज बिना पढ़े ही टिपिया दिया ।
ReplyDeleteहमें तो यहाँ कुछ भी लिखा नहीं दिखाई दिया...बस कुछ टेढे मेढे से अक्षर दिखाई पड रहे हैं....
ReplyDeleteपता नहीं लोग भी न जाने क्यों फालतू में ब्लाग बनाकर बैठ जाते हैं...भई जब कुछ लिखना ही नहीं तो ब्लाग किस लिए बना रखा है ।
हैप्पी मूर्खतादिवस :-)
मैं नही आया हूँ।
ReplyDeleteअजी हम तो आज आये ही नही
ReplyDeleteमैं तो व्यस्त था, इसलिए आ नहीं पाया देखो:
ReplyDeleteआज मूर्ख दिवस मनाने में इतना व्यस्त रहा कि कहीं किसी ब्लॉग पर जाना हुआ नहीं यद्यपि दिवस विशेष का ख्याल रख यहाँ चला आया हूँ और आकर अच्छा लगा. धन्यवाद दिवस विशेष पर की गई अपेक्षाओं पर आप खरे उतरे!!
आप सोच रहे होंगे कि अच्छा यह भी? चलो आज 12 को बनाया। खुश होते - होते लग रहा है कि पढ़ तो लें टिप्पणी क्या पता क्या लिखा हो? मेरी डेली डायरीनुमा कविता को वाह-वाह ही कर दें। क्या पता सर्वसुलभ नाइस का तड़का भी लगा दे। लेकिन आपकी दाल ठीक ठाक पक गयी है, छोंक भी ठीक ही लग रहा है। हींग की खुशबू भी आ रही है। धनिए की पत्तियां भी खुबसूरत लग रही हैं। आप तो इस टिप्पणी को भी सहेज लेना अगली बार पोस्ट के साथ ही चिपका देना।
ReplyDeleteमुझे शिकायत है
ReplyDeleteमैं कोई टिप्पणी नहीं करूँगा
ReplyDeleteआज सिर्फ हुक्का गुर्गुराऊंगा गुर्र गुर्र