5/20/11

दो दिन की छुट्टी जी...

नमस्कार , कल सुबह हम( बीबी ओर हम)(garmisch partenkirchen zugspitze आप यहां लाइव फ़ोटू देख सकते हे) जर्मन की सब से उंची चोटी पर जा रहे हे, अरे छलांग लगाने नही बस एक दोस्त आये हे उन के संग, हमारे यहां तो आज ओर कल का ताप मान २२c. हे लेकिन जहां हम जा रहे हे, वहां आज दोपहर का ताप मान ७c. था, ओर आज दिन भर मोसम अच्छा रहा, लेकिन शाम होते होते बरसात शुरु हो गई, अब दोस्त आ रहे हे २०० कि मी दुर से, ओर उन के ससुर आये हे भारत से, इस लिये जाना तो जरुरी हे, लेकिन अगर मोसम खराब रहा तो हम दोनो पहाडी पर जाने से रहे, लेकिन उन्हो को तो जाना ही हे, तो हम दो चार घंटे शहर मे घुमेगे, क्योकि वो शहर पहाड की तलहटी मे बसा हे, ओर बहुत सुंदर भी हे.
ओर यहां भी बहुत सुंदर चित्र देख सकते हे जान कारी के संग

चलिये जैसा भी हुआ अब घुमने का प्रोगराम तो पक्का, फ़ोटू भी लायेगे खींच कर, अगर पहाडी पर गये तो वहां से बर्फ़ की फ़ोटू भी खींच कर लायेगे, अरे हां मोसम अच्छा हो तो वहां से तीन देश दिखाई देते हे, जर्मन, आस्ट्रिया, ओर स्विट्र्जर लेंड.... ओर हमारे पास का शहर वहां से १०० कि मी दुर हे, वो भी दिखाई देता हे, लेकिन कल वाले मोसम मे यह सम्भाब नही, इस लिये शायद हम ऊपर पहाडी पर ना जाये, अजी जब मोसम ही अच्छा नही तो हम १००€ क्यो खर्च करे, फ़िर कभी सही.
अब दो दिनो की छुट्टी, अजी कल शाम को घर तो आना हे, लेकिन जब दोस्त घर मे आये तो अच्छा थोडे लगता हे मे ब्लाग मे घुस जाऊ... राम राम

10 comments:

  1. lo ji lo..khoob maza lo pahadiyon ka ....ghaatiyon ka aur chotiyon ka

    hum to yahin jhakh maar rahe hain aur intezaar kar rahe hain us pralay ka jo aaj 21 ko aane wali hai..ha ha ha

    ReplyDelete
  2. यात्रा के लिए शुभकामनायें

    ReplyDelete
  3. चलिए जी घूम घाम कर आइए। फिर हम बैठ कर आपके अनुभव सुनेंगे।
    शुभयात्रा।

    ReplyDelete
  4. Have a nice time with friends. Enjoy !

    ReplyDelete
  5. भाटिया जी , क्यों सबको बता रहे हो । चलिए कम से कम डेट्स तो न बताइए । अब समझ भी जाइये ।
    वैसे यात्रा वर्णन का इंतजार रहेगा ।

    ReplyDelete
  6. यह तो घूमने की जगह है,
    छलांग लगाने की नहीं!

    ReplyDelete
  7. फोटू तो हम भी देखेंगे. हां बर्फ मिले तो इंडिया भेज दीजियेगा गर्मी बहुत है.

    ReplyDelete
  8. यात्रा के लिए ढेर सारी शुभकामनाये फोटो का इंतजार रहेगा |

    ReplyDelete
  9. एक सुंदर यात्रावृत्त की प्रतीक्षा रहेगी :)

    ReplyDelete
  10. यात्रा के लिए ढेर सारी शुभकामना ...

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।