6/9/11

रामदेव भागे क्यों?

गूगल से साभार
 कुछ लोग बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि बाबा रामदेव 4 जून को रामलीला मैदान से कायरों की तरह भागे क्यों? इस सवाल का जवाब मैं अपनी अल्पबुद्धि से यह सोचता हूँ कि अगर बाबा नहीं भागे होते और जनता उग्र हो जाती तो आप 50-100 के हताहत होने का ठीकरा भी बाबा के सिर पर फोडते, कि बाबा ने कोहराम मचवा दिया। वक्त विचार कर महफूज जगह पर जाकर शक्ति इकट्ठी करना कायरता नहीं है। महाराणा प्रताप या लक्ष्मीबाई को भी कायर कहेंगें क्या? उन्हें भी कई बार छुपना पडा था। 
गूगल से साभार
दूसरी बात बाबा कोई राजनेता नही हैं। उनके पास वह लोमडी वाली खोपडी भी नही है। मुझे लगता है उनके पास सलाहकारों और वकीलों की फौज भी नहीं है, जो उन्हें हर कदम पर उचित सलाह दे सके। और ऐसे वक्त में खुद सोच-विचार करना मुश्किल सा होता है। आसपास के लोगों के कहने से जो सही लगा, उन्होंने वही किया।

अन्तर सोहिल का प्रणाम

13 comments:

  1. इस भागने को अगर कायरता कहा जाता है तो भगवान श्री कृष्ण भी भाग गए थे इसी लिए उन्हे रणछोड के नाम से जाना जाता है |

    ReplyDelete
  2. सटीक और सच्ची बात!!

    ReplyDelete
  3. इसमें गलत तो कुछ नहीं. बहादुरी का तमगा तो इससे मिलता नहीं.

    ReplyDelete
  4. बाबा कोई गुंडे तो नही थे, जो इन से लडते, बाबा एक साधू संत हे, ओर उन्होने देश के लिये हम सब के लिये यह सोच कर कदम ऊठाया था कि इस से भोले भाले देशवसियो का भला होगा, लेकिन उन्हे नही पता था, यह लोग फ़िर से इन नेताओ की बातो मे आ कर बाबा पर ही शक करेगे, उस का मजाक उडायेगे....भारत मे कितने लोग हे जो भीड मे किसी नारी के ऊपर गूंडो का हत्या चार देख कर उस की मदद करते हे? बाबा ने कुछ गलत नही किया...

    ReplyDelete
  5. Us samay bhagne ke alava koi chara nahi tha, baba jante the ki agar bhavishya me kuch karna hai to vanha se bhagkar, soch samjh ke hi kuch kiya ja sakta hai..un par jaan leva hamla bhi ho sakta tha.

    ReplyDelete
  6. बाबा ने मौके के मुताबिक जो भी कदम उठाया ठीक उठाया|

    ReplyDelete
  7. बाबा ने सही क्या जो वहाँ से निकल लिए नहीं नहीं कुछ भी हो सकता था

    ReplyDelete
  8. अंतर सोहिल ji ,
    सहमत हूँ आपके आपके विचार से । बहुत सटीक अवलोकन है।

    ReplyDelete
  9. Apki baat se sahmat hun ... baaba se 100 guna jyaada chaalaak aur taakatvar hai sarkaar .. gher kar baaba ki vishvasniyta khatm ki hai ..

    ReplyDelete
  10. रामदेव भागे क्यों ?
    दलीलें अपनी अपनी.. क्योंकि comments must be approved by the blog author.
    शायद यही रहा होगा उनके सत्याग्रह का तकाज़ा.... सो, वह भी ठीक ही भागे होंगे !
    अपनी सेना की ख़ातिर जनरल नियाज़ी ने भी तो आत्मसमर्पण किया था कि नहीं ?

    ReplyDelete
  11. देश के इतिहास की दुर्भाग्यजनक धटना है .

    ReplyDelete
  12. सरकार इसे अपने फायदे के लिए अपनी तरफ से बाधा चढा कर मीडिया में दिखा रही है ..

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।