12/16/11
स्वागत, धन्यवाद और माफी
श्री राज भाटिया जी आजकल दिल्ली में हैं और आप उनसे 09999611802 बात कर सकते हैं।
शनिवार 24 दिसम्बर 2011 को सांपला में ब्लॉगर मिलन के लिये आने वाले मित्रों की लिस्ट में ये नाम भी जुड गये हैं।
सुश्री इन्दुपुरी जी
श्री पद्मसिंह जी
श्री ललित शर्मा जी
सभी आने वालों का स्वागत है और शुभकामनायें देने वालों का हार्दिक धन्यवाद। कवि सम्मेलन में पोस्टर पर लिखे प्रोफेशन कवियों के अलावा डॉO टी एस दराल जी और अन्य 1-2 ब्लॉगर कवि भी प्रस्तुति दे रहे हैं। सामर्थ्यानुसार सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। बहुत उत्साहित और अहोभाव महसूस कर रहा हूँ। आप सबसे मिलने का समय नजदीक आता जा रहा है।
समय की कमी और कार्य की अधिकता के कारण नेट पर ज्यादा समय नहीं दे पा
रहा हूँ, कृप्या माफ कर दें।
बाकि जानकारियों के लिये कृप्या पुरानी पोस्ट्स देखें।
अन्तर सोहिल का प्रणाम स्वीकार करें
19 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैंने तो बात कर ली है।
ReplyDeleteराज जी से बात करके बहुत ही अच्छा लगा।
शुभागमन!
ReplyDeleteअरे वाह , दिल्ली में ही हैं तो मुलाकात भी हो सकती है ।
ReplyDeleteशुभकामनायें ।
हमारा नाम भी आने वालों में जोड़ लें |
ReplyDeleteआदरणीय रतनसिंह शेखावत जी
ReplyDeleteआपका नाम पिछली पोस्ट की लिस्ट में जोड दिया गया था। पिछली बार की आपसे छोटी सी मुलाकात और बातों की सभी यादें ताजा हैं।
अब लग रहा है कि 24तारिख आने में देर क्यों लगा रही है।
करनाल से 'अपनों का साथ' ब्लॉग वाली अंजू चौधरी जी भी आ रही हैं http://apnokasath.blogspot.com/
ReplyDeleteशुभकामनायें इस आयोजन के लिए.
ReplyDeleteमै भी शरीक होना चाहता हूँ इस समागम में .. आज्ञा है ???
ReplyDeleteअंजू चौधरी जी का स्वागत है।
ReplyDeleteकमलकुमार जी आपसे मिलकर खुशी होगी
भाटिया जी से अभी बात हुई । बहुत अच्छा लगा फोन पर बात कर । अब मिलने का इंतज़ार है ।
ReplyDeleteसुस्वागतम..............................बेहतरीन आयोजन हेतु आयोजक दल को शुभकामनायें.
ReplyDeleteशुभागमन!
ReplyDeleteइस आयोजन के लिए शुभकामनायें...
ReplyDeleteशुभकामनाएं खूब सारी मेरी भी स्वीकार लीजिए। इस आशय की एक पोस्ट नुक्कड़ http://www.nukkadh.com/2011/12/24-2011.html पर लगाई गई है।
ReplyDeleteकेवल राम भी पधारेंगे ......!
ReplyDeleteअगर रेल ने दी मंजूरी तो मैं भी सांप ला रहा हं। आप सबसे मिलने और सुनने आ रहा हूं। चौखट वाला चंदन हूं मैं। क्या जानते हैं आप मुझे ?
ReplyDelete@पवन *चंदन* जी
ReplyDeleteमेरे प्रभु आपको कौन नही जानता। आपके सान्निध्य में आपके दफ्तर में बिताये कुछ पल हमेशा याद रहेंगें।
बहुत खुशी होगी आपसे दोबारा मिलकर
प्रणाम स्वीकार करें
दुर्भाग्य से मेरे ट्रेन गोमती व्यक्त लखनऊ से दूर छोड़ दिया है तो मैं इस wonderfull अवसर को पूरा करने के लिए मेरे ब्लॉगर दोस्त आशा है कि आप सभी का दिल से आत्मा को आनंद और मैं अभी भी यह याद कर रहा हूँ प्राप्त करने में असमर्थ हूँ ......
ReplyDeleteunfortunately my train gomti express left away from lucknow so i am unable to get this wonderfull opportunity to meet my blogger friend hope all of you enjoy from heart to soul and i am still missing this......
ReplyDelete