8/13/08

कया आप जानते हे? समुन्द्र

क्या आप जानते हे, दुनिया के सब से गहरे समुन्द्र कोन कोन से हे ?
तो हम बताते हे॥हम से कोई गलती हो तो जरुर सुधारे, धन्यवाद।
दुनिया के १० गहरे समुन्द्र यह हे क्र्म से....
क्रम................... नाम..........................मीटर मे गहराई
१.....पैसिफिक ओसान........................३९३९,मीटर
२... इंडियन ओसान .........................३८४० मीटर
३...एटलांटिक ओसान........................3५७५ मीटर
४.कैरिबियन ओसान ........................२५७५ मीटर
५.सी ऑफ़ जापान ...........................१६६६ मीटर
६.गोल्फ ऑफ़ मेक्सिको ...................१६१४ मीटर
७.मेदितेरानियन सी ........................१५०१ मीटर
८.बेरिंग सी ......................................१४९१ मीटर
९.साउथ चाइना सी ...........................१४६३ मीटर
१०.ब्लैक (काला ) सी ........................११९० मीटर
गलती माफ़

9 comments:

  1. वाह बहुत अच्छी जानकरी दी है आपने यह राज जी ..शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. इस जानकारी के लिए तहेदिल से शुक्रिया

    ReplyDelete
  3. वाह क्या बात है। बहुत अच्छे।

    ReplyDelete
  4. अति उम्दा जानकारी है !
    ज्ञान वर्धन हो रहा है !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  5. उम्दा जानकारी ..धन्यवाद!

    ReplyDelete
  6. पैसिफिक,इंडियन,एटलांटिक,कैरेबियन सब के सब ओसन,
    आपकी इस रोचक जानकी भरी सूचना ने लूट लिया मन।।
    मेदितेरानियन,बेरिंग साउथ ब्लैक इतने सारे सी,
    सच बताना ढ़ूढ़ने में इनको आपने कतनी मेहनत की।।

    ReplyDelete
  7. क्या बत है रोचक जानकरी है

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।