8/6/08

पहेली, बुझो तो जाने

आप से फ़िर से एक पहेली पुछ रहा हू, अगर आप के पास जबाब हे तो जरुर देवे, देखे कितने होशियार हे,यह पहेली पिछली पहेली से बहुत आसान हे बस ध्यान से सोचे जबाब भी आप के पास ही हे, हां इस पहेली मे भी चक्कर एक रुपये का ही हे, तो पढिये आज की पहेली,जिस का जबाब सही हुआ तो वह होगे आज के विजेता, वरना कल इस पहेली का जबाब यही पर नयी पोस्ट मे मिल जायेगा....
तीन आदमी होटल मे जाते हे, ओर एक कमरा किराये पर लेते हे, एक रात के लिये, उस समय मेनेजर वहां नही होता,वेटर प्रति व्यक्ति १० रुपये के हिसाब से तीनो से ३० रुपये ले लेता हे,ओर कमरे की चाभी उन्हे दे देता हे,
थोडी देर बाद मेनेजर आता हे, जब उसे पता चलता हे कि वेटर नीक कमरा ३० रुपये मे दिया हे ,तो वह वेटर को बुला कर कहता हे देखो एक कमरे का एक दिन का किराया २५ रुपये हे, यह लो ५ रुपये ओर उन्हे लोटा दो, वेटर रास्ते मे २ रुपये अपनी जेब मे डाल लेता हे,ओर तीनो आदमियो को एक एक रुपया वपिस कर देता हे, यही गडबड हो गई..
तीनो आदमियो ने १० ,१० रुपये दिये थे, वेटर ने उन्हे एक एक रुपया आपिस किया, ओर अपनी जेब मे दो रुपये डाले कुल २९ तो बताईये १ रुपया कहां गया
१०- १= ९ x३=२७+2= 29 ??? ,,,, 25+५=३०
तो बताईये कहां गया यह एक रुपया

11 comments:

  1. इसको कुछ यूं समझें---
    3x10=30-5=25+3=28+2=30
    तो भाटिया साहब ये है हिसाब...

    सही हो तो मेरी पोस्ट पर कमेंट कर बता जरूर दें।

    ReplyDelete
  2. हमने पहेली को कुछ यूँ समझा.
    3x10=30-5=25+3=28+2=30

    :)

    ReplyDelete
  3. लो भइया, हमसे पहले ही जवाब दे दिया गया। अब मैं क्या करूं?

    ReplyDelete
  4. आप दो रुपये को, दो बार जोड़ रहे हैं। २७ रुपये में दो रुपये जुड़े हैं। २५ होटेल वाले को और २ वेटर के पास। २७ में फिर से २ जोड़ने का कोई अर्थ नहीं है।
    ऐसे २५ रुपये में, कमरा और तीन बिस्तर - बढ़िया है ई-)

    ReplyDelete
  5. निशित जी पहेली बूझकर हमारे लिए आसान कर दिया.

    ReplyDelete
  6. अरे ये क्या आप सही सही जोड़ बता रहे हैं। असली मजा ही किरकिरा कर दिया। मजा तो भाटिया जी वाले जोड़ में ही है। हमने चालीस पैंतालीस साल पहले इस पहेली से बहुत लोगों को बनाया।

    ReplyDelete
  7. निशित जी ,ओर कमोद जी आप का जबाब ठीक हे, मेने जो हिसाब दिया था वो बस बिचलित करने के लिये ही था,आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद,कल नयी पहेली होगी.

    ReplyDelete
  8. हमने तो समझा था आपने एक रुपिया टेक्सी
    वाले को किराए का दे दिया होगा ? :)
    (आज गाड़ी लेट चल रही है माफी चाहूँगा )

    ReplyDelete
  9. 10-1=9X3=27+2=29??
    aapne hisaab ko (10-1) se susru kiya hai.yehi wo (-1) hai jo kam ho gaya hai.ise hisaab ke dusari taraf yani right side le aaiye tab aapko milega
    10=9X3+1=28+2=30
    hai na sahi.is it correct then please let me know.

    ReplyDelete
  10. मेनका जी आप मेरे वाले हिसाब को समझी नही..
    10-1=९, यह एक रुपया वो हे जो वेटर ने तीनो को वापिस किया हे, यानि १+१+१+=३,ओर मेने
    १०-१= ९ किया,
    ९x३=२७ दो रुपये बेटर के २७+२=??
    लेकिन सही जबाब नीतिश जी ओर कमोद जी ने दे दिया हे,ओर यह दोनो हमरे आज के विजेता हे
    नीतिश जी माफ़ी चाहता हु,आप का नाम गलत टाईप हो गया था

    ReplyDelete
  11. रुपया कहीं नहीं गया, बस आपके हिसाब में लोचा हो गया.

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।