8/7/08

क्या आप जानते हे.? भाषा

क्या आप जानते हे दुनिया मे सब से ज्यादा बोले जाने वाली १० भाषायें
क्रम से कोन कोन सी हे..
अगर पता हे तो बातऎ...
अजी हम बताते हे ओर उन्हे कितने Million लोग बोलते हे......

१.Mandarin Chinese .............875 million
2.Hindi .................................426million
3.Spanish ..............................360million
4.English ...............................340million
5.Bengali ...............................210million
6.Arabic .................................205million
7.Portuguese ..........................175million
8.Russian ................................165million
9.Japanese ..............................125millon
10German ...............................100million
इन के अलाबा आप को कोई जान कारी हो तो जरुर बताये

11 comments:

  1. बहुत ही उम्दा और रोचक जानकारी.

    ReplyDelete
  2. achchi jankari ....

    mujhe nahi pata tha ki hindi 2nd jayada boli jane wali bhasha hai..
    main to 2nd par english ko samajhta tha.....

    ReplyDelete
  3. आप तो ताऊ के बंद अक्ल के ताले
    खोलते ही जा रहे हो ! :) लगता है
    इब थम ताउ को ताऊ ना रहण दोगे ?

    (aap kisi ko bataanaa mat ! taaU ko
    aapakii aaj kii paheli kaa jabaav nahii malum hai ! sabakaa jabaav dekh ke bataa denge . :) )

    ReplyDelete
  4. पर इनमें से वह कौन सी भाषा है जिसका जानने वाला अफ्रीका के जंगलों, जापान की फेक्ट्रीयों, चीन के छोटे कस्बों, अमेज़न के तटों.......... यानी दुनिया के किसी भी हिस्से में संवाद स्थापित कर सकता है? उस भाषा को जानने समझने वाला दुनिया के हर सुदूर हिस्से में मिल ही जाएगा. जिस भाषा को बोलने वाला कहीं अजनबी नहीं है?

    हिन्दी? चीनी? स्पेनिश? अरबी? पुर्तगाली? फ्रेंच? जर्मन? बंगाली?...................

    ReplyDelete
  5. curious जी वो हे गुलामो की भाषा, जिसे सिर्फ़ गुलाम ही बोलते हे, या फ़िर उन के आका,
    चीनी? स्पेनिश? अरबी? पुर्तगाली? फ्रेंच? जर्मन?
    चीन मे चीनी अपनी भाषा गर्व से बोलते हे,उन्हे किसी वेशाखी की जरुरत नही, इसी परकार स्पेनिश,अरबी, पुर्त्गाली, जर्मन,रुस सभी अपनी मां की भाषा ही बोलते हे, क्यो कि यह गुलाम नही रहे,बाकी गुलाम चाहे किसी भी देश का हो...उन की भाषा तो एक होती हे

    ReplyDelete
  6. आप काफी नए-नए प्रयोग कर रहे हैं आजकल। विविधता का आनन्द आ रहा है। बधाई स्वीकारें।

    ReplyDelete
  7. अच्छी जानकारी है. धन्यवाद. हिन्दी दूसरे नंबर पर जानकर खुशी हुई.

    ReplyDelete
  8. रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी.

    ReplyDelete
  9. यदि विदेश में रहने वालों को मिला लिया जाये तो हिंदी बोलने वालों की संख्या ५०० मिलियन से कहीं अधिक है। यहां पढ़ें।

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।