12/3/08

बुझो तो जानू ?? जबाब

नमस्कार, इस बार की पहेली थोडी मुस्किल लगी, मेने तो सोचा था की कम से कम आधे लोग तो जबाब सही देगें, इस पहेली की विजेता है अल्पना जी, जिन का इकलोता जबाब सही आया, आशोक जी ने जोर तो बहुत लगाया, लेकिन बालटी रसी समेत कुये मे चली गई, बाकी तो सभी ने इसे लहसुन ही बताया लेकिन लहसुन की पत्तिया मोटी होती है ओर इस की पत्तियां.... बाकी मेने इतने हिंट भी दिये, जो चीज चाय, दुध मे डाल कर पी सकते है वही चीज आचार मे भी डाल सकते है, बस एक सओंफ़ ही है जिसे हम इन दोनो चीजो मे डाल सकते है, ओर कच्चा भी चबा सकते है, ओर सोफ़ं की यह जड थी, जिस मै बहुत सारे गुण भी है, इस के बारे आप पुरी जानकारी यहां से ले सकते है.
चित्र को ध्यान से देखे, ओर हो सके तो इस की जड को अपनी रोजान की जिन्दगी मै बरते, साग सब्जी मे, चाय बना कर सुप मे इस के बहुत ही ज्यादा लाभ है.
आप सब को मेरा बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्हो ने गलत जबाब भी दिया उन्हे भी धन्यवाद आप ने कम से कम कोशिश तो की, ओर इस के साथ आप की जानकारी भी बडी, तो चलिये मिलते है अगली पहेली के साथ



12 comments:

  1. kitana aasan jawab tha:):) lagt hai alpana ji jeet ki hatrik arke hi chodengi badhai

    ReplyDelete
  2. चुक गये.. अगली बार कोशिश करेंगे.

    ReplyDelete
  3. अल्‍पना जी को बधाई...हम तो बालटी डुबोकर भी खुश ही हैं..वैसे अल्‍पना जी की बात मान लेता तो रस्‍सी बच जाती :)

    ReplyDelete
  4. @ Ashok ji-dhnywaad badhayee ke liye--@ Mahak sochti hun agli baar kisi paheli mein bhag nahin lungi--kahin agli baar bhi sahi jawab ho gaya to mere bhaag lene par hi BAN na lag jaye :D---

    ReplyDelete
  5. अगली बार थोड़ा आसान सवाल करना तो शायद हम जैसे लोग भी जीत जायें।

    ReplyDelete
  6. भाटिया जी अबकी बार हम जीत जाते अगर दुबारा आते ! हमने अल्पना जी वाला जवाब नही देखा था ! वरना हम तो वो ही जवाब देते ! एक बात तो पक्की है की अल्पना जी हैं जीनियस ! सो ताऊ तो आँख बंद करके जीनियस लोगो के साथ रहता है ! बधाई अल्पना जी को !

    रामराम !

    ReplyDelete
  7. alpana ji aisana karna aap bhag nahi lengi to hame sahi jawab kaun batayega:):) tau ji se sehmat,agli baar apko copy karke jawab denge:)

    ReplyDelete
  8. सौंफ की जड़ के दर्शन कराने के लिए धन्यवाद। पहली बार चित्र देखा है।

    ReplyDelete
  9. "oh no..... lga to garlic tha, but saunf kaa podha pehli baar dekha.... alpna jee ko bdhae"

    Regards

    ReplyDelete
  10. अल्‍पना जी को बहुत बहुत बधाई और भाटिया साहब जी क्‍या अल्‍पना जी ने फोन तो नहीं कर लिया था वैसे इसका मुझे पता था पर वो क्‍या हे ना कि इसका नाम मुझे केवल अंग्रेजी Fenchel में पता था हिंदी नहीं नहीं पता था कि इस फैंशयेल को हिंदी में का बोलते हैं अब मुझे भी विनर घोषित कर दो ना प्‍लीज

    ReplyDelete
  11. भाई अल्पना जी के जलवे हैं -बधाई !

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।