12/5/08

बुझो तो जाने ???




लिजिये.... इस बार सब से आसान पहेली, बस ध्यान से इस चित्र को देखे, सोचे ओर जबाब फ़टाफ़ट दे दे, अरे अरे रुको, जल्दी नही एक बार फ़िर से देखे इस चित्र को जरा ध्यान से आप ने इस फ़ुल को कहां देखा है ??आप ने इस फ़ुल के बारे बताना है, यह फ़ुल किस फ़ल, पेड, झाडी या पोधे का है.
पहला हिंट... यह आप के आस पास ही होता है, अगर आप के आसपास हरियाली है, पेड पोधे है तो.

28 comments:

  1. he he jaise humne kaha is aar hum kisi ka jawab copy karke hi batayenge:):),aur jawabo ka intazaar hai:);),thoda dimaag lagaya magar sujh na raha,ab har baar naak katwane se achha hai copy ki jaye,ye rasta bhi anake dkeh lete hai,kyun sir ji :)

    ReplyDelete
  2. सरेंडर कर रहा हूं

    ReplyDelete
  3. हॅंगओवर को डाइवर्ट करने का अच्छा विकल्प है, यह पहेली. खेद है की आसपास हरियाली होने के बावजूद, हमने इसे नहीं देखा.

    ReplyDelete
  4. काश, हमारे घर के आसपास फूलों वाली हरियाली होती।

    ReplyDelete
  5. एक अनार और १०० बीमार...
    क्यों अनार ही है न...
    --- मीत

    ReplyDelete
  6. hmm hum anaar jawab ke saath jana chahenge,dekhe copy jawab sahi hai ya nahi.

    ReplyDelete
  7. मैंने कहा था धतूर और अब पहली और आख़िरी लाईफ लाईन का इस्तेमाल -सीमा गुप्ता जी के साथ जाना चाहूंगा -यह रात की रानी है !

    ReplyDelete
  8. आज ताऊ किसी के साथ नही जायेगा ! अकेला ही रहेगा ! ये गधा चम्पा है ! क्योंकि रामदयाल कुम्हार अपनी गधेडी को इसी के नीचे बांधता है ! हमको जीता डिक्लेयर करो जी आप तो !

    ReplyDelete
  9. हम बगीचे वाली मैडम के संग- नीबू!! :)

    ReplyDelete
  10. ಹಮ ಬಗೀಚೆ ವಾಲೀ ಮಇಡಮ ಕೆ ಸಂಗ -ನೀಬೂ. :)

    ReplyDelete
  11. मैं कबूल करता हूं कि मै ज्ञानी नहीं ।

    ReplyDelete
  12. फूल तो देखा हुआ लग रहा है, लेकिन किस चीज का है यह याद नहीं आ रहा.. इस बार रिस्‍क नहीं उठाउंगा...जो अल्‍पना जी जवाब देंगी, उसी में मेरी हां मानी जाए :)

    ReplyDelete
  13. यह रात की रानी तो बिल्कुल नही है !क्योंकि इसके पीछे जो पत्तिया दिख रही हैं वो अमरुद, गधा चम्पा या नीबू की हो सकती है ! अब हमको गधा चम्पा की बजाये निम्बू की ज्यादा लग रही है ! सो हमारा जवाब बदल कर निम्बू कर लीजिये ! परिणाम कब बताएँगे भाटिया साहब ?

    ReplyDelete
  14. ab itane log nimbu keh rahe hai hum bhi nimbu ke saath hai,hamara bhi man palti hua:):)ab jaldi jawab:):)hazir kao sir ji.

    ReplyDelete
  15. नमस्कार आप सब को, सब का जबाब १००% गलत,
    चलिये आप लोगो को मै कुछ हिंट देता हूं, यह फ़ुल किसी पेड का है, ओर वो पेड हमारे लिये बहुत उपयोगी होता है, उस पेड की हर चीज हमारे लिये बहुत ही लाभदायक है, यानि उस की जड से लेकर पतियो तक, ओर हम सब उसे रोजाना देखते है, हमारे सब के घर (भारत मै) के आसपास बहुत होता है यह पेड, आज भी आप मे से कईयो ने देखा होगा ?? शायद आप किसी के आंगन मे हो, घर के बाहर हो ?? हां यह आप के १०० मिटर के आसपास जरुर होगा....
    ओर इस का नाम सुन कर मुहं का स्वाद ......
    सब से बडा हिंट इस का नाम सिर्फ़ दो अक्षर का है?? बिना मात्रा के ओर एक मात्रा भी आती है...
    अब तो बुझो....
    ३,४ घन्टो के बाद आप को इस का जबाब पता चल जायेगा.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. neem..kah den kya ab:(...magar picture me pattaa --vat ..jaisa lag raha hai...

    ReplyDelete
  17. http://myownspacemyfreedom.blogspot.com/2008/03/beauty-captured.html


    कर्री पत्ता

    ReplyDelete
  18. ये फूल नीम का ही है .इसका हर हिस्सा ,जड़ से लेकर पत्तो तक सब काम में आता है .इसका स्वाद बड़ा कड़वा होता है
    ये नीम ही है ,मैं तो जानती हूँ पर आप जल्दी से बताइए

    ReplyDelete
  19. जी अब की बार सौ प्रतिशत नही बल्कि १५१ % नीम है ! फाईनल जवाब !

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।