12/8/08
बुझो तो जाने??
नमस्कार, चलिये आज आप से एक बहुत ही साधारण सी, ओर बहुत असान पहेली पुछते है, आप ध्यान से ऊपर वाले चित्र कॊ देखे, यह किसी हवाई जहाज (प्लेन) के पिछले पहिये है, आप ने बस इस चित्र को देख कर यही जबाब देना है, कि यह उतरते हुये जहाज का चित्र है या चढते हुये जहाज के समय का चित्र है, अब जबाब तो दो ही मे एक है, चढते हुये या उतरते हुये??? आप ने जबाब के साथ थोडी डिटेल भी देनी है कि आप को यह क्यो लगा कि यह उतरते हुये या चढते हुये जहाज का पहिया है? अगर आप ने सिर्फ़ उतरते हुये या चढते हुये ही जबाब दिया तो आप का जबाब अधुरा माना जायेगा,
यानि पुरा जबाब जो भी दे लेकिन कारण जरुर लिखे कि आप को ऎसा क्यो लगा, ओर जो भी जबाब कारण समेत होगा, वही पुरा होगा, वेसे हम ने भी कभी प्लेन के पहिये इतनी नजदीक से नही देखे, इस लिये यह जबाब कि हम कभी प्लेन मे बेठे नही... नही चलेगा.
बहुत आसान जबाब है, बस थोडा ध्यान दे???
यानि पुरा जबाब जो भी दे लेकिन कारण जरुर लिखे कि आप को ऎसा क्यो लगा, ओर जो भी जबाब कारण समेत होगा, वही पुरा होगा, वेसे हम ने भी कभी प्लेन के पहिये इतनी नजदीक से नही देखे, इस लिये यह जबाब कि हम कभी प्लेन मे बेठे नही... नही चलेगा.
बहुत आसान जबाब है, बस थोडा ध्यान दे???
नाम
पहेली
22 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
utarte hue ka hai
ReplyDeletekyoki jab jaha utarta hai to uska
pressure aaage ko hota hai usi ko balance karne ke liye pahle agle pahiye tikte hain.
ham bhi nahi baithe kabhi
chitr utarney kaa hai..kyuki peechey ke do pahiyon me koi harakat nahi...yadi takeoff karta to ve bhi naachtey....meri apni buddhi ki upaj hai vaisey ye...:)
ReplyDeleteपहले ये तो बताएँ जहाज का मुंह किधर को है?
ReplyDeleteभाटिया साहब आपने सुबह सुबह दिमाग पचवा दिया ! इतनी आसान पहेली नही है ! चित्र से अगर ये स्पष्ट होता की ये आगे के पहिये हैं या पीछे के , तब तो बात एकदम आसान थी ! अगर ये आगे के पहिये हैं तो ये प्लेन टेक-आफ कर रहा है और अगर पीछे के हैं, तो लैंड कर रहा है !
ReplyDeleteटेक-आफ में अगले पहिये पहले ऊपर उठाये जाते हैं और लैंड करने में पिछले पहिये पहले जमीन से टिकाये जाते हैं ! तीसरी सिच्युएशन फोर्स लैंडिंग की हो सकती है , उस हिसाब से अगर ये पहिये आगे के हैं तो ये फोर्स लैंडिंग हो सकती है !
अब जवाब हम दिन में चित्र की स्टडी करके दर्ज करवाएंगे !
जो जवाब बिल्कुल सीधा सा लग रहा था वो भी दिमाग चकरा गया ! :)
chitra ka naam AmazingLandingandPhotography.jpg hai to aasha karte hai lnading ka hi photograph hoga.
ReplyDeleteye plane landing ka chitr hai,plane ka pichala bhag thoda nazar aata hai chitr mein shayad pankh ho.
ReplyDeleteअब मैं पारुलजी के तर्क का सहारा लेते हुए इसे लैंडिंग ही मान रहा हूँ ! उनके तर्क में दम है ! अब अपना जवाब उतरते समय का लिख लो जी आप तो !
ReplyDeleteरामराम !
चित्र को बडा कर के देखे, शायद कुछ मदद मिले???? यह एक हिंट है
ReplyDeleteनमस्कार.दिनेश जी, ओर ताऊ राम पुरिया जी जिस तरफ़ पहिये ऊपर है, उसी साईट के जहाज का मुंह है, यानि अगला हिस्सा, लेकिन इसे से कोई फ़र्क नही पडता... तो ध्यान से देखे ओर जबाब दे दे, अब भी किसी ने अपना जबाब बदलना हो तो बदल ले,जबाब तो दो मे ही है, उतरना या चढना??? लेकिन क्यो यह जबाब है यह जरुर लिखे, धन्यवाद
ReplyDeleteये जहाज तो उतरेगा... जब चढ़्ता है तो आगे के पहीये पहले ऊपर होते है.. और जब उतरता है तो आगे के पहिये पहले जमीन को छुते है..
ReplyDeleteजी हाँ!
ReplyDeleteयह प्लेन उतर रहा है...
कारण यह है की प्लेन के जो पहिये जमीन को छु रहे हैं वो घूम रहे हैं जो हवा मैं हैं वो जमीन से टच होने के बाद घुमने लगेंगे...
और दूसरा की प्लेन पीछे का जो नजारा है वो भी प्लेन की दिशा बयां कर रहा है...क्योंकि वो प्लेन के विपरीत जा रही है...
हमने भी सोचा था की हम पायलट बने पर ना बन सके... खैर...
---मीत
अब आपने ये तो बता दिया की ये पिछले पहिये हैं ! पहियों की स्थिति चित्र अनुसार निम्न दो स्थितियों में हो सकती है !
ReplyDelete१. प्लेन टेक आफ कर रहा है तो आगे का भाग ऊपर उठ चुका है और ये पिछले वाला उठ ही रहा है ! अब सवाल ये है की अगर टेक आफ करता तो इसके पिछले पहियों में, रनवे पर टेक आफ के समय दौड़ लगाने वाली गति होनी चाहिए थी , जो की नही दिखाई दे रही है ! अत: ये टेक आफ नही का हां है !
२. दूसरी स्थिति में ये लैंड कर रहा है ! और यही सही है ! क्यूंकि इसके पहिये अभी स्थिर हैं और लैंडिंग में हमेशा पिछले पहिये पहले जमीन छूते हैं ! जो की इसकी स्थिति से साफ़ लग रहा है ! अत: ये लैंड ही कर रहा है !
@ रंजन जी , शायद आप सही नही हो ! क्योंकि उतरने में अगर पहिले आगे का पहिया पहले जमीन पर टिका दिया तो सारा प्लेन ही कलाबाजियां खा जायेगा ! लैंडिंग में हमेशा पिछले पहिये ही पहले जमीन छूते हैं !
रामराम !
अगर बुद्धि का प्रयोग किया जाए तो यह जहाज की उतरती हुई स्थिती प्रतीत होती है,क्यों कि इसके पहियें बिल्कुल स्थिर हैं., जैसा कि ऊपर कईं महानुभाव अपने उत्तर मे कह चुके हैं.
ReplyDeleteशायद प्रत्येक व्यक्ति अगर थोडा बुद्धि प्रयोग करे तो यही उत्तर देगा.
किन्तु मेरी छटी इन्द्री इस उत्तर से संतुष्ठ नहीं हो रही, अवश्य ही इसमे कोई गडबडझाला है.
नीति भी यही कहती है कि जहां बुद्धि भ्रम की स्थिति उत्पन हो जाए तो वहां आत्म वाणी का अनुसरण करना चाहिए.
अत: मेरा उत्तर तो यही है कि ये चढते हुए जहाज की तस्वीर है.
किन्तु कारण मुझे अभी ज्ञात नहीं है, अनुसंधान जारी है.
जी हाँ, यह प्लेन उतर रहा है. यदि घर्षण के नियमानुसार देखें, तो प्लेन के उतारते समय अगर अगला पहिया पहले नीचे आए, तो प्लेन TOPPLE कर जायेगा. चित्र से भी स्पष्ट है, क्योंकि अगला भाग नीचे झुका हुआ है.
ReplyDeleteउतरते हुए का है.पिछला चक्का उठा हुआ है. जहाज़ का सामने का हिस्सा लग रहा है क्योंकि बगल में नज़दीक दूसरे चक्कों का सेट दिख रहा है.
ReplyDeleteRaj Sir--So many have answered this paheli--I just want to add-
ReplyDeletethis is a picture of landing but NOt an ordinary landing --Wheels are rear wheels as back of the plane has two sets of wheels and front has only one set--we can see pressure on wheels which shows it is landing BUt again it is not ordinary landing -given Picture shows the process of '-BELLY Landing'it is done in emergncy cases like landing on water--and it is dangerous because such friction can cause fire on ground--hope this details can complete this answer--thanks--[sorry for writing in english as still not using my PC]
बहुत ही रोचक! यह जहाज उतर रहा है, क्योंकि सिर्फ पिछले पहिये घूम रहे हैं. यदि यह उडान भर रहा होता तो सभी पहिये घूमते नजर आते.
ReplyDeleteमुझे तो पहले ही पता था कि ये क्या है
ReplyDeleteto add little more here---this landing is an emergency landing procedure in which an aircraft lands without its 'landing gear fully extended'—using its underside, or belly, as its primary landing device. During a belly landing, there is normally extensive damage to the airplane-
ReplyDeleteSome aircraft, like the A-10 Thunderbolt II, are specifically designed to make belly landings safer. In tht the retracted main wheels protrude out of their nacelles, so the plane virtually rolls on belly landings.
वैसे कभी हवाई अड्डे के दर्शन नहीं किए पर जबाव देने में क्या है .सबसे पहले तो उत्तर : यह उतरने का चित्र है . क्योकि: १. यहाँ का जो नज़ारा दिख रहा है वह टेक ऑफ की जगह नहीं लगती . पर आपात स्थिति में उतरने की कोशिश कहीं भी की जा सकती है . २. इसका अगला पहिया घूम नहीं रहा . ३. इसका नाम ही लैण्डिंग है .
ReplyDeleteमेरा पहले आला जवाब कैनसल कर दीयो जी.
ReplyDeleteनया जवाब यो है के यो उतरता होया जहाज है.
यो जहाज है जि-Airbus A330-223
अर इसकी कमपनी है-Swiss International Air Lines of switzerland
हवाई अडडा है-zurich
रिमार्क-
"it is too far away and too fast for your own eyes, you'd never be able to see this: The tyre that's already made contact with terra firma is spinning like mad while on the front one you can clearly read the tyre brand, it's amazing!"
उत्तर देखने आया था .लगता है भाटिया जी कल जवाब देंगे
ReplyDelete