12/8/08

बुझो तो जाने ?? जबाब


आप चाहे तो इस चित्र को बडा (Zoom) कर के भी देख सकते है.


इस चित्र को ध्यान से देखे, यह प्लेन उतर रहा है, ओर जो चित्र पहेली मे पुछा था, उस के पहिये भी बिलकुल इसी पोजिशन मै थे, अब प्लेन उतरे या चढे हमेशा यही पोजिशन होती है, सब से पहले यही पहिये जमीन पर लगते है फ़िर कुछ क्षणो मे इस के साथ वाले पहिये, ओर फ़िर बिलकुल आगे वाले पहिये.


अब हम जबाब की ओर चलते है, ओर आप इन का जबाब पढ कर ही समझ जायेगे कि प्लेन के उतरते ओर चढ्ते समय का केसे पता चलता है????


तो सब से पहला सही जबाब पारुल जी का है, उनकी बात ठीक हे, यह प्लेन उतर रहा है, क्योकि जो पहिये जमीन पर लगे है, वो घुम रहे है, ओर दुसरे खडे है, क्योकि अभी वो जमीन पर नही पडे, ओर अगर यह प्लेन चढ रहा होता तो सभी पहिये( जो जमीन पर लगे है, ओर जो ऊपर है ) घुमने चाहिये थे, क्योकि इन को कुछ ही क्षणो मे ऊपर उठा लेते है,


तो आज की पहली विजेता फ़िर से पारुल जी, उन्हे हार्दिक बधाई, दुसरे स्थान पर हमारे राम पुरिया ताऊ सही समय पर पलटी मार गये, राम पुरिया जी को भी हार्दिक बधाई, तीसरे स्थान पर मीत जी आये, लेकिन मीत जी ने काफ़ी समझा कर जबाब दिया, मीत जी को भी हार्दिक बधाई.

फ़िर आये Pt D K Sharama ji जिन्होने सही जबाब देकर, वही पलटी मार कर अपना जबाब गलत कर दिया, ओर ओर लोगो ने भी आधे आधुरे सही जबाब दिये, आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद, बहुत अच्छा लगा आप सब का साथ. आप सब को भी बधाई, मिलते है अगलॊ पहेली मे

6 comments:

  1. sabhi vijeta ko abhinandan,is baar hamara adhaa jawab to sahi tha:)

    ReplyDelete
  2. पारुल जी को जीत की हार्दिक बधाई ! उनके पीछे पीछे हम भी जीत गए जी !

    रामराम !

    ReplyDelete
  3. हमने ये मिस कर दिया !

    ReplyDelete
  4. लटकते-झटकते कभी हम जवाब तक पहुँच ही जायेंगे!

    ReplyDelete
  5. विजेताओं को बधाई. भाटिया जी, कभी तो एक ऐसा आसान सवाल पूछिए की हम भी जवाब दे सकें!

    ReplyDelete
  6. विजेताओं को बधाई
    regards

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।