12/13/08

बुझो तो जाने???



नमस्कार, सत श्री अकाल. सलाम, तो बुझे यह फ़ुल किस का है?? शुद्ध भारतीया फ़ुल हे, ओर विजेता को यह चित्र इनाम मे मेल से भेज दिया जायेगा.

बस इस फ़ुल को ध्यान से देखे, जबाब मिल जायेगा, जबाब फ़ुल मे ही है???

27 comments:

  1. i dont know, i think lily...
    i w8 for right answer...
    ---meet

    ReplyDelete
  2. botany ka student tha magar boojh nahi paya aaki is paheli ko...sorry sir..


    regards
    arsh

    ReplyDelete
  3. मेरे विचार से यह Saffron का ही फूल है।

    ReplyDelete
  4. राज जी, मेरे ख्याल से यह 'केसर' का फूल होना चाहिये.

    ReplyDelete
  5. मुझे तो यह 'केसर' का फूल लगता है !

    ReplyDelete
  6. सरदार , मैं फोटू के अन्दर से ही बोल रहा हूँ इसमे कहीं जबाब नहीं मिला . बाहर आजाऊँ :)

    ReplyDelete
  7. केसर, ज़ाफ़रान
    Kesar, Zafran

    regards

    ReplyDelete
  8. सीमा गुप्ता जी के साथ हूँ केशर !

    ReplyDelete
  9. safforn hi lagta hai

    ReplyDelete
  10. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  11. बुझो बुझो ठीक तीन घण्टे बाद जबाब ले कर हाजिर हो जाऊगां.अभी ताऊ जी नही आये शायद ताई से सलाह कर के बतायेगे
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. भाटिया जी यह Saffron ही है मैं बिल्‍कुल ठीक हूं और अब आप मुझे ही विजेता घोषित कर दो क्‍योंकि मैं कोन्‍फिडेंस के साथ अल्‍पना जी और ताई से मशवरा कर के आया हूं आप को भी फोन करके पूछा था तो आपने भी यही बताया है इसलिए मैं विजेता मुझे बधाई दो अब सभी

    ReplyDelete
  13. der se aaye magar ye kesar hai ek dam pakka

    ReplyDelete
  14. आपकी पहेलियों के जिकर से पता चला कि अपना 'जी के' कितना 'वीकर' है।

    ReplyDelete
  15. ankal ye kis chij ka ful hai hamko nahi malum!lekin ise mai chura jarur liya hun kshma kare!

    ReplyDelete
  16. Colchicum autumnale (Meadow Saffron) ...
    http://www.dkimages.com/discover/previews/965/85022652.JPG

    ReplyDelete
  17. Autumn Crocus -इस का नाम है .
    यह केसर ka phool नहीं है पहले जवाब को खारिज कर दिया जाए-जल्दी में जवाब दिया--केसर के फूल में धागे लम्बे होते हैं. हैं इसमें ऐसा नहीं दिख रहा-yah poisnous plant hai
    .http://www.floridata.com/ref/C/images/colc_au1.jpg
    thanks-

    ReplyDelete
  18. Mohan ji jaldi se apna jawab badal lijeeye kyonki poori study ki hai dono flower ki--sirf rang aur pattiyon ki sankhya same hai -lekin yah phool kesar nahinhai--uppar naam de diya hai-yahan poora detail hai-http://www.floridata.com/ref/C/images/colc_au1.jpg
    -thanks confidence dikhane ke liye :)

    ReplyDelete
  19. अल्पना जी, लोकेशन पर भी ध्यान दीजिए। पहेली वाला फूल शुद्ध भारतीय फूल है। जबकि -
    Location
    Colchicum autumnal is the most well known and widely cultivated of the autumn crocuses. It comes originally from Europe where it grows wild from southern England, Spain and Portugal to Russia.

    ReplyDelete
  20. भाटिया जी मैं तो मेरे खेत मे जाकर मिला आया हू ! यह केशर का ही फ़ूल है ! सो मैं तो आज केशर पर ही बाजी लगायेंगे !

    इच्छा तो अल्पना जी के साथ जाने की भी हो रही थी पर मा. कविता जी का तर्क मानते हुये केशर का फ़ूल पर ही जाऊंगा !

    ReplyDelete
  21. भाटिया जी इसका जवाब मैं क्‍या बताऊ इस लिंक पर http://www.floridata.com/ref/C/images/colc_au1.jpg क्लिक करो अपने आप पता चल जाएगा अब निश्चित ही मैं विजेता हूं

    ReplyDelete
  22. मेरा जवाब जब तक आएगा जब तक कि मुझे विजेता घोषित नहीं किया जाता

    Autumn Crocus -इस का नाम है .
    यह केसर ka phool नहीं है पहले जवाब को खारिज कर दिया जाए-जल्दी में जवाब दिया--केसर के फूल में धागे लम्बे होते हैं. हैं इसमें ऐसा नहीं दिख रहा-yah poisnous plant hai
    .http://www.floridata.com/ref/C/images/colc_au1.jpg
    thanks-

    ReplyDelete
  23. अल्‍पना जी कहीं गलत तो नहीं करा रहे हो ना आप मेरा जवाब कुछ शंका सी होने लगी है

    ReplyDelete
  24. भाई जी, म्हारा वोट तो केसर/सैफरन-saffron/जाफरान-زَعْفَرَان के पक्ष में ही जाता है. यद्यपि, आपने जो फोटो दिया है वह स्पेनिश केसर का है. भारतीय केसर ज़्यादा केसरिया होता है.

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।