12/13/08
बुझो तो जाने ?? जबाब
ऎलो जी आज राज भाटिया की जगह ताऊ बुश पुरिया जी ने इतना आसान सवाल पुछा की, ताऊ बुश तो हेरान रह गये, अब हम तो चले परसेश अपनी गठरी ओर कमबली ओर लठ्ठ ले कर, लेकिन जाते जाते आप को अपने विजेताओ का नाम भी बताते जाये..... अजी हम हिन्दी मै ही नाम बातयेगे.
हमने तो सोचा था कुछ हिंट चलेगे, काफ़ी गलत जबाब आयेगे, लेकिन हेरान रह गये आप सब के जबाब देख कर, सच मै आप सब बहुत जागरुक हो गये है, यह फ़ुल बहुत मुस्किल से ढूढ कर लाया था, कि शायद ही कोई बता पाये, तो चलिये अब विजेतओ की ओर चलते है........
सब से पहले सही जबाब आया कविता वाचक्नवी जी का, ओर आज की प्रथम विजेता भी कविता वाचक्नवी जी हुयी, फ़िर दुसरे स्थान पर सही जबाब ले कर आये Pt.डी.के.शर्मा "वत्स" , इस हिसाब से दुसरे विजेता हुये हमारे डी के शर्मा जी, ओर साथ ही दिवाकर प्रताप सिंह ने विजेता के रुप मे तीसरा स्थान प्राप्त किया,लेकिन इन तीनो ने साथ मे यह भी लिखा की लगता है, शायद , हो सकता है.
इस के बाद बिलकुल सही ओर पुरे विश्वास के साथ सीमा जी ने सही जबाब दिया, फ़िर seema gupta जी के साथ Arvind Mishra जी,kmuskan जी, ओर अल्पना वर्मा जी ने हां मे हां मिलाई, ओर अल्पना जी ने साथ मे ही पुरे विश्वास के साथ कविता जी को बधाई भी दे दी, साथ मे एक नारा भी लगा दिया .... नारी शक्ति जिन्दा वाद.... बिलकुल सही कहा आप ने हम क्या यह पुरी दुनिया ही बिना नारी के बन ही नही सकती इस लिये आप सब के साथ हम सब भी कहते है नारी शक्ति जिन्दावाद,
ओर सभी विजेताओ को मेरी ओर हम सब की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई, शेष सभी साथियो को भी बधाई , ओर आप सब का धन्यवाद जिन्होने भी इस पहेली मे अपना अपना योग्यदान दिया, अपना किमती समय दिया, तो अब हम ताऊ बुश पुरिया जी अपने गांव वापिस जा रहे है,
आप सब को राम राम जी की
हमने तो सोचा था कुछ हिंट चलेगे, काफ़ी गलत जबाब आयेगे, लेकिन हेरान रह गये आप सब के जबाब देख कर, सच मै आप सब बहुत जागरुक हो गये है, यह फ़ुल बहुत मुस्किल से ढूढ कर लाया था, कि शायद ही कोई बता पाये, तो चलिये अब विजेतओ की ओर चलते है........
सब से पहले सही जबाब आया कविता वाचक्नवी जी का, ओर आज की प्रथम विजेता भी कविता वाचक्नवी जी हुयी, फ़िर दुसरे स्थान पर सही जबाब ले कर आये Pt.डी.के.शर्मा "वत्स" , इस हिसाब से दुसरे विजेता हुये हमारे डी के शर्मा जी, ओर साथ ही दिवाकर प्रताप सिंह ने विजेता के रुप मे तीसरा स्थान प्राप्त किया,लेकिन इन तीनो ने साथ मे यह भी लिखा की लगता है, शायद , हो सकता है.
इस के बाद बिलकुल सही ओर पुरे विश्वास के साथ सीमा जी ने सही जबाब दिया, फ़िर seema gupta जी के साथ Arvind Mishra जी,kmuskan जी, ओर अल्पना वर्मा जी ने हां मे हां मिलाई, ओर अल्पना जी ने साथ मे ही पुरे विश्वास के साथ कविता जी को बधाई भी दे दी, साथ मे एक नारा भी लगा दिया .... नारी शक्ति जिन्दा वाद.... बिलकुल सही कहा आप ने हम क्या यह पुरी दुनिया ही बिना नारी के बन ही नही सकती इस लिये आप सब के साथ हम सब भी कहते है नारी शक्ति जिन्दावाद,
ओर सभी विजेताओ को मेरी ओर हम सब की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई, शेष सभी साथियो को भी बधाई , ओर आप सब का धन्यवाद जिन्होने भी इस पहेली मे अपना अपना योग्यदान दिया, अपना किमती समय दिया, तो अब हम ताऊ बुश पुरिया जी अपने गांव वापिस जा रहे है,
आप सब को राम राम जी की
नाम
पहेली
13 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Jankri ke liye aabhar.
ReplyDeleteआपको धन्यवाद।
ReplyDeleteमेरे उत्तर में कहीं भी लगता है, शायद या हो सकता है आदि को अभिव्यक्त करने वाला एक भी शब्द नहीं था।
पहले उत्तर में मैंने लिखा था -
१ )
कविता वाचक्नवी said...
मेरे विचार से यह Saffron का ही फूल है।
सबसे अन्त में पुन: अल्पना जी के उत्तर बदलने के बाद मैंने लिखा -
२)
कविता वाचक्नवी said...
अल्पना जी, लोकेशन पर भी ध्यान दीजिए। पहेली वाला फूल शुद्ध भारतीय फूल है। जबकि -
Location
Colchicum autumnal is the most well known and widely cultivated of the autumn crocuses. It comes originally from Europe where it grows wild from southern England, Spain and Portugal to Russia.
खैर, उत्तर का सही- गलत होना या किसने क्या उत्तर दिया आदि सब बतें गौण हैं। क्योंकि इसमें भावना प्रतियोगिता की न होकर ब्लॊगर-बन्धुओं की पारस्परिकता की थी। मैं केवल आपके ब्लॊग पर उपस्थिति दर्ज़ कराने आई थी और उसका वही तरीका था।
पुन: धन्यवाद। बन्धु!
विजेताओं को बधाइयां । हम तो इसी में खुश है कि जानकारी बढी ।
ReplyDeleteहमने भी कविता जी की हां मे हां मिलाई थी ! सो हम भी विजेता हो गये !:)
ReplyDeleteऔर हां सब विजेताऒ को हार्दिक बधाईयां
ReplyDeleteधत तेरे की
ReplyDeleteअल्पना जी आखिर करा ही दी ना हार कितनी मेहनत की थी हमने नकल के लिए पर सही है नकल के लिए अकल चाहिए
चलो कविता जी को और सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई
कोई मुझे भी तो बधाई दे दिया करो क्या हुआ मेरा नाम नहीं छपा मुझे तो जवाब का पता था लेकिन मैंने बताया नहीं क्योंकि फिर आपका नंबर कैसे आता
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय
राज जी की जय जय
विजेता की जय जय
पढने वाले सभी की जय जय जय जय जय जय
एक बात और ताऊ ताई जी ने मन्ने गलत जवाब बताया था मैंने फोन किया था शुक्र है कि मैंने कौन बनेगा करोडपति से फोन नहीं किया था वरना अमिताभ बच्चन के सामने तो मेरी नाक ही कट जाती
kavita ji aur sabhi vijeta ko bahut badhai:)
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई लेकिन भाटिया जी को खास बधाई कि उन्होंने इतने बड़े खलनायक को जोकर की पोशाक में पेश किया। आपका जवाब नहीं।
ReplyDeleteha !ha! ha ! sahi hai-pahle maine kavita ji ki baat mein haami bhari thi---yah confusion Raj ji ke comment ke bad hua-khair...
ReplyDelete[lekin sach mein agar aap dhyan se dekhen to yah kesar ka phool se jyada C.Autumn lag raha hai-- kyonki kesar ke strands[stamina] long aur bahar ko nikley hote hain --kesar ka stem hara dikhta hai-aur jab ki is ka stem safed hai -
haan yah bhartiy hai bas yahi baat diffferent hai.]
[Nahin to agar aap dhyan se
autumn crocuses aur kesar mein milaan karengey to picture ka phool 'autumn crocuses'hi dikhta hai--is ke aur bhi chitr ,different sites par hain-]
-Lekin Raj Sir kah rahey hain to Kesar hi hoga -aakhir paheli unhone poochhi hai poori khoj bin ki hogi.
-Kavita ji aur sabhi vijetaOn ko bahut bahut badhayee!
-naari Shakti Zindabaad!!!!!!!!
-Mohan ji aisey copy na kiya karen--ab dekh liya na!!!!!!Ha ha ha!
khair--yah paheli jitni jaldi aayee utni jaldi suljh bhi gayee!
--Is pahliyon ke khel mein to hum bhi bachchey ho gaye hain :)-abhaaar sahit
कविता वाचक्नवी जी आप की बात बिलकुल सही है,मुझ से समझने मै गलती हुयी, लेकिन विजेता तो आप ही है ,ओर आप का बहुत बहुत धन्यवाद मेरे यहां (बांलग ) पर आने का ,आईंदा भी आती रहेगी, मुझे खुशी होगी.
ReplyDeleteधन्यवाद
अल्पना जी,देखिये कंफ़ुजन(confusion ) कभी नही होना चाहिये,मेने तो जान बुझ कर लिखा था, लेकिन कही भी यह नही लिखा की यह जबाब गलत है,या सही है... ओर मुझे कही जाना था इस लिये जबाब तो काफ़ी पहले पोस्ट कर दिया था, बाद मै देखा तो रचना जी का जबाब भी आया था, चलिये अगला सवाल लेकर सोम वार सुबह हाजिर होऊगां, लेकिन बहुत आसान सवाल लेकर
ReplyDeleteआप सब का धन्यवाद
तुम्हारी भी जय जय
ReplyDeleteहमारी भी जय जय
राज जी की जय जय
विजेता की जय जय
पढने वाले सभी की जय
जय जय जय जय जय
@मोहन वशिष्ठ
विजेताओं को बधाइयां !!!!!
प्राइमरी का मास्टरका पीछा करें
यह तो स्त्री सशक्तिकरण की साजिश लग रही है।-:)
ReplyDelete