12/19/08

बुझो तो जाने ???

बताईये यह फ़ुल किस पेड , पोधे, झाडी का है...

20 comments:

  1. दिन में तुलसी के फूल को गौर से देखकर बताते हैं।

    ReplyDelete
  2. फ़ूलो की पहेली बता कर हमे fool साबित नही होना है

    ReplyDelete
  3. ये तो मकोय लग रही है -सोलेनम निग्रम !

    ReplyDelete
  4. जी मास्टर जी, यो सै तो तुलसी ही पर इब म्हानै यो बेरा कोनी कि ये कृष्णा श्याम सै या वृन्दा !

    पर पक्की तुलसी ही सै जी !

    रामराम !

    ReplyDelete
  5. ये फुल नहीं फूल हैं जी !

    ReplyDelete
  6. लगता तो श्यामा तुलसी का ही है

    ReplyDelete
  7. शुभ प्रभात,...ये भारत मैं पी जाने वाली सेम की फली है और उसी का फूल भी, इसे बल्लर की फली भी कहते हैं

    ReplyDelete
  8. यूँ तो सभी जवाब दे ही चुके हैं...
    यानि की हमें देरी हो गयी...
    यह तुलसी माता का ही फूल है...
    जिसका पौधा घर के आँगन मैं लगाते हैं घर में सुख, सुम्रधि और खुशियों के लिए.. तुलसी का पौधा घर को बुरी चीजों से बचाता है...और जब घर पे कोई विपदा आनेवाली होती है तो यह मुरझाने लगता है...
    ---मीत

    ReplyDelete
  9. भाटिया साहब जी यो तो लागै सै अक हरे हरे पत्‍ते आला कोई पेड सै जिसमें धौले धौले फूल अर पीली सी ऊपर होवे सै। मन्‍नै यो लागै सै के या तो ये तुलसी है अर जां तुलसी ना हुई तो भाई फिर यो अल्‍पना जो थमनै बतामण लागरी सैं वाही होगा क्‍योंकि उन्‍हीं को ज्‍यादा बेरा सै हा हा हा

    ReplyDelete
  10. भाटिया जी, यो तुलसी का ई फूल है.

    ReplyDelete
  11. bhai !!

    itne jawab dekhkar to master confuse ho gaya!!


    arvind ji ke javaab ke sath mujhko mana jaaye!!

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।