12/25/08

बुझो तो जाने ?? जबाब

नमस्कार आप सब को,

जी यह आम का ही फ़ुल ओर बॊर है.

विजेताओ के नाम ...

पहले स्थान परआये हमारे स्मार्ट इंडियन जी.

दुसरे स्थान पर आये हमारे विवेक सिंह

तीसरे स्थान पर आये हमारे रामपुरिया ताऊ जी.

चोथे स्थान पर आये हमारे अर्विन्द मिश्रा जी.

पांचवे स्थान पर आये हमारे डी के शर्मा "वत्स" जी.

छटे स्थान पर आये हमारे मोहन वशिष्‍ठ जी.

सातंवे स्थान पर आई अल्पना वर्मा जी

ओर आठवे स्थान पर आये हमारे दीपक तिवारी साहब जी.

नोवे स्थान पर आये हमारे दिवाकर प्रताप सिंह जी

दसवे स्थान पर आई महक जी.

आप सभी विजेताओ को बहुत बधाई.

*****

अब अन्य पाठको की ओर चलते है, सब से पहले वरुण जयसवाल जी आये लेकिन सहजन का फ़ुल शाय्द उन्हे लगा, मेने कभी देखा नही लेकिन कभी पहेली मे अब इस फ़ुल को भी शामिल करुगां , फ़िर गलत जबाब के साथ आई विदुध जी, उन्हे यह रात की रानी क फ़ुल लगा , पहेली का मजा भी तभी आता है जब उसे कम से कम लोग बुझ पाये, वेसे यह फ़ुल कुछ लगते भी , रबर के फ़ुल सहजन ओर रात की रानी जेसे ही है,फ़िर आये मीत जी उन्होने इसे रबर के पेड के फ़ुल बताया, आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद मेरा साथ देने के लिये, अगर किसी का नाम भुल गया हुं तो माफ़ी का हक दार हुं, चलिये मिलते है अगली आसान सी पहेली मै.

आप सब को क्रिसमिस की बहुत बहुत बधाई हो, हम चाहि किसी भी धर्म से हो हमे अपने अन्या साथियो के त्योहारो की भी खुशी मनानी चाहिये, उन्हे बधाई देनी चाहिये.

धन्यवाद

13 comments:

  1. भाटियाजी

    आपका ब्लोग मुझे मजेदार लगा। आपके साईट पर पहली बार आना हुआ। मेरी ओर से आपको क्रिस्समस कि हार्दिक बधाई।
    *****EXCELLENT

    PLEASE VISIT MY BLOG.........

    ReplyDelete
  2. विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  3. असल में मैंने जल्दीबाजी में जवाब दे दिया था जब तक भूल का एहसास हुआ तब तक सही उत्तर दिया जा चुका था |
    खैर मजा आया | भाग लेने वालों को मेरी ओर से भी धन्यवाद |

    ReplyDelete
  4. भाटिया जी,
    अपनी नई पहेलियों को आसान करने का बहुत शुक्रिया. शुरूआती कठिन पहेलियों में अपुन का कोई चान्सिच नहीं था!
    अनुराग शर्मा

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओ को हार्दिक बधाई

    रामराम !

    ReplyDelete
  6. " vijetaon ko bhut bhut bdhae, sach btaun to mujhe nahi aata tha so answer nahi kiya..."

    regards

    ReplyDelete
  7. भाटिया जी,आप सब ब्लागर बन्धुओं को क्रिसमिस की हार्दिक शुभकामनाऎं.

    ReplyDelete
  8. sabhi winners ko bahut badhai aur new year ke liye bhi good wishes sabhi ke liye.

    ReplyDelete
  9. वरुण जी की तरह मैंने भी जल्दबाजी में केवल पत्तों पे ही ध्यान दिया और फूलों को भूल गया...
    ---मीत

    ReplyDelete
  10. congrats to all the winners

    happy new year in advance

    ReplyDelete
  11. ख़ुद कोऔर सभी विजेताओं को बधाई !

    ReplyDelete
  12. मित्रवर,
    कम से कम नाम तो सही लिखा होता, वैसे सभी विजेताओं को बधाई !

    ReplyDelete
  13. दिवाकर प्रताप सिंह जी माफ़ी चाहता हुं गलती के लिये

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।