12/24/08

बुझो तो जाने ??

नमस्कार, बुझे यह किस के फ़ुल है?? बस थोडा ध्यान से देखे....इस पहेली को देखे कोन हल करता है.

शुभकामन्ये

15 comments:

  1. जी मुझे तो यह सहजन का फूल लगता है !

    ReplyDelete
  2. आम का बौर लग रहा है.

    ReplyDelete
  3. भाटिया साहब मन्नै तो यो आम का बोर या मोर लागरया सै ! सीधी हिन्दी म्ह आम के फ़ू्लों का गुच्छा ! क्युं ठीक सै ना !

    क्रिशमश की घणी रामराम !

    ReplyDelete
  4. फूल का नाम एकदम से याद तो नही आ रहा ..रात रानी का हो शायद ...सुबह-से ही फूलों से शुरुआत हो गई ...दिन तो खुबसूरत बीतेगा ही ..आभार

    ReplyDelete
  5. ये पेड़ घरों के बहार खूब लगे देखे हैं, नानी के घर के बाहर भी लगा हुआ है....
    पर इसका नाम मालूम नहीं है...
    शायद रबर प्लांट है...
    पर में इसे पहचानता हूँ...
    बस नाम ही तो नहीं पता है...
    चलिए लाक कर लीजिये...
    यह rubber tree ही है..
    ---मीत

    ReplyDelete
  6. भाटिया जी, ये आम के पेड पर् फसल आने से पहले लगा "आम का बौर" है.

    ReplyDelete
  7. भाटिया जी नमस्‍कार
    मुझे तो यह आम का बोर लग रहा है।

    आम के पेड पर फल आने से पहले का फूल

    ReplyDelete
  8. यह तो आसान पहेली है...आम के पेड़ पर बौर आया हुआ है.
    मतलब जवाब है---Mango Flower.
    इस के तो अब तक बहुत से सही जवाब आ भी चुके होंगे.

    ReplyDelete
  9. भाटिया जी मैंने भी पहेली प्रकाशित की है उस का भी तो बताओ लोगों को

    ReplyDelete
  10. ये लंगडे दादा (आम) के फ़ूल हैं क्यों सर जी ?

    ReplyDelete
  11. भाटिया जी जवाब कब आ रहा है आपने मेरी पहेली का उत्‍तर भी नहीं दिया आपने तो कहा था कि पांच मिनट वेट करूं लेकिन अब तो पांच घंटे हो गए

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।