12/30/08

बुझो तो जाने ?? जबाब

नमस्कार. ओर झुठ बोलने के लिये क्षमा चाहता हूं.
आज की पहेली तो एक दम से ऒधे मुहं गिरी, यह 'water lily'' या नील कमल ही है.

मेने आप सब को थोडा विचलित करना चाहा, लेकिन आप सभी अपनी बात पर अडिग रहे,
आज की पहली विजेता हमेशा की तरह से अल्पना वर्मा जी है.
दुसरे स्थान पर विजेता रहे शुभुम आर्य जी जिन्होने इसे जल कुमुदिनी" नाम ठीक दिया.
तीसरे स्थान पर विजेता के रुप मे आये प्रकाश बादल जी.
ओर चोथे स्थान पर विजेता रहे प्रवीण शर्मा जी.
पांचवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये विनय जी जिन्होने इसे कमल का फ़ुल कह दिया इस पहेली के लिये इतना ही काफ़ी था.
छटे स्थान पर आये अर्विन्द मिश्रा जी जिन्होने इसे नील कमल का नाम दे कर मुझे उस फ़िल्म की याद दिला दी जिस का नाम नील कमल था.
सातंवे स्थान पर आये डा प्रवीण चोपडा जी, ओर उन्होने पुरी इमान दारी से अपनी बात भी कही.
आंठवे स्थान पर आयी सीमा गुप्ता जी.
ओर नॊवें स्थान पर आये हमारे दिनेशराय द्विवेदी जी, ओर उन्होने बहुत ही वेहतरीन ढंग से इस का चित्रंण भी किया.
दंसवे स्थान पर आये ताऊ राम पुरिय जी इन्होने भी पुरी इमानदारी से बहती गंगा मे हाथ धोये.
ग्यारवे स्थान पर आयी महक जी
बारहवे स्थान पर आये हमारे डी के शर्मा जी "वत्स"
तेहरवे स्थान पर आये हमारे मीत जी,
ओर चोहदवे स्थान पर आये मोहन जी, ओर
पंदरवे स्थान पर आये अमित जी.
आज की पहेली मै कोई नही हारा, ज सब के जबाब बिलकुल सही आये तो मेरी बीबी ने कहा देखो अगर आप थोडा बिचलित करो तो शायद कोई अपना जबाब बदल दे , लेकिन अल्पना जी ओर मीत जी अपनी बात पर अडिग रहे.
यह इस साल का आखरी लेख था इस बलांग पर, मेरा आखरी झुठ भी
ओर यह पहली पहेली थी जिस मे कोई भी नही हारा.
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद,
नये साल की किसी भी पहेली मे मै बिलकुल झुठ नही बोलूगा, आज अनिल जी की कमी बहुत खली.
आप सब को बहुत बहुत बधाई विजेता बनने की.
आखिर मै इस फ़ुल का फ़ल हम खाते है; जिसे कमल ककडी कहते है, ओर यह जमीन पर ही अपनी जड पकडता है, पानी पर तो इस के फ़ुल पत्ते ही होते है

16 comments:

  1. सभी विजेताओं को बधाई.
    अल्पना वर्मा और शुभम आर्य को तो "हिन्दी ब्लॉग जगत पहेली शिरोमणि" की उपाधि मिलनी चाहिए!

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद राज अंकल,
    वैसे आपने हमें विचलित तो कर ही दिया था, ग़लत जवाब कह कर, पर इससे हम सभी का मनोरंजन भी हुआ |
    अल्पना वर्मा जी को बधाई |

    ReplyDelete
  3. yah bhi khuub rahi..

    accha hi hua..kesar aur crab apple flower ka example tha --is liye aap ke 'jhoot 'ke baad- ek baar phir se---na jaane kitne aur phal-phuul dekh daley-koi baat nahin jaankari badh gayee---jo future ki pahleliyon mein kaam ayegee.
    aap ko bhi bahut bahut badhayee jo hamari itni jaankari badhi -


    sabhi vijetaon ko badhayee..haan anil ji aur ranjana ji is baar dikhayee nahin din --

    shubhkamnaon sahit

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद स्मार्ट इंडियन जी ,
    परन्तु मेरे अनुसार "हिन्दी ब्लॉग जगत पहेली शिरोमणि" की उपाधि अल्पना वर्मा जी को ही मिलनी चाहिए |

    ReplyDelete
  5. नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बधाई.
    नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!

    ReplyDelete
  7. alpanaji tho general knowledge ki chalti phirti kitaab hai,bahut badhai,aur waah sahi vijeta ghoshit huye,hum bhi :):),sab ko badhai

    ReplyDelete
  8. क्या राज सर,
    आपने बहुत परेशां किया... जानते हैं मैंने कितना सर खपाया...चलिए कोई बात नहीं आपका यह साल का आखिरी तोहफा याद रहेगा...
    ---मीत

    ReplyDelete
  9. बहुत बढ़िया पोस्ट पढ़कर अच्छी लगी. धन्यवाद. नववर्ष की ढेरो शुभकामनाये और बधाइयाँ स्वीकार करे . आपके परिवार में सुख सम्रद्धि आये और आपका जीवन वैभवपूर्ण रहे . मंगल्कामानाओ के साथ .
    महेंद्र मिश्रा,जबलपुर.

    ReplyDelete
  10. आपको एवं समस्त मित्र/अमित्र इत्यादी सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎं.
    ईश्वर से कामना करता हूं कि इस नूतन वर्ष में सब लोग एक सुदृड राष्ट्र एवं समाज के निर्माण मे अपनी महती भूमिका का भली भांती निर्वहण कर सकें.

    ReplyDelete
  11. पहेली विशेषज्ञा अल्पना वर्मा को खास तौर पर और सभी को सामन्यतः बधाई !

    ReplyDelete
  12. बहुत बधाईयां सभी को ! अल्पना झि का तो मालूम है कि चैम्पियन हैं और हमारे जैसे अनाडि तो उनके जवाब का इन्तजार ही करते हैं कि कब उनका जवाब आये और नकलपट्टी शुरु की जाये !
    वाकई स्कूलिन्ग के दिन याद आ जाते हैं जब भी इस तरह की पहेली होती है!

    शुभम आर्य बहुत छुपा रुस्तम दिखाई दे रहा है ! लगता है ये सुश्री अल्पना जी का rival बनेगा भविष्य मे !

    @ मिश्रा जी , हमको सामाअन्य बधाई क्युं जी ?
    हमने भी सही जवाब दिये हैं ! और विद्या माता की कसम पूरी इमानदारी से टीप कर जवाब दिये हैं ! तो जीते तो हैं ही ना ? हमे भी पूरी बधाई चाहिये जी !:)

    रामराम !

    ReplyDelete
  13. आपको तथा आपके पुरे परिवार को नव्रर्ष की मंगलकामनाएँ...साल के आखिरी ग़ज़ल पे आपकी दाद चाहूँगा .....

    अर्श

    ReplyDelete
  14. नव वर्ष की आप और आपके समस्त परिवार को शुभकामनाएं....
    नीरज

    ReplyDelete
  15. सभी विजेताओं को बधाई.
    नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!

    Regards

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।