12/29/08

बुझो तो जाने???

नमस्कार आप सब को, लिजिये आप के सामने नयी पहेली लेकर हाजिर हुआ हुं, क्या आप इसे ध्यान से देख कर बता सकते है कि यह फ़ुल कोन सा है, किस फ़ल का है, किस सब्जी का है, या इस फ़ुल का नाम क्या है, यह भारतीया फ़ुल ही है यानि भारत मै भी मिलता है.बहुत ही सुंदर फ़ुल है, तो बुझे इस सुंदर पहेली को?

24 comments:

  1. राज अंकल ये वाटर लिली ही है भारत में इसे
    "जल कुमुदिनी" भी कहते हैं |
    अल्पना वर्मा जी को दे दो प्रथम पुरस्कार |

    ReplyDelete
  2. भाई साहब अगर वाटर लिली तो तो भी बता दीजिएगा और अगर न हो तो कौन सा है ये भी बता दीजिएगा। मुझे पता नहीं लगा। हो सकता है अल्पना जी की बात भी सही हो?

    ReplyDelete
  3. Nymphaea stellata, Blue water lily also known as blue lotus

    ReplyDelete
  4. कमल का फूल अंग्रेजी में Lotus कहते हैं, Water Lily में इतनी पंखुड़ियाँ नहीं होतीं, बीच में बीज का स्थान बी इसे कमल साबित करता है!

    ReplyDelete
  5. गुरूदेव, ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता नही था लेकिन इधर इतने इतने बढ़िया उत्तर देख कर मन ने ठाना है कि बिना वजह नंबर क्यों कटवाता है भाटिया सर से - सर अपने ही तो हैं --- तो इसलिये लिख रहा हूं --- वॉटर लिलि अथवा नीलकमल --- चीटींग के लिये क्षमा कीजियेगा, गुरूदेव।
    वैसे फूल बहुत बढ़िया है।

    ReplyDelete
  6. Nymphaea Caerulea (Blue Lotus or Blue Lily )is worshipped as a visionary plant and it was a symbol for the origins of life.

    Regards

    ReplyDelete
  7. सही है जी नील कमल ही है, अरविंद जी ने इस का सही नाम Nymphaea caerulea बता ही दिया है। बचपन में नदी नहाने जाते थे तो रास्ते के पोखरों में सुबह सुबह इन की छटा न्यारी लगती थी।

    ReplyDelete
  8. इमानदारी से अपने को मालुम नही पर सब नीलकमल कह रहे हैं तो हम भी बहती गंगा मे हाथ धोते हुये वाटर लिली बता रहे हैं ! :)

    रामराम !

    ReplyDelete
  9. जी हां, ये कमल का फूल ही है.
    लाक कर देना भाटिया जी.

    ReplyDelete
  10. yah Water lily[Nymphaea caerulea]hi hai.lotus nahin---

    @Vinay--aur jinhen bhi water lily aur lotus mein difference pata karna ho--yah padhen---


    -In most varieties the petals of a lotus flower are neat, white or pink, and slightly curled at the edges like a paeony flower. They appear fleshy. The stamens are numerous but are in a small, neat circle in the center.

    --In water-lilies (very similar because of the same class) -
    --the petals are almost dry-ish.
    -They are straighter, more pointy and disorganized, like an aster. --They are the ones who almost always smell good and the stamens though also numeruos tend to be scraggly-er and smell good.
    --yahi mere jawab ka adhaar bhi hai...
    -lekin kayee log isey neel-kamal bhi kah dete hain..
    -[sochne ki baat hai--- agar moderation se jawab out ho gaya hai--to kya pata sab ke jawab ghalat hon????????]:D

    ReplyDelete
  11. जी हाँ यह वाटर लिली ही है...
    वाटर लिली के तने पानी पर तैरते रहते हैं इन्ही तनों को आपस में बांधकर एक सतह तैयार की जाती है जो कि पानी पर तैर सकती है। इसको झील के पानी में कुछ समय के लिए छोड दिया जाता है। शायद मिट्टी की हल्की परत भी बिछाई जाती है। इसके बाद मनचाहे फसल के बीज डाल दिये जाते हैं। थोडे ही दिनों में लहलहाती फसल दिखाई देने लगती है।
    --- मीत

    ReplyDelete
  12. नमस्कार आप सभी को ,ओर सभी का धन्यवाद, आज अभी तक एक जबाब भी सही नही आया, चलिये कुछ हिंट देता हुं, यह फ़ुल किसी पोधे का है, जो जमीन पर पेदा होता है(पानी पर नही)इस पोधे पर कोई फ़ल लगता है??? बस यह दो हिंट इस से ज्यादा बताने पर आप को पता चल जायेगा, अगर फ़िर भी जबाब सही नही आया तो एक हिंट काफ़ी है इस का जबाब देने के लिये, कृप्या कोई जबाब के साथ लिंक न दे.

    अभी तक एक भी जबाब सही नही आया, यह ना नील कमल है, ओर ना ही यह 'water lily' है

    ReplyDelete
  13. अगर water lily है तो शायद blue Oxygraphis है, अगर सही ना हो तो में ढूंढ रहा हूँ...
    ---मीत

    ReplyDelete
  14. अजी यह सुखी जमीन पर होता है, इस का फ़ल खाने के काम भी आता है, यह ना तो water lily है, ना ही blue Oxygraphis है

    ReplyDelete
  15. राज जी, आज बहुत दिमाग खर्च हो गया अब हर मानता हूँ मुझे नहीं मालूम...
    हर जगह ढूँढा शायद नजरों के सामने आया भी हो पर पहचाना ना गया हो...
    अब तो सर दर्द कर रहा है...वैसे सही जवाब का इंतज़ार रहेगा...
    कृपया अगली बार कोई ऐसी पहेली पूछियेगा जो में भी बता पाऊँ... या फ़िर मुझे जवाब चुप्क्से बता दीजियेगा... हा..हा..हा..
    आपकी पहेलिया सबका ज्ञान बढ़ा रही हैं...
    ---मीत

    ReplyDelete
  16. भाटिया जी नमस्‍कार

    यह फूल नीले कलर का होता है बीच में एक पीली सा चांद होता है यह सूखी जमीन पर होता है और इसमें एक फल लगता है जो खाने के काम आता है अगर कहें तो और भी जानकारी दे दूं इसके बारे में

    ReplyDelete
  17. मुझे तो ये बैगन के फूल जैसा दिख रहा है...पता नही कितना सही और कितना ग़लत है...

    ReplyDelete
  18. मोहन जी बताये लेकिन बिना लिंक के...

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।