2/23/09

बूझो तो जाने ? जबाब

नमस्ते, नमस्कार....
जी आप की पहेली का सही जबाब Proboscis Monkey या इसे Nasalis larvatus भी कह सकते है.

जब मेने इस के चित्र को पहली बार देखा तो लगा तो जानापहचाना, लेकिन काफ़ी अजीब सा, सोचा शायद किसी ने ट्रिक से बनाया हो, ओर जब पुरी तरह से छान बीन की तो इन साहिब का अता पता चल गया,
फ़िर मुझे एक बहुत ही सुंदर सी टिपण्णी आई , आप इस टिपण्णी को पढे ओर इस चित्र को देखे तो सभी कुछ सच सा लगता है..** sushant jha जी का कहना.....
मुझे लगता है कि ये कोई ऐसे महाशय हैं जिनके पास राज बब्बर की नाक, बुश की आंख और लालू की जुल्फें हैं!*** बहुत खुब.
चलिये अब चलते है परिणाम की ओर....
आज के सब से पहले जबाब ले कर आये, ओर प्रथम विजेता के रुप मे आये हमारे ...अभिषेक ओझा जी.
दुसरे स्थान पर विजेता के रुप मे आई हमारी seema gupta जी.
तीसरे स्थान पर आये हमारे समीर लाल जी, (Udan Tashtari )
चोथे स्थान पर आये हमारे Arvind Mishra जी.
पांचवे स्थान पर आये हमारे Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" जी.
छटे स्थान पर आई हमारी mehek जी.
सांतंवे स्थान पर आई आज हमारी अल्पना वर्मा जी.( अरे बाबा आज बहुत लेट हो गई, हमेशा ना० वन रहने वाली)
आठंवे स्थान पर आये हमारे HEY PRABHU YEH TERA PATH जी.
नॊंवे स्थान पर आये हमारे मोहन वशिष्‍ठ जी.
दंसवे स्थान पर आये हमारे मीत जी.
सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई हॊ, ओर खुब तालियां
तालियां

***************************************************
अब बात करते है उन सब लोगो की जिन्होने इस पहेली मे हमे पुरा योगदान दिया, कुच लोगो ने मजे दार टिपण्णीयां भी दी, कुछ लोगो ने इस पहेली के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी भी दी, मै आप सब का धन्यवाद करता हू इस सहयोग के लिये, आज नही तो कल आप भी विजेता बनेगे....
१.अभिषेक ओझा लंबे नाक वाला बन्दर. हिन्दी में तो यही कहेंगे वैसे Proboscis Monkey (Nasalis larvatus).
२,seema gupta
very strange ye kaun si hasti hai pehle to dekha nahe ankhe pyari hain choti goal chamkti hui. Try to krenge inhe janne ki. Regards

३.seema gupta ye mahasya to dekhne mey hi bandar lgte hain inka name hai 'MALE PROBOSCIS MONKEY'
a male is 2 to 2.5 ft long and weight 16- 23 kg. They are found only on the island of borneo in south asia. And belongs to the asian langurs. The proboscis monkey gets its name from its large fleshy nose. There nose swell and turn red when they become excited or angry.they hav redish brown fur on back and shoulder. Regards
४.Udan Tashtari Proboscis Monkeyबन्दर की एक प्रजाति-इन्डोनेशिया में बहुतायत में पाई जाती है जहाँ इसे Bakantan एवं monyet belanda कहते हैं.
५.dhiru singh {धीरू सिंह}
nahi maalum, अरे बाबा थोडा ढुंढो ना??

६.mehek hame ye baboon monkey lagta hai, अजी इस बूबन की नाक इतनी बडी नही होती जी.
७.Arvind Mishra
यह प्रोबोसिस मंकी नेजैलिस लार्वेटास है -इसका पेट भी काफी भरी होता है -यह पत्तियां भी खूब खाता है -इसलिए इसे लीफ मंकी भी कहते हैं ! बाकी बातें अल्पना जी बताएं प्लीज ! अरे वाह पहले ही सोच लिया कि अल्पना जी जरुर जीते गी?? वेसे यह विशवास अब सभी को है, अल्पना जी ओर सीमा जी, महक जी तो हमेशा ही जीतती है, ओर अगर इन के जबाब से मेरा सवाल ना मिले तो मुझे भाग दोड मच जाती है.

८. अल्पना वर्मा
ओहो!!!!!अब यह क्या है???पहली बार देखा है..कहाँ से ढूंढ़ लाते हैं ऐसी तस्वीरे??जवाब तो खोजेंगे बाद में...अभी तो हँसी नहीं रुक रही..मुझे लग रहा है यह ट्रिक फोटोग्राफी है.अगर सच में यह कोई जानवर है तो बड़ा मुश्किल है इस का पता लगाना.

९.ताऊ रामपुरिया ये तो मेरा करीबी रिश्तेदार है, शायद बबून? अरे ताऊ यह ऊंची नाक वाला है, बस ओर यह बबून भाई की नाक तो बिलकुल छोटी होती है.लेकिन है तो उसी खानदान का
१०.Anil Pusadkar ताऊ जी से पूछ कर ही बता पाऊंगा। अरे अनिल जी ताऊ तो खुद तुक्के मार रहा है, अगर पुछना है तो इन नारियो से पुछो, यह कभी भी गलत जवाब नही देती...
११.Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" भाटिया जी, इब के बार तो बडी आसान पहेली पूछी.जवाब ढूंढने की बी जरूरत ना पडी.अंग्रेजी मैं इसका नाम है "proboscis monkey" अरे वाह, मुझे तो हर सवाल बहुत कठिन लगता है.
१२.मोहन वशिष्‍ठ
भाटिया जी नमस्‍कार क्‍या हाल हैं आज का पहला जवाब देने वाला शायद मैं ही बन रहा हूं सो मेरा उत्‍तर जल्‍दी से नोट कर लो यह महाशय जी हैं अफ्रीकन बंदर.... झुठ बोले बंदर काटे,

१३. Gagagn Sharma, Kuchh Alag sa नाम तो नहीं पता पर यह जरूर लगता है कि जुकाम होने पर रुमाल नहीं चादर ही काम आती होगी। शर्मा जी लगता तो यही है,
१४.mehek Proboscis monkey (Nasalis larvatus) ye wala jawab ekdamsahi hai.hamara pehla jawab kharij karein हमे पता था कि आप सही जबाब जरुर देगी.
१५.अल्पना वर्मा
yah hai is ke full detail--yah Proboscis monkey hai---The Proboscis Monkey (Nasalis larvatus) is also known as the Monyet Belanda in Malay, the Bekantan in Indonesian or simply the Long-nosed Monkey.
२is prajati ka bahut hi achcha details dene wali ek video ka link de rahi hun--jis sey logon ko is ke bare mein aur adhik maluum ho sakey-1-http://www.youtube.com/watch?v=gA7ZPaUMbrw2-http://video.nationalgeographic.com/video/player/animals/mammals-animals/monkeys-and-lemurs/monkey_proboscis_captivity.html
१६.HEY PRABHU YEH TERA PATH said...
प्रोबोसिस Proboscisमन्की है शायद यह ताऊ के तलाब मे नहाते हुये कैइ बार देखा हैरिस्ते मे ताऊ के चाचा के नाना है जो विदेश मे रहते है। इनके भी गले का पटा भाटियाजी और ताऊ कि तरह उसी महीने मे पडा है। ये ईण्डिया शालगिरह मनाने भाटियाजी से पहले ताऊ के तबले मे पहुच गये है।

अरे वाह आप तो बहुत कुछ जानते है, धन्यवाद.
१७.मोहन वशिष्‍ठ said...
भाटिया जी नमस्‍कार आज सुबह से लगा हुआ हूं अब जाकर कहीं जवाब मिला है और ढेर सारी जानकारी भी दे रहा हूं आशा है आपको और सभी पढने वालों को काफी पसंद भी . मोहन जी धन्यवाद इस सब के लिये, आप ने बहुत मेहनत की.

१८.sushant jha
मुझे लगता है कि ये कोई ऐसे महाशय हैं जिनके पास राज बब्बर की नाक, बुश की आंख और लालू की जुल्फें हैं! वाह मजा आ गया आप की टिपण्णी पढ कर , लेकिन आप ने लिखा बिलकुल सही है, धन्यवाद
१९. bhoothnath(नहीं भाई राजीव थेपडा)
अरे बेवकूफ ब्लोगरों ये मैं हूँ मैं..............यानी की भूतनाथ..........राज जी मेरी फोटो को ट्रिक कर दिया है.............!!नहीं विशवास तो राज जी से पूछ लो ना..........क्यूँ राज जी ठीक उत्तर दिया ना ..........अब निकालें मेरा पुरस्कार........!! राजीव जी भई नाक के पीछे पंजाबी बहुत मरते है, क्योकि हम पंजाबियो मे एक कहावत है नाक चाहे कट जाये, लेकिन नाक नीची ना हो, फ़िर इतनी सुंदर नाक सिर्फ़ पंजाबियो की हो सकती है, अगर आप पंजाबी है तो यह नाक आज से आप की, आप चाहे तो इस चित्र को कही भी लगा सकते है,धन्यवाद

०.परमजीत बाली
हमने देखा तो नही मगर कोई बन्दर ही लगता है।शायद भूतनाथ जी की बात भी सही हो;)

लगता तो मुझे भी यही है.
२१. विष्णु बैरागी said...
मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी बात बदल देते हैं। सदैव की तरह अपनी बात पर कायम हूं - मुझे नहीं मालूम। अजी अब तो मालूम पढ गया.

२२. मीत said...
यह Nasalis larvatus है इसके बारे में कुछ...The Proboscis Monkey (Nasalis larvatus) is also known as the Monyet Belanda in Malay, the Bekantan in Indonesian or simply the Long-nosed Monkey. It is a reddish-brown arboreal Old World monkey that is endemic to the south-east Asian island of Borneo. It belongs in the monotypic genus Nasalis, although the Pig-tailed Langur has traditionally also been included in this genus - a treatment still preferred by some.Other namesWhile the official Indonesian name for this monkey is Bakantan, an Indonesian nickname is 'monyet belanda', meaning 'Dutch monkey' or 'Orang Belanda', the Indonesian word for 'Dutchman', as Indonesians noticed the Dutch colonisers often also had a large belly and nose.

अरे मीत जी आप कहा रहे सारा दिन ?तालियां
आप सभी का धन्यवाद, ओर मिलते है अगली पहेली के संग

13 comments:

  1. विजेताओं को बहुत बधाई और हमारे जैसे भाग लेने वालों को विशेष बधाई और आपको अति विशेष बधाई .

    जय महा काल बाबा की.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. विजेताओं को बहुत बहुत बधाई ..... और भाग लेनेवालों को भी.....मैं इसमें भाग नहीं ले सकी थी.....इसका अफसोस है।

    ReplyDelete
  3. सभी प्रतिभागियों को बधाई.



    महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  4. सभी प्रतिभागियों तथा भाटिया जी आपको भी बधाई..........

    ReplyDelete
  5. sabhi ko dhero badhai.............


    arsh

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बधाई.
    उस दिन मुझे 'मेरा पन्ना ' लिखना था इस लिए सुबह से उसी में व्यस्त थी.
    इस लिए देर हुई लेकिन एक सर्च में मिल गया यह क्या कम है?
    बहुत अच्छी जानकारी मिली.
    अगली पहेली का इंतज़ार रहेगा.
    महाशिवरात्रि की शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  7. दो बहिनो और मेरे सहित आठ होशियार भाईयो विजेता बनने के लिये शुभ कामना। बडी मेहनत से गुगल कि खाक छान के यह भाटिया जी का ऑस्कार जिते है हम लोग ।
    घणी खमा............. घणी क्षमा................

    ReplyDelete
  8. भुल सुधारे। मैने तीन बहिने और सात भाईयो कि जगह दो और आठ लिख दिया। क्षमा करे

    ReplyDelete
  9. विजेताओं को बहुत बहुत बधाई , बहुत रोचक जानकारी और हस्ती से मुलाकात हुई इस पहेली के जरिये .."

    Regards

    ReplyDelete
  10. सभी विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।