2/28/09

बूझो तो जाने ?

नमस्कार आप सभी को, लिजिये यह पहेली इन दिनो की आखरी पहेली है, फ़िर ३,५ महीनो बाद नयी पहेली संग हाजिर होऊगां, वेसे तो मओ कर्मयोगी हुं,काम से नही थकता, लेकिन एक ही चीज बार बार मिले तो सभी बोर हो जाते है, इस लिये अब कुछ महीनो की छुट्टी इस पहेली जगत से, कुछ नया...? तो बताईये यह क्या चीज है, कोई फ़ल, कोई फ़ुल, या किसी कमप्नी का निशान, या फ़िर कोई बच्चो की गेंद, या हो सकता है कोई स्पंज का टुकडा... यानि बहुत कुछ हो सकता है, अगर आप इसे बूझे तो जाने?

31 comments:

  1. भाटिया साहब यह जो भी है, अच्छा है। पर महीनों के लिए पहेली से छुट्टी वाली बात हजम नहीं हो रही। भई हम पहेली बूझें या नहीं, लेकिन रोज एक बार आपकी पहेली के आसपास घूम जरूर आते हैं। मुझे लगता है, पहेली न होने के सूनेपन को भरने का कोई उपाय भी होना चाहिए।

    ReplyDelete
  2. कोई समुद्री प्राणी जैसा दिख रहा है...!

    ReplyDelete
  3. ye khubsurat se cheez flower hai jisko comanly ' BALL FLOWER' kha jata hai. Ye yellow ball flower hai jiske ye white petals jub sari jhar jayenge tb ye yellow flower nikal kr aayega. Regards

    ReplyDelete
  4. कदम्ब का फूल है यह तो.
    सक्रिय तो रहेंगे न अन्य चिट्ठों के साथ चिट्ठाजगत में?

    ReplyDelete
  5. अभी तो यह मुझे धतुरा का फ़ल जैसा दीख रहा है. फ़िर आता हूं पता करके.

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. भाटिया साहब यह तो हमारा प्रिय कदम का फूल है. बचपन में हम लोग वूलेन बाल से badminton खेलते थे. बरसात के मौसम में कदम के फूल को ही बाल बना लेते थे. इस के कारण बात के तांत भी टूट जाते थे. आभार.

    ReplyDelete
  7. कदम्ब का फूल!!

    ReplyDelete
  8. भाटिया जी ये चाहे जो भी हो मगर आपको इतनी लम्भी छुट्टी नहीं मिल सकती .... ये लम्बी छुट्टी वाली बात हजम नहीं हो पाई...मेरे हिसाब से ये समुद्री कोई चीज है ...मगर आपको छुट्टी हिसाब मिलेगी ,ऐसा ना करें.. वरना बूझो तो जाने सुना हो जायेगा और ये ब्लॉग जगत भी ....


    आपका
    अर्श

    ReplyDelete
  9. लगता तो ball flower ही है..इंडोनेशिया का .nahin to jis ka jawab sahi hoga us ki han mein han mila dengey.

    ReplyDelete
  10. भाटिया जी, इसका अंग्रेजी में नाम है. "Nauclea orientalis - Leichhardt Tree,Cheesewood"

    ReplyDelete
  11. अर यो रहा आपका लिंक---
    http://www.flickr.com/photos/blackdiamondimages/3108289607/

    ReplyDelete
  12. अर भाटिया जी, या रही इस फूल के बारे मैं अंग्रेजी मैं जानकारी.इब इसकी हिन्दी मैंह ट्रांसलेसन थम आप कर लियो.
    Inflorescence terminal (on short branchlets), flowers arising from a single point (flowers arranged in globular clusters 20-60 mm diam.), cones absent; flowers bisexual, not stalked, flowers with many planes of symmetry, 8.0-11.0 mm long, diameter small (up to10 mm diam.) (3-5 mm diam.); perianth present, with distinct sepals and petals whorls, inner perianth orange (sweetly aromatic) or yellow; 5, some or partly joined (forming a long corolla tube and 5 lobes); stamens 5, present (short), free of each other, joined to the perianth; ovary inferior, carpels joined (when more than one), locules 2; styles solitary, 1.

    ReplyDelete
  13. फूल नहीं , कदम्‍ब का फल है।

    ReplyDelete
  14. लगता तो कदम्ब का फूल है लेकिन मुझे थोड़ा शक है!

    ReplyDelete
  15. अजी यह शुद्ध भारतिया माल है ? है क्या....चलिये आप को हिंट दे देता हू, यह आज कल बहुत मिलता होगा भारत मै, यह किसी ना किसी रुप मे भगवान से जुडा हुआ है, बच्चो के खेलने के काम भी बहुत आता है
    तो कोशिश करे जी

    ReplyDelete
  16. hum thak gaye sochte dhundhte:(,nariyal ka phool hai kya jo bhgwan ke kaam ka hai?

    ReplyDelete
  17. ये Nauclea Orientalis है।

    ReplyDelete
  18. हम पकड़ लिये राज साब....मेरे ख्याल से ये एक रबड़ की गेंड में पैवस्त किये हुये ढ़ेर सारे पिन हैं..........

    ReplyDelete
  19. मेरी टिप्पणी नहीं मिली या छुपा कर रखना चाहते हैं. मैंने तो बहुत पहले जवाब दे दिया पर अब तक टिप्पणी नहीं दिख रही. कहीं मोडरेशन क्यू में ही तो नहीं पड़ी.
    खैर, जवाब फिर से दे देता हूं- यह कदम्ब का फूल/बाद में फल है.

    ReplyDelete
  20. pandit ji ki baat se agree--Nauclea orientalis hi lag raha hai..ek dum hubhu--
    http://lh4.ggpht.com/_oMz-h0RtXsM/SA7NS1c6sQI/AAAAAAAAAsQ/mjwSSV4SfoU/Nauclea+orientalis+flowers+%5B640x480%5D.JPG
    --ab india mein aisa kya milta hai is samay--samjh nahin aa raha!

    ReplyDelete
  21. मेने ६ लोगो के जबाब रोक रखे है, यानि वो जबाब ठीक है, इस का मतलब यह जबाब जो अभी तक आये गलत है, इन मे से कोई जबाब सही नही है,
    हां जो जबाब दो तीन लोगो ने दिये है वो काफ़ी कुछ इस चित्र से मिलते है , लेकिन वो जबाब गलत है, जो वत्स जी ने जबाब दिया, उसे हिन्दी मे शॆतान का झाड या फ़िर चितवन कहते है, ओर जिस बारे मै पुछ रहा हूं, यह किसी ना किसी रुप मे भगवान से जुडा है, किसी भी रुप मे, लेकिन अच्छे रुप मे.....
    है क्या.....? अब यह बताओ....
    वरना मगल वार सुबह सुबह या कल देर रात को इस का जबाब मिल जायेगा, इस बार अन्तिम समय तक.... सही जबाब मोडरेट रहेगे.... अजी आज सारी रात है कल का सारा दिन...
    कठिन नही है जबाब आप लोग कुछ कुछ जबाब की ओर जा रहे है, बस इस जबाब के आसपास कई लोग पहुच गये है....
    देखे कल सुबह......?

    ReplyDelete
  22. मुझे तो कोई फूल लगता है।

    ReplyDelete
  23. " aaj to koi koshish bhi kaamyab nahi ho rhi"

    regards

    ReplyDelete
  24. one more try......

    Cephalanthus occidentalis L.
    Common buttonbush, Buttonbush, Button willow
    Rubiaceae (Madder Family)

    Buttonbush is a handsome ornamental suited to wet soils and is also a honey plant. Ducks and other water birds and shorebirds consume the seeds.

    regards

    ReplyDelete
  25. यह yellow ball flower है...
    ओरेंज ball flower भी कह सकते हैं...
    मीत

    ReplyDelete
  26. link yeh raha is flower ka...

    http://www.mongabay.com/images/indonesia/sulawesi/sulawesi7710.JPG

    meet

    ReplyDelete
  27. प्रिय भाटिया जी, दो घंटे से आपका यह आलेख संगणक पर लोड कर रखा है. सर खुजाते खुजाते अब तो ऐसी हालत हो गई है कि हाथ उठाने जा रहा हूँ.

    हां, आपकी तारीफ करते हैं कि जानकारी के तीव्र आदानप्रदान/खोज के इस युग में भी आप कुछ न कुछ ऐसी चीज खोज लाते हैं जो लगभग हम सब के लिये अजूबा है.

    अब सर को (और नाखूनों को) आराम दे कर कल सुबह तक का इंतजार करूंगा.

    कल सारथी पर एक चीज दिखाने जा रहा हूँ जो मेरे आपके बचपन में चलती थी!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  28. is paheli ke sabhi vijeta ko bahut badhai

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।