जी यह काजू फ़ल Cashew ही है, कल इस चित्र को बीबी सी पर देखा तो सोचा चलो पहले इसे ही पुछं ले.
चलिये अब चलते है इस पहेली के परिणाम की ओर, ओर हां कल पहला जबाब ओर वो भी एक सही देख कर हेरान हुआ, सब से पहले विजेताओ के बारे बात करते है...
आज के सब से पहले विजेता आये हमारे Smart Indian - स्मार्ट इंडियन (अनुराग जी )
दुसरे स्थान पर विजेता आई हमारी Mired Mirage ghughutibasuti जी.
तीसरे स्थान पर विजेता आये हमारे अशोक पाण्डेय जी, नमस्कार जी बडे दिनो बाद आप के दर्शन हुये.
चोथे स्थान पर विजेता आये हमारे प्रवीण शर्मा जी.
पांचवे स्थान पर विजेता आये हमारे Arvind Mishra जी.
छटे स्थान पर विजेता आये हमारे नीरज गोस्वामी जी.
सांतवे स्थान पर विजेता आई हमारी Shikha Deepak जी.
आंठवे स्थान पर विजेता आई हमारी अल्पना वर्मा जी.
नोंवे स्थान पर विजेता आई हमारी mamta जी, ओर इन्ही कॊ टिपण्णी से मेने हिंट भी लिया था.
दसवे स्थान पर विजेता आये हमारे "अर्श" जी.
ग्यारवे स्थान पर विजेता आई हमारी seema gupta जी,
बाहरवे स्थान पर विजेता आई हमारी mehek जी.
तेहरवे स्थान पर विजेता आई हमारी संगीता पुरी जी.
चोहदवे स्थान पर विजेता आये हमारे आलोक सिंह जी.
पहंदरवे स्थान पर विजेता आये हमारे मीत जी.
सोहलवे स्थान पर आये हमारे Sagar Chand Nahar जी,
सत्ररवे स्थान पर आई हमारी poemsnpuja जी , पुजा जी यहां समय कभी खतम नही होता, अगली पोस्ट तक.
तालियांतालियां
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, ओर आप सभी को बहुत बहुत बधाई आप के विजेता बनने की.
******************************************
आईये देखे सभी लोगो ने क्या क्या कहा, लेकिन कोई बात नही अगली बार आप भी विजेता बनेगे...
Smart Indian - स्मार्ट इंडियन said...
काजूफल (Cashew) अजी आप ने तो मुझे हिला ही दिया था.
16 March, 2009 9:19 PM
Mired Mirage said...
kaju, cashew nut ? बिलकुल सही जी
ghughutibasuti
16 March, 2009 10:29 PM
Udan Tashtari said...
ये तो आप एक बार पहले पूछ चुके है पिछले साल. नही जी, यह पहेली पहली बार पूछी है.
17 March, 2009 1:46 AM
अशोक पाण्डेय said...
राज भैया और सभी ब्लॉगर मित्रों को नमस्कार।यह काजू का फल है। आप का स्वागत है जी ओर सब को आप की नमस्ते, ओर सब की आप को भी नमस्ते
17 March, 2009 2:15 AM
प्रवीण शर्मा said...
Kaaju
17 March, 2009 2:22 AM
Arvind Mishra said...
cashew nut ! kaajoo....
17 March, 2009 2:59 AM
mehek said...
anaar ke jaisa lag raha hai... लेकिन है नही
17 March, 2009 5:16 AM
vineeta said...
papeeta lag raha hai raj bhai lekin patte kisi aur ke lagte hai. बिलकुल सही कहा आप ने , यानि आप सब सिर्फ़ फ़ल ही नही उस के पत्तो से भी उसे पहाचानने की कोशिश करते है, बहुत खूब, धन्यवाद
17 March, 2009 5:23 AM
ताऊ रामपुरिया said...
लिख लो जी ये जामुन है.रामराम.ताऊ जी लिख लिया जी यह जामुन नही है जी
17 March, 2009 5:36 AM
मिस. रामप्यारी said...
अंकल जामुन को सेव जैसा दिखा रहे हो ? ये सफ़ेद जामुन है. मैं तो नही खाती क्युंकि इसका स्वाद चाकलेट जैसा नही होता. पर है जामुन ही.अरी राम प्यारी तु इस ताऊ के संग रह कर उसी के रंग मै क्यो रंगी है, ताई लठ्ठ ले कर तेरे पीछे पडी है, अरी प्यारी यह काला पीला, नीला कोई सा भी जामुन नही है,
17 March, 2009 5:39 AM
नीरज गोस्वामी said...
भाटिया जी काजू है जी काजू...ठीक बताया क्या?नीरज
17 March, 2009 6:07 AM
Shikha Deepak said...
यह काजू का फल है।
17 March, 2009 6:20 AM
PREETI BARTHWAL said...
राज जी ये तो पेठा लग रहा है जो बङना भूल गया है। लेकिन है नही जी
17 March, 2009 7:23 AM
अल्पना वर्मा said...
बहुत asaan paheli है आज की ----यह तो काजू का फल है..काजू इस के नीचे लगता है.यह सेब जैसा दिखने वाला sundar फल बहुत ही कसैला होता है.खा नहीं सकते.dakshin भारत में paidawaar होती है.
17 March, 2009 7:27 AM
mamta said...
काजू है । गोवा मे रहने का फायदा । :)
17 March, 2009 7:37 AM
"अर्श" said...
जी काजू है
17 March, 2009 7:44 AM
मीत said...
क्या राज सर..?इतना ढूँढा नहीं मिला...अभी बहुत काम है फ्री होकर फिर ढूँढूँगा...बहुत कठिन है.. इसलिए क्योंकि कभी खाया नहीं और ना ही देखा है...मीत
17 March, 2009 7:50 AM
महामंत्री - तस्लीम said...
समीर लाल जी सही कह रहे हैं क्या? भई उन्हे शायद गलत फ़ेहमी हुयी है
17 March, 2009 8:45 AM
मोहिन्दर कुमार said...
"गुलाट" मेरे विचार से सही होना चाहिये क्योंकि इसके "अंजीर" होने पर मुझे शक है, जी देखने से तो कई कुछ लगता है, लेकिन है नही.
17 March, 2009 10:21 AM
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
भाटिया जी, बहुत देर से मैं यही सोच रहा हूं कि आपकी पहेली का जवाब सूझ क्यूं नहीं रहा ? अब जाकर पता चला कि आपने बहुत भारी गलती कर दी है. पोस्ट का शीर्षक बूझो तो जाने की बजाए बूझो तो माने कर दिया....बस इसी कारण से हमारा ज्योतिष गडबडा गया.... अब तो पहेली तभी बूझी जाएगी,जब आप नाम बदलोगे(अजी आपका नहीं,पोस्ट का) चलिये आप की आग्या सर माथे अगली बार उसी नाम से..... धन्यवाद
17 March, 2009 10:24 AM
seema gupta said...
cashew tree...Regards
17 March, 2009 11:36 AM
http://tbn3.google.com/images?q=tbn:Fpz_xNIzJAkeYM:http://www.purewellbeing.com/contents/media/cashew.jpgye cahsew nut hi hai .In Goa, India the pseudofruit is used to make Feni, a popular liqour.regards
17 March, 2009 12:27 PM
मोहन वशिष्ठ said...
भाटिया जी नमस्कार कैसे हैं पडोसीआज से शायद हम रोजाना आएंगेकैसी रही होली सभी की ये फल है अंगूर
17 March, 2009 11:56 AM
मोहन वशिष्ठ said...
साथ में अल्पना जी का जवाब या फिर सीमा जी का जवाब या फिर जो सही है उसे मैच कर लो मेरा जवाब वही होगा,
17 March, 2009 11:57 AM
mehek said...
kaju hai.
17 March, 2009 12:51 PM
aur wo naam se hum bhi sehmat ahi,bujho to jaane hi achha lagta hai,ye bjho to maane kuch paraya laga. महक जी अगली पहेली मै आप की यह शिकायत दुर होगी धन्यवाद
17 March, 2009 12:52 PM
संगीता पुरी said...
काजू है और क्या ?
17 March, 2009 1:18 PM
आलोक सिंह said...
प्रणाममुझे तो हिंट मिलने के बाद यकीन है की ये काजू का पेड़ और फल है .
17 March, 2009 1:38 PM
मीत said...
fruits of Cashunetयही है सही जवाब कसम से आज तो दिमाग ख़राब हो गया इसे ढूढने में...पर मजा आया सर...एक बार फिर से आपको बहुत सी शुभकामनाएं पहेली फिर से शुरू करने के लिए...मीत
17 March, 2009 2:54 PM
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
हमारा जवाब भी गुलाट ही लिख लीजिए........ अरे गलत है भाई आप का यह जबाब...
17 March, 2009 2:56 PM
मीत said...
राज सर अभी भी दर लग रहा है की मेरा उत्तर सही है की नहीं...please punishment मत देना...मीत
17 March, 2009 2:57 PM
कुल मिलाकर आप कह सकते हैं की यह मीत का पसंदीदा ड्राई फ्रूट है जी हाँ काजू... यानि की cashew...इसी का तो फल है ये... मीत
17 March, 2009 3:01 PM
और हाँ राज जी मुझे पहेली का उत्तर सही देने के जुर्म में ढेर सारे काजू चाहिए हाँ...मीत
17 March, 2009 3:02 PM
सर एक बात की माफ़ी चाहूँगा मैंने कहा की मैंने इसे कभ नहीं खाया...अरे बहुत खाया है...बस इस रूप में देखने का सौभाग्य राज सर ने दिया.....मीत
17 March, 2009 3:05 PM
Sagar Chand Nahar said...
१००% काजू का फल ही है।काजू इसमें नीचे फल से बाहर लटकता रहता है, जिसे भाटिया जी खा गये हमें उलझाने के लिये।
17 March, 2009 3:34 PM
अगर जवाब देने का टाइम ख़तम नहीं हुआ है तो हम भी bata देते हैं...ये काजू है.
17 March, 2009 6:28 PM
सभी विजेताओ को बधाई। भाटियाजी को भी बधाई भाई अब तो दिमाग चलाने के लिऐ काजु पर्सल कर दो।
ReplyDelete@ किसी का नाम भुल गया होऊ तो गलती माफ़ करे,
ReplyDeleteभुलने कि आदत छूडाने के लिऐ आपभी बदाम कि जगह काजु खाऐ
@Udan Tashtari said...
ReplyDeleteये तो आप एक बार पहले पूछ चुके है पिछले साल. नही जी, यह पहेली पहली बार पूछी है.
dada ! bhatiyaji ke kaaju khaoo, yad dast baDaoo
@मिस. रामप्यारी said...
ReplyDeleteअंकल जामुन को सेव जैसा दिखा रहे हो ? ये सफ़ेद जामुन है. मैं तो नही खाती क्युंकि इसका स्वाद चाकलेट जैसा नही होता. पर है जामुन ही.
#रामप्यारी आजकल घर से निकलने लगी है। लगता है ताई का ध्यान नही है और ताऊ चुनावी महफिल लगाऐ चोराहो पर हुका पि रहा है।
बेटा !, है,तो यह सफेद जामुन ही। पर यह राजभाई इसको खट्टमिट्टी गोली कहकर (चॉकलेट) लोगो को खिलाते रहे है। सो तुम थोडा पढलिख ले तो ताऊ के साथ साथ भाटियाताऊ कि भी विरासत सम्भालनी है, भाटिया अन्कल के शिगापुर मे 2-3 चाकलेट के गार्ड्न है।
जो जीता वही सिकन्दर-
ReplyDeleteहम कहलाये बंदर!!!
-हमें लगा कि आप पहले पूछ चुके हैं वरना जबाब तो हम जानते ही थे. :)
--सबको बधाई/
सभी को बधाई! ताऊ और रामप्यारी के जवाब सबसे रोचक रहे.
ReplyDeleteसबको बधाई ... विशेषकर स्मार्ट इंडियन जी को पहला स्थान प्राप्त करने के लिए।
ReplyDeleteविजेताओं को घणी बधाई.
ReplyDeleteरामराम.
सभी विजेताओ को बधाई।
ReplyDeleteRegards
sab ko bahut bahut badhai.....
ReplyDeleteभाटिया जी गलत बात है,जब मै छुट्टी पर होता हूं तो सरल सवाल पूछ्ते हैं,नही तो कठीन। सभी विजेताओ को मेरी भी बधाई,हो सकता है मै भी अप्की तरह विजेता रहता क्या करूं गायब था?
ReplyDeleteसभी को लख-लख बधाई...
ReplyDeleteमीत
सभी विजेताओ को बधाई।
ReplyDeleteअरे वाह शायद पहली बार हमने सही उत्तर दिया है ।
स्मार्ट इंडियन (अनुराग जी )और सभी को हार्दिक बधाईया .
ReplyDeleteमेरा भाग्य नहीं था! इसे तब देखा जब आपका उत्तर आ चुका था!
ReplyDeleteमेरे आसपास हर जगह यह लगा हुआ है. मैं आखिर में जिस कालेज का प्रिन्सिपल था वहां पांच एकड में सिर्फ यह लगा हुआ था (50 एकड के केंपस में) और रोज शाम को मैं जम कर खाता था (मीठा+कसैला).
हाय, मैं क्यों नहीं देख पाया इस पहेली को!!
काजू इस फल के नीचे लगता है. यह फल पेट के कई रोगों के लिये बहुत अच्छा होता है. इसके रस से गोवा में शराब बनाई जाती है और सुनते हैं कि अच्छे तीसमारखां भी उसे पीकर पलटी खा जाते हैं.
इसे पुर्तगाली लोग हिन्दुस्तान लाये थे और मलयालम में काजू को इस कारण "पुर्तगाली का दाना" कहा जाता है.
उम्मीद है कि इतनी जानकारी देने के कारण आप मुझे प्रतियोगिता में विजयी मान लेंगे!!
देर आये, दुरुस्त आये!!
सस्नेह -- शास्त्री
der se tippani de paa rahi hun magar ..Respected Shastri ji ne jo jaankari di us sey gyanvardhan hua..ki kaju ko purtgali dana bhi kahtey hain isey..
ReplyDelete[waise is ke phool bhi bahut sundar hotey hain...
kajuu ke ped aur phal khuub dekhey hain main ne bhi..
lekin is ka naam 'purtgali daana ' shastri ji se suna.dhnywaad Sir ji .]
sabhi vijetaon ko badhayee.
neeche se first pahli baar aaye hain ham :)
ReplyDeletesabhi vijetaon ko badhai.