नमस्कार, सलाम, सत श्रीकाल जी, तो बूझे यह चित्र किस चीज का है.... अरे रुकिये तो सही, ध्यान से देखे इसे यह कोई झाडी है, घार फ़ुस है, या कोई खरपतवार, या फ़िर कुछ ओर ?? लेकिन जो कुछ भी है इस का एक नाम है, ओर उस नाम कि ही मुझे तलाश है, तो ....बताईये मेहरबान जी इस पहेली का जबाब??
पहले १० जबाब गलत आने पर ही मै कोई हिंट दुगां, सुबह १०,३० ओर फ़िर करीब ४,४५ पर ओर फ़िर ८,४० बजे मै आप की टिपण्णियो को प्रकाशित करुंगा, क्योकि काम के समय दफ़तर( ओफ़िस) समय मै, हम इन्टरनेट का प्रयोग नही कर सकते, ओर यह समय हमारे खाने पीने ओर अन्त मे छुट्टी का होता है.
'Sorghum' matlab--'Jawar 'ki fasal dikh rahi hai ..pahli nazar mein.]
ReplyDeleteWild millet
ReplyDeleteगेहूँ या जौ की बालियां हैं!
ReplyDelete---
चाँद, बादल और शाम
गुलाबी कोंपलें
जो अशोक पांडेयजी का जवाब होगा वो ही जवाब हमारा भी समझा जाये।
ReplyDeleteहमें तो फुल वाली घास दिख रही है।
यह एक तरह का खर-पतवार है, जो गेहूं के खेतों में होता है। हमारे इलाके में इसे वनगेहूं कहा जाता है। इसका पौधा देखने में गेहूं जैसा ही होता है और किसानों के लिए काफी नुकसानदेह होता है।
ReplyDeleteबाजरा -ज्वार .नरकट कुल की झाडी !
ReplyDeleteये ज्वार नही है.
ReplyDeleteभाटिया जी नाम बिल्कुल ध्यान नही आ रहा है..पर याद करने की कोशीश कर रहा हूं. शायद आजाये तो बताता हूं. खेतो में बहुत देखा है.
रामराम.
गेहूँ के खेत मे पाया जाने वाला खरपतवार है...
ReplyDeleteRegards
अरे अभी तक एक जबाब भी सही नही आया, चलिये आप की मदद करते है, यह कोई खरपतवार नही, बल्कि एक फ़सल है, अगला हिंट बाद मै
ReplyDeletehame bhi jawar ki fasal hi lage hai.
ReplyDelete"maize" bajra.."
ReplyDeleteregards
ज्वार की फसल लग रही है , गाँव में कुछ जंगली घास के पौधे भी ऐसे दिखाई देते है.
ReplyDeleteये छवि बाजरे की है जो खरीफ की फसल है . इसकी बुआई जुन-जुलाई महीने में की जाती है .
ReplyDeleteढूँढा तो बहुत पर मिल नहीं रहा...
ReplyDeleteपर शायद ये उसी चीज का पोधा है जिसका चारा काटा जाता है पालतू जानवरों के लिए...
मीत
भाटिया जी, इसका अंग्रेजी नाम pearl millet दिखे है....
ReplyDeleteसर इससे बहुत खेले हैं बचपन में पर नाम याद नहीं कभी किसी से पूछने की कोशिश ही नहीं की....
ReplyDeleteइसके जो फूल नजर आ रहे हैं उनके गुच्छे बना बना कर खेलते थे...
पर इसका नाम आखिर है क्या...
मीत
" ye bajra hai"
ReplyDeleteRegards
No Idea SirJi!
ReplyDeleteलिजिये एक ओर चित्र जो बहुत ही नजदीक से लिया गया है, ओर अब मोड्रेशन भी नही लगा है यानि अभी तक सभी जबाब गलत है, तो अब नये चित्र को देख कर जबाब दे.
ReplyDeleteधन्यवाद
दुसरे चित्र से तो लग रहा है की ये ग्वार है...
ReplyDeleteपहले भी सोच रहा था की यही है लेकिन sure नहीं था... और अब भी नहीं हूँ.. क्योंकि ज्यादा जानकारी नहीं है इस क्षेत्र में...
ग्वार यही है...
मीत
ये ग्वारपाठा (एलोवेरा) है. इसमे गर्मियों मे यानि साल मे एक बार ऐसी ही डंडी लिये फ़ूल निकलते हैं.
ReplyDeleteरामराम.
haari hamari
ReplyDeleteघृत कुमारी या अलो वेरा,क्वार गंदल का पौधा है,यह एक औषधीय पौधे के रूप में विख्यात है।
ReplyDeleteजई है जी इसे पशु बडे चाव से खाते हैं ताऊ भी अपनी भैंस के लिए यही लेकर आते हैं
ReplyDeleteयह एक औषधीय पौधे के रूप में विख्यात है। बिलकुल सही कहा आप ने अब इस का नाम भी ढुढे, अभी तक एक जबाब भी ठीक नही आया..... ?????
ReplyDeleteनाम पुरे भारत मै एक ही है, यानि एक नाम से इस से इसे जानते है सब, ओर यह आर्युवेदिक दवा के रुप मे जनाना जाता है
हारी । :)
ReplyDeletehum to thahare allopathywale ,ye ayurved kaha se samjhe,dhudha sir ji nahi mila;(:(
ReplyDeleteबस राज सर अब तो थक गया...
ReplyDeleteअगर यह ग्वार नहीं है तो फिर १००% sweet flag है...
sweet flag ही ऐसा दीखता है और आयुर्वेद में प्रयोग होता है...
और हाँ आप कभी इसे फसल कहते हैं कभी औषधीय पौधा....
बहुत confusion होता है...
अब sweet flag को लाक कर दीजिये...
नहीं तो जिसका सही जवाब वही मेरा भी... ओके
मीत
और हाँ मैं बचपन में इससे कभी नहीं खेला... वो कुछ और था जो इसके जैसा है...
ReplyDeletesorry...
मीत
घृत कुमारी के अलावा अगर ये कुछ और है तो अब मैं नहीं बता सकता . मैं हार मान रहा हूँ .
ReplyDeleteआज की पहेली तो वाकई मजेदार होती जा रही है।
ReplyDeleteयदि पहले वाले चित्र के आधार पर ही जवाब देना रहता तो मैं अभी भी अपनी पुरानी राय पर कायम हूं कि यह गेहूं के खेतों में पाया जानेवाला एक खर-पतवार है। इसे हमारे इलाके में किसान वनगेहूं कहते हैं। इसे गेहूं का मामा या गुल्ली डंडा भी कहा जाता है। इसे अंग्रेजी में फैलेरिस माइनर कहते हैं और अग्रलिखित लिंक पर पकने से पहले के इसके चित्र को देखा जा सकता है http://nepenthes.lycaeum.org/Plants/Phalaris/minor.html
लेकिन आपने जो दूसरा वाला चित्र दिया है, उसे देखने के बाद मुझे खुद ही अपना जवाब गलत लगने लग रहा है।
नमस्कार,अरे क्यो हार मान रहे है, चलिये अब मै एक बहुत ही अच्छा हिंट देता हुं,यह पोधा किसी ना किसी रुप मे औषधीय के रुप मै ही प्रयोग किया जाता है,जब कभी कब्जी हो तो इसे लेने से पेट साफ़ हो जाता है...... ?भाई अब तो बुझिये....
ReplyDeleteसत श्री अकाल !!
ReplyDeleteजो अकाल (सनातन) है, वह (प्रभु) सत्य है!!
ईसबगुल के बारे में आप की क्या राय है!!
सस्नेह -- शास्त्री
शास्त्री जी का जवाब बिल्कुल सही है. हिन्दी में इसबगोल और अंग्रेजी में psyllium.....
ReplyDeleteसही है. हिन्दी में इसबगोल और अंग्रेजी में psyllium.....
ReplyDeleteshastri ji ke jawab ki help se...same picture net par mil gayi..
ReplyDeleteyah psyllium...hindi mein -Sat isbgol kahtey hain...
narpatiherbs ki site par is ka chitr mil gaya hai...:)
ReplyDeletenaya jawab hi final mana jaye.
बहुत देर से आयी ... जवाब मिल ही गया है आपको ... ईसबगोल ही होना चाहिए।
ReplyDeleteभाटिया अंकल, यह psyllium का पौधा है.
ReplyDeleteवैसे इमानदारी से बता दूं कि पहले के जवाबों से हिंट लेकर ढूंढा है.
वैसे मुझे कहाँ पता चलने वाला था
yah psyllium hi hai, same picture yhan pr hai......but this time it was so tough to find out..
ReplyDeletehttp://narpatiherbs.com/yahoo_site_admin/assets/images/DSCN5555.87225904_std.JPG
Regards