4/5/09

बूझॊ तो जाने

आप सभी का धन्यवाद, आप ने मुझे मेरी माता जी के बिमार होने पर होस्सला दिया, शुभ कामनाए दी, ओर उन के स्वास्था के लिऎ बहुत सारी दुआ दी, भगवान शायद इतनी सारी दुया सुनकर मेरी मां को जल्द ठीक कर दे, मे १७/ को भारत आ रहा हुं ओर एक सप्ताह ही रह पाऊगां, सारा समय अपने घर रोहतक मै ही व्यातीत होगा, शायद एक दिन दिल्ली मै रहूं, मेरी रोजाना ही मां से ओर भाई से बात हो जाती है, आज जब मां से बात हुयी तो उन की आवाज मै थोडी ताजगी थी, ओर मुझे भी थोडी हिम्मत हुयी, लगा अब शायद ठीक हो जाये , ओर आप लोगो ने भी लिखा कि शायद मां मुझे देख कर ठीक हो जाये.
चलिये आप सब के संग तो मै रहूंगा ही अगर यहां ना भी हुया तो मेरी पोस्ट छोटी छोटी बातो पर आती रहेगी , आप सब को रोजाना मेरी याद दिलाती रहेगी.

तो चलिये अब आप से इस सप्ताह की पहेली बूझे, ऊपर दिये चित्र को ध्यान से देखे... फ़िर बताये कि यह क्या है ? ओर कोन सी नस्ल का है ? यानि उदाहारण के तोर पर अगर यह हाथी का पांव है तो कोन से हाथी का पांव ? लेकिन यह हाथी नही कुछ ओर है, तो बताईये यह है क्या ? ओर किस चीज का हिस्सा है..यानि दो सवाल इक्कठ्ते है

28 comments:

  1. माँ स्वस्थ हो रहीं है सुन कर अच्छा लगा .वे जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होंगी ऐसा मन में विश्वास है .पहेली पहली नजर में समझ में नही आ रही है ,तीर-तुक्का में विश्वास नहीं करता नहीं तो कुछ जरूर बताता .

    ReplyDelete
  2. यह ताड़ के पेड़ का तना है जी।

    ReplyDelete
  3. यह नारियल के पेड का तना है ।

    ReplyDelete
  4. mataji jaldi thik ho yahi dua hai,aapki yata bhi safal ho,achhi ho,ye kisi ped ka tana hai,pakka nahi malum kiska.nariyal ka?

    ReplyDelete
  5. आपके भारत आने पे स्वागत है और आपके माँ की शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूँ....पहेली मेरे बस की नहीं है हुजुर...ताड़ के पेड़ के ताने के सामान ही लग रहा है...

    ARSH

    ReplyDelete
  6. जरूर है यह ताड़ के पेड़ का तना है ।
    धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  7. आपकी माताजी जल्दी ठीक हो जाएँ यही हमारी कामना है. बाकी सब अभी बकवास मानते हैं.
    किसी पाम प्रजाति के वृक्ष का तना ही है. किसी जानवर का हिस्सा नहीं लगता.

    ReplyDelete
  8. आपकी यात्रा शुभ हो !

    ReplyDelete
  9. प्रभु से प्रार्थना है कि शीघ्र ही आपकी माता जी को पूर्ण स्वास्थ प्रदान करे।

    ReplyDelete
  10. ये जरुर किसी ताड, पाम या खजूर का पेड है. और अगर पेड का तना नही है तो लगता है कोई पेंटिंग है.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  11. राज भाई साहब, आपकी माता जी एकदम से ठीक हो जायेँ यही प्रार्थना है ईश्वर से ..
    आपकी यात्रा सुखरुप हो और हाँ बम्बई मेँ देखे नारियल के पेड का तना ही लग रहा है ये पहेली का चित्र -
    - लावण्या

    ReplyDelete
  12. आपकी माता जी की शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए आपकी भारत यात्रा शुभ हो

    Regards

    ReplyDelete
  13. ताड़ का पेड़..
    या फिर coconut का...
    मीत

    ReplyDelete
  14. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  15. प्रभु शीघ्र ही आपकी माता जी को पूर्ण स्वास्थ प्रदान करे। ताड़ के पेड़ का तना है

    ReplyDelete
  16. मां जी ठीक हो रही हैं ये शुभ समाचार है । आप आइये अपने देश बहुत स्वागत है । और पहेली में चित्र के अनुसार ताड़ ही है ।

    ReplyDelete
  17. भाटिया जी, ये तो आपने बढिया खबर सुनाई कि माता जी के स्वास्थय में सुधार हो रहा है.....
    अब आप् पहेलिया कुछ ज्यादा ही मुश्किल पूछने लगे हैं....इसके बारे में पता तो नहीं,लेकिन एक तुक्का ही मार रहे हैं कि शायद रबड पेड का तना न हो..बाकी आप जानो.

    ReplyDelete
  18. आप की यात्रा सफल हो और अच्छी खबर के साथ आप वापस जर्मनी लौटें .

    रही पहेली--तो यह किसी पेड़ का तना लगता है.

    मगर न यह पाम ,न रबड़ ,न ही नारियल के पेड़ का हिस्सा ..

    ?समझ नहीं आ रहा.

    ReplyDelete
  19. ईश्वर से प्रार्थना है कि शीघ्र ही आपकी माता जी पूर्ण रूप से स्वास्थ हो जाए .आपकी यात्रा शुभ हो ...
    पहेली का जवाब तो नहीं पता चला है ..उत्तर आने पर ही देखेंगे ..

    ReplyDelete
  20. i prey to god for ur mother...
    meet

    ReplyDelete
  21. मां का साया सदा हमारे सर पर बना रहे यही कामना रहती है।

    पहेली ??????????????????????????

    ReplyDelete
  22. Aapka Maatr prem dekh kar achaa lagaa .MAA ke jaane ke baad MAA ka dulaar behad saaltaa hai RULAATAA hai .ISILIYE jitnaa ho sake MAA ki Sevaa karke MATR AASHIRVAADON SE JHOLI bhar lain.

    ReplyDelete
  23. माता का प्रताप है माता का आर्शीवाद है माता जी बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ्‍य हो जाएंगी बहुत ही जल्‍द ये हमारी दुआ है प्रार्थना है

    ReplyDelete
  24. यह नारियल के पेड का तना है जी महाराज

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।