4/7/09

बूझॊ तो जाने ? जबाब

नमस्कार,
इस पहेली का सही जबाब ... यह नारियल के पेड का तना ही है.
आज के विजेतओ के नाम.
आज के प्रथम विजेता के रुप मै आये हमारे नरेश सिह राठौङ जी.
दुसरे स्थान पर विजेता के रुप मे आई हमारी mehek जी.
तीसरे स्थान पर विजेता के रुप मे आई हमारी लावण्यम्` ~ अन्तर्मन् जी.
चोथे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे मीत जी.
पांचवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे मोहन वशिष्‍ठ जी.
सभी विजेतओ को मेरी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई.
शेष सभी लोगो का बहुत बहुत धन्यवाद.
पता नही क्यो जब से मेने यह खबर सुनी, तब से मन बेचेन हो रहा है, जाना तो एक दम से चाहता था, लेकिन मेरे चाहने से इतना आसान नही, क्योकि जाने से पहले अपनी जिम्मेदारी नोकरी की भी किसी को सोपनी है, फ़िर भी मेने मन को काफ़ी उलझाने कि कोशिश की, कभी ब्लांग मै तो कभी अन्य कामो मै, लेकिन मै अपने मन से हार गया, ओर सारा ध्यान मेरा भारत की तरफ़ ही लगा है, ओर अब तो कुछ भी अच्छा नही लगता, शायद अब मै आप सब को काफ़ी दिनो बाद ही मिल पाऊ, तब तक आप सब को मेरी नमस्कार

22 comments:

  1. विजेताओं को बधाई ...

    ReplyDelete
  2. विजेताओ को बधाई. और आप भारत का आपका नम्बर तो देना जी.

    आपकी यात्रा शुभ हो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. vijetao ko bahut badhai,sir ji aap apna dhyan mataji ki seva mein laga de,aapki yatra achhi ho.

    ReplyDelete
  4. सभी विजेताओं को बधाई.
    राज Sir ji ,आप के मन की व्यथा समझ सकते हैं.अच्छी बात है कि आप सब के साथ इसे बाँट रहे हैं.खुद को व्यस्त कितना भी रखें मगर कभी कभी हालात ऐसे होते हैं कि मन संभलता नहीं.पहले आप खुद को संभालें और भारत जा कर आयें.हम सभी की शुभकामनायें साथ तो हैं ही.

    ReplyDelete
  5. विजेताओं को बधाई,आपकी यात्रा मंगलमय हो .

    ReplyDelete
  6. शूर वीर विजताओं को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  7. विजेताओं को बधाई,आपकी यात्रा मंगलमय हो , और आप अपना ध्यान एकाग्रित करके भारत यात्रा कीजिये और माता जी से मिल क्र आपको जरुर आत्मिक शांति मिलेगी इन्ही शुभकामनाओ के साथ ...

    Regards

    ReplyDelete
  8. भाटिया जी, चिन्ता मत कीजिए..आप निश्चिंत होकर भारत आऎं....ईश्वर सब ठीक करेंगे.

    ReplyDelete
  9. विजेताओ को हार्दिक बधाईया.

    ReplyDelete
  10. जानते हैं राज सर आपका मन क्यों भारत की तरफ लगा है...
    क्योंकि इंडिया आपकी रग-रग में बसा है...
    और वैसे भी यहाँ की हवाओं में गूंजता होगा वो गीत...
    घर आ जा परदेसी तेरा देस बुलाये रे....
    मीत

    ReplyDelete
  11. राज जी नमस्‍कार

    राज जी आप निश्‍चिंत होकर भारत आइए आपकी यात्रा सफल होगी माता जी बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ्‍य मिलेंगी आपको
    सभी विजेताओं को बधाई और हां आप रोहतक का नंबर भी मुझे भी बता देना अगर आपको बुरा ना लगे तो

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. काश, मैंने नारियल के पेड के तने को ध्यान से देखा होता।
    पर देखता कैसे, मैं तो कभी उसके पास भी नहीं गया।
    खैर, विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।
    ----------
    तस्‍लीम
    साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन

    ReplyDelete
  14. कहां कहां से फोटो ले आते हैं आप

    ReplyDelete
  15. विजेताओ को बधाई.
    भारतीयों के मन से भारत कभी निकल नहीं सकता है और भारतीयों का मन कभी भारत से बाहर नहीं निकल सकता है.

    ReplyDelete
  16. KASH HAMAARAA NAAM BHI HOTAA AAPJI KE FASAANE MAIN.PHIR BHEE JO JEETAA WOHI SIKANDER ISILIYE SABHEE SIKANDRON KO BADHAAI .JHALLEVICHAR.BLOGSPOT.COM

    ReplyDelete
  17. आप सब ब्लोगर लोग.....उल्लू हो.....(क्षमायाचना के साथ.....!!)....या तो लल्लू हो.....अरे यह मेरा पैर था.....हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा.....!!!!

    ReplyDelete
  18. भारत हो आईये फिर पहले मौके पर..मेरी शुभकामनाऐं..संयम से काम लें.

    ReplyDelete
  19. सभी को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  20. विजेताओं को हार्दिक बधाई।

    अपनी जन्मभूमि भारत की परदेश में याद आना बहुत ही स्वाभाविक है भाटियाजी।.... भले ही तन से आप पराए देश में है, लेकिन मन से आप यहीं पर है....समय समय पर भारत में आ कर अपनों से मिलतें रहे यही मेरी दिली कामना है।...

    अभी इस समय मै पराए देश जर्मनी में हुं और सौभाग्य से हर हप्ते आप से मिलना-जुलना हो रहा है.... परिवार समेत अलग अलग जगहों पर घुमना-फिरना हो रहा है.... बहुत अच्छा लग रहा है।.... धन्यवाद।

    कृपया आप यहां पर हम लोगों के साथ साथ होने के, अलग अलग जगहों के फोटोग्राफ्स पब्लिश करें।...मै बाद में ब्लॉग लिखूंगी तब फोटोग्राफ पेश करुंगी, फिर एक बार धन्यवाद।

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।