7/6/09

बूझॊ तो जाने ?? जबाब

आप सभी को नमस्कार, आज की पहेली मंदिर मस्जिद ओर किलो को छोड कर थी, मुझे पहले ही लगता था, कि आज कठिन होगी यह पहेली,
आज की पहेली का सही जबाब मै आप को हिन्दी ओर अग्रेजी के लिंक के रुप मे दे रह हुं.. पहले हिन्दी मै ओर फ़िर अगंरेजी मै..
सागॊन संग्रहालय निलंबू
Teak museum Nilambur Kerala

Image Hosted by ImageShack.us


ओर आज के इकलोते विजेता है....Udan Tashtari

विजेतओ के सरताज हमारे समीर जी उडन तस्तरी वाले. ... जोर दार तालियां हो जाये


Image Hosted by ImageShack.us
यह पोस्ट मेने ६,२४ पर पोस्ट कर दी थी, ओर फ़िर हमारी सब की प्यारी प्यारी राम प्यारी भी सही जबाब के संग ६,३७ पर पहुच गई साथ मे निलांबुर टीक म्युजियम लिंक ले कर, ओर वाय वाय ओर हाय हाय कर के चली गई, तो चलिये देर से ही आई लेकिन दुसरे ना० की विजेता बन गई , अब सारी पोस्ट दोवारा तो नही बना सकता.
*******************************************
अब बात करते है उन वीरो की जिन्होने बहुत मेहनत की लेकिन सही जबाब तक नही पहुंच सके.... लेकिन कोई बात नही आप को इनाम के तोर पर नयी जानकरी तो मिली....
मेने काफ़ी हिंट दिये, एक हिंट मै मैने अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी का नाम लिया था यानि यह लोग केरला से है, इस लिये मेने इन का नाम लिखा, ओर फ़िर धीरज शाह जी ओर आशोक पाण्डेय जी ने काफ़ी कुछ ऎसी स्थित भी बताई, फ़िर म्र्न्र साफ़ लिखा कि दिल्ली , पंजाब, हरियाण, यु पी, से निकले.यानि यहां जबाब नही है.. चलिये अगली बार सही. तो लिये मै उन सब को बधाई देता हुं जिन्होने इस पहेली प्रतियोगिता मै भाग लिया.
*********************
सब से पहले जबाब ले कर आये Dhiraj Shah जी
लेकिन सही जबाब नही फ़िर भी ... चलिये शाह जी अगली बार सही.
फ़िर अरविंद मिश्रा
Arvind Mishra जी आये ओर हारी हारी कह कर चलेगे.
फ़िर आये प्रमेंदर जी
mahashakti
फ़िर आये
अशोक पाण्डेय जी ओर बहुत ही सुंदर बात कही, ओर यह मुजियम बना भी इसी के लिये है लेकिन जबाब तक नही पहुच पाये.
फ़िर आये
डॉ. मनोज मिश्र जी अजी अब आप यहा जरुर जाये,
फ़िर आये हमारे सब के
ताऊ रामपुरिया जी, ओर मजाक मजाक मै इस चित्र से मिलती जुलती बात कह दी जो बिलकुल सच्ची है, लेकिन जबाब तक नही पहुचे...
फ़िर आये हमारे
Anil Pusadkar जी अजी आप को तो पता होना चाहिये था.
फ़िर आई हमारी कवित्री
Nirmla Kapila जी, निर्मला जी हम सब आप जेसे ही है, सभी को सब बातो का पता थोडे होता है, लेकिन अब पहेलियो के जरिये सब को याद रहेगा.
फ़िर आई
seema gupta जी इस बार मेरे हिंट भी काम नही कर पाये.लेकिन सीमा जी ने भी कोशिश जारी रखी
ताऊ
ताऊ रामपुरिया जी फ़िर आये ओर बारी बारी सभी मुजियम गिनवा दिये...
फ़िर आई
‘नज़र’ जी मुस्किल कुछ नही जी.
कर लो बात फ़िर आये हमारे
Science Bloggers Association वाले जी ओर कहते है कि यह चित्र पहली बार देखा है, अजी हम ने भी कई दिन मेहनत कर के इसे ढुढा है ,
आज तो मिस मिस नही हुयी यानि आज हमारी मह्फ़िल मै आई
मिस. रामप्यारी जी मटकती मटकती जबाब तो नही दिया, लेकिन सब को एक मुस्कान जरुर दे गई.
फ़िर आये जी हमारे
मोहन वशिष्‍ठ जी लेकिन जबाब तो लाये ओर वो भी गलत... चलो जी अगली बार सही.
फ़िर आये हमारे
मीत जी भाई आओ सभी हिंट धयान से पढते तो शाय्द जबाब ढुढ लेते, अगली बार सही.लेकिन फ़िर भी मीत जी ने ट्राई जारी रखी.
फ़िर आये हमारे समीर जी
Udan Tashtari वाले, मेने इन का नाम इस लिये नही लिया था क्योकि यह तो जबल पुर से है, ओर सिर्फ़ उन का नाम लिया था जो केरला से है, वेसे मुझे लगता था कि यह जरुर ढुढ लेगे.
ताऊ
ताऊ रामपुरिया जी को रोको भाई यह तो सभी मुजियम गिनवाने लग गये..
फ़िर आये
दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi जी ओर ताऊ की हिम्मत बढानेलगे
ओर जब मेने देखा कि समीर जी केरला पहुच गये तो मुझे यकिन हो गया कि मुझे एक विजेता मिल गया, लेकिन मेने जान बूझ कर यह दो टिपण्णियां दे दी.
ओर फ़िर आये हमारे
रंजन जी. चलिये गलत्फ़ेहमी दुर हो गई



ओर अन्त मै आये हमारे HEY PRABHU YEH TERA PATH जी ओर जबाब ना दे कर टाल गये

30 comments:

  1. पहेली सम्राट, ताऊ श्री स्वामी समीरानंद जी के आगे हम नतमस्तक हैं.. उन्हे बधाई दे सकते है केवल..:)

    ReplyDelete
  2. समीर जी को बधाई। अगली पहेली हम ही जीतेंगे।

    ReplyDelete
  3. ஸமீர அகல கொ பட்ஹாஈ

    மும்நஈ-டாஈஙர

    ஹெ ப்ரப்ஹு யஹ தெராபந்த்ஹ

    ReplyDelete
  4. ऐसी बात नही है भाटिया अंकल, कि मै जवाब टाल गया। मुझे आज कि पहेली का उत्तर पता था। आज तो गुगल बाबा भी फैल हो गऐ ।

    अब समीरजी को जीत कि बधाई तमिल मे दे ही दी । रामप्यारी पक्की झुठी है। इस पहेली के उत्तर जानने के लिऐ उसने मुझसे फोन करके पुछा था। मैने भोले पन मे बता भी दिया।

    मुम्बई टाईगर

    हे प्रभु यह तेरापन्थ

    ReplyDelete
  5. @ओर आज के इकलोते विजेता है....Udan Tashtari
    पहेली सम्राट,
    ताऊ श्री
    स्वामी समीरानंद जी

    अब उन्हे कोनसा ताज पहनाया जाएगा ?

    मुम्बई टाईगर
    हे प्रभु यह तेरापन्थ

    ReplyDelete
  6. सभी को कोशिश करने एवम दिमाग खपाने के लिऐ धन्यवाद

    आभार/मगल भावना सहीत

    मुम्बई टाईगर

    हे प्रभु यह तेरापन्थ

    ReplyDelete
  7. समीर जी को बहुत बहुत बधाई। पहेली वाकई मुश्किल थी।

    ReplyDelete
  8. हम तो हमारी राम प्यारी को ही बधाई देंगे. कितनी अकलमंद हो गई है स्कूल में पढ़ा पढ़ा कर सब सीख गई है. अब उसे कुछ दिन छुट्टियाँ मनाने कनाडा भेज दो.टॉफी भी खा लेगी.

    ReplyDelete
  9. ओहो--जवाब की पोस्ट भी आ चुकी है!

    मैं उधर पहेली वाली पर कमेन्ट दे कर आई हूँ!
    खैर,यह तो बताईये की आप ने एक हिंट में लिख था
    -
    'अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी?? यह एक हिंट भी है इस पहेली का??
    -----------------------
    मेरा कहना है की माननीय शास्त्री जी और सुब्रमन्यम जी केरला से हैं..
    लेकिन मैं तो 'खालिस उत्तर प्रदेश की मिट्टी' हूँ!
    Hint mein मेरा नाम लिख कर आप ने तो confuse कर दिया प्रतिभागियों को !!!!!!!!!

    Sameer ji ko badhayee

    ReplyDelete
  10. मेने कही आप कि किसी पोस्ट या टिपण्णी मै पढा था कि आप मल्यालम बोल लेती है,या कुछ ऎसी ही कोई बात थी, बस उसी के आधार पर मेने लिख दिया, यह बात शायद सुब्रमनयम जी की किसी पोस्ट पर हुयी थी... पुरी बात अब याद नही, चलिये अब माफ़ी मांग लेते है ओर आप को फ़िर से ऊतर प्रदेश की मान लेते है:)

    ReplyDelete
  11. यहाँ भी पोस्ट में लिखा है-- की --मे'ने काफ़ी हिंट दिये, एक हिंट मै मैने अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी का नाम लिया था यानि यह लोग केरला से है, '

    तो बता ही देती हूँ..की मैं उत्तर प्रदेश में जन्मी और पली बढ़ी हूँ...बनस्थली-राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ही पढ़ाई हुई है.
    ससुराल वाले जगाधरी से हैं!.शादी दिल्ली में हुई सो अब वहीँ निवास है!
    अब आप ने तो मेरा biodata ही लिखवा दिया!
    सही है ,अब ताऊ जी को साक्षात्कार submit करवाना ही पड़ेगा ,अब तक तो बच रही थी!

    ReplyDelete
  12. हा !हा !हा!
    कोई बात नहीं !
    होता है !होता है! :)

    हम सब एक हैं!

    ReplyDelete
  13. By the way! Sameer ji ko tamil kaise aati hai???

    ReplyDelete
  14. अल्पना जी पिछली बार जब समीर जी भारत आये थे तो केरला भी घुमने गये थे, ओर जब हम लोग भारत घुमने आते है तो सारी जानकारी पहले से ढुढ कर रखते है, ओर फ़िर जब समीर जी केरला गये तो जरुर खास खास जगह का ब्योरा पहले से ले कर रखा होगा...
    आप भी जब कही घुमने जाये तो सब से पहले खास खास जगह को नोट करेगी, मै भी यही करता हुं, हां वहा घुमे या ना घुमे, लेकिन कम समय मै ज्यादा से ज्यादा तो युही घुमा जा सकता है, बस युही मेने सोचा था
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  15. चार पुश्तों तक का पता कर पाया अपने घर में अल्पना जी मगर किसी को तमिल नहीं आती..लेकिन अब हे प्रभु जोने सा पथ दिखला दें, उसी पर चल पड़ते हैं..अपना क्या है भटके मुसाफिर हैं. :)

    ReplyDelete
  16. अरे नहीं राज जी..आप मेरी बात गलत समझे!
    -सेम्लानी जी ने उन्हें तमिल में मेसेज जो लिखा है इस लिए--
    मैं ने 'रोमन 'में यह लिखा है-
    --'By the way! Sameer ji ko tamil kaise aati hai???' की समीर जी को 'तमिल' कैसे आती है..वह कैसे समझेंगे?तमिल भाषा तमिलनाडु में बोली जाती है..और मेरे ख्याल से वह जबलपुरिया हैं....
    ---बाकि कुछ नहीं है!
    wh message semlani ji ke liye tha---
    और समीर जी तो पहेलियाँ बुझाने में चैम्पियन हैं यह कौन नहीं जानता?
    -शुभ रात्रि!:)

    ReplyDelete
  17. अल्पना जी मेने भी बुरा नही माना, बल्कि अच्छा है कोई बात मन मै हो तो जरुर साफ़ कर लेनी चाहिये.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  18. sameeron k sameer
    sameerlal ji ko haardik badhaaiyan !

    ReplyDelete
  19. समीर जी को बधाई .. आपने हमलोगों के लिए नकल की जगह ही नहीं छोडी .. वरना हमारा नाम भी जीतनेवालों की लिस्‍ट में होता !!

    ReplyDelete
  20. पहेली तो बढ़िया रही ,समीर जी वाकई बधाई के पात्र है .

    ReplyDelete
  21. पहेली सच मे मुश्किल और बेहद रोचक रही. आदरणीय समीर जी को बधाई।

    regards

    ReplyDelete
  22. मैने अपनी टिप्पणी में बॉंस की बात मैने कही थी मेरा अनुमान केरल की तरफ ही था, चूकिं भारत में सर्वधिक बाँस केरल में पाया जाता है, चूकिं निश्चित जगह पता नही थी, इसलिये केरल का उल्‍लेख नही किया।


    समीर जी को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  23. सबसे पहले तो समीर अंकल को बधाई. और उसके बाद मुझे बधाई. और अंत मे सभी प्रतिभागियों को बधाई. अब मैं स्कूल जाती हूं. नमस्ते भाटिया अंकल..अब शनिवार को आना आप हमारी दूकान में.
    तब मिलेंगे.

    ReplyDelete
  24. राज सर आपकी इस पहेली ने निश्चित ही कितने सरे लोगो का ज्ञान बढाया है...
    और में इस जवाब पर भी कुछ देर ठहरा था लेकिन आपने जो फोटो लगाई थी वो मिली ही नहीं... इसलिए ये जवाब नहीं दिया तुक्का मरने में मजा नहीं आता.. वैसे एक तुक्का तो मैंने मारा था.. जो की गलत साबित हुआ....
    समीर जी को लाख बधाई....
    मीत

    ReplyDelete
  25. अल्पनाजी,समिरजी दोऊ खडे,
    काके लागु पॉय।
    बलिहारी अल्पनाजी (गुरु)आपने,समीरजी (स्वामी समीरानंदजी) दियो बताय॥
    नोट-; अल्पनाजी मेरे इस नाते गुरु हुई कि जब मेने ब्लोग इन्डस्ट्री मे पैर रखा तब सब से पहले गुगलबाबा ने अल्पनाजी का ब्लोग व्योम के पार को मेरे सामने लाया, यह वही ब्लोग था जिससे मैने शुरुआती ब्लोग की शिक्षा पाई। और समिरजी को भगवान इसलिए कह रहा हू क्यो कि जब हे प्रभु ब्लोग बना तो सबसे पहली टिपणी समीरजी कि हि थी ग्राहक तो भगवान का रुप होता ही है ऐसा सभी शास्त्र कहते है।
    आज सभी गुरुओ को प्रणाम॥।

    ReplyDelete
  26. लो जी, हमें तो पता ही नहीं चला कि आपने कब पहेली पूछ ली और कब जवाब भी पोस्ट कर दिया....हम तो रह गए,वर्ना अब की बार तो फर्स्ट प्राईज हमे ही मिलना था.:)
    खैर समीर जी को विजेता बनने पर बहुत सारी बधाई.....

    ReplyDelete
  27. नमस्कार, इस बार मेने जबाब वाली पोस्ट पहले पोस्ट की, ओर सही जबाब बाद मै प्रकाशित किये, बस यही वो राज है कि कई लोग नकल ना मार आये
    ओर हम समीर जी को डिनर इनाम मे देते है, तो समीर जी आईये इस सप्ताह मै कभी भी मै पुरा सप्ताह घर पर ही हुं, ओर परिवार समेत अपने इनाम डिनर को पाईये.
    आप सब का धन्यवाद

    ReplyDelete
  28. sameer जी को badhaai हो......आपकी paheli jordaar रही.....

    ReplyDelete
  29. पिछले शुक्रवार से पता नहीं क्यूं बहुत सारे ब्लाग खुल ही नहीं रहे थे। कभी-कभी मशीनें भी मनमौजी हो जाती हैं।

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।