11/22/09

अन्ताक्षरी ४ गीतो भरी

अब इस आंताक्षरी मै आगे बढने से पहले कुछ सुझाव हमे अन्तर सोहिल जी ने दिये जो बहुत उचित लगे, ओर मुझे लगता है अब लोगो को भी धीरे धीरे मजा आ रहा है, आज की अंताक्षरी के बाद हम एक दिन के बाद अगली अंताक्षरी किया करे गे, यानि एक दिन अंताक्षरी तो दुसरे दिन उसे से सम्बंधित कुछ बाते, विजेताओ कि, गलतिया करने वालो के बारे ओर कुछ सुझाव आप सब के.
अभी तो यह अपने छोटे छोटे कदमो पर है ओर इस मै आप सब का सहयोग भी जरुर चाहिये...
अब कुछ नियम जो अन्तर सोहिल जी के दुवारा दिये गये है,

१> अपने गाने के नीचे कृप्या अपने दिये अक्षर को भी " " यानि कोलन के बीच में लिख दें तो नये आने वालों को सुविधा होगी

२> कृप्या जो चेन चल रही है उसे टूटने ना दें, यानि जो टिप्पणी पहले प्रकाशित होती है उसी के दिये अक्षर से ही गाना गाएं
३> अगर एक ही समय मै एक ही शब्द पर दो लोगो ने अलग अलग या एक ही गीत लिख दिया तो जिस का गीत पहले (यानि ऊपर होगा) उसी के गीत से कडी आगे चलेगी
४> ओर आंताक्षरी का समय खत्म होने के बाद भी अगर आप खेल रहे है तो आप का नाम विजेतओ मै नही गिना जायेगा, लेकिन खेल सकते है, पुरे १० बजे भारतीय समय इस आंताक्षरी की समाप्ति का है, हां १,२ मिंट आगे पीछे हो सकते है......
******************************
तो हम चले आगे की ओर......
आज की विजेता है निर्मला कपिला जी जिन्होने आखरी गीत भारतीय समय अनुसार करीब ९,१२ पर लिखा,
कल सब से आखिर मै हमारे समीर जी आये थे, लेकिन समय के अनुसार बहुत बाद मे इस लिये जीत कर भी विजेता नही बन पाये, लेकिन अगली बार जरुर कोशिश करे, ओर मेरी मजबूरी भी समझे
तो आज की आन्ताक्षरी फ़िर से एक भजन से शुरु होती है...ओर उस भजन के आन्तिम अक्षर से आगे....
मन रे तू काहे न धीर धरे
वो निर्मोही मोह ना जाने
जिनका मोह करे...!

"र"

184 comments:

  1. निर्मला जी को बहुत बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  2. रोते हुए आते हैं सब हंसता हुआ जो आएगा .. वो मुकद्दर का सिकंदर जानेमन कहलाएगा !!

    ReplyDelete
  3. gaata rahe mera dil,tu hi meri manzil,kahi tute na irade,kahi beete na ye din..... (न)

    ReplyDelete
  4. naa tum hame jaano naa ham tumhe jane magar lgtaa hai kuchh aisaa ki mera hamdam mil "gaya"
    (aur ye mahak jee ka truimp card "na" hee hai kyaa )

    ReplyDelete
  5. यहाँ कोई नहीं तेरा मेरे सिवा
    कहती है झूमती गाती हवा
    तुम सबको छोड़ कर आ जाओ आ जाओ आ जाओ ("ओ")

    निर्मला कपिला जी को बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  6. आज पुरानी राहो से कोई मुझे आवाज न दे
    दर्द में डूबे गीत न दे...

    ReplyDelete
  7. dदे दी हमे आज़ादी बिना खडक बिना ढाल साबर मति के संत तूने कर दिया कमाल
    *ळ*

    ReplyDelete
  8. लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना गहरा
    दिल की बात बता देता है, असली नक़ली चेहरा
    "र"

    ReplyDelete
  9. राही मनवा दुख की चिंता क्यों सताती है
    दुख तो अपना साथी है
    सुख है इक छाँव ढलती
    आती है जाती है
    दुख तो अपना साथी है (ह)

    ReplyDelete
  10. है इसी में प्यार की आबरू
    वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ
    जो वफ़ा भी काम न आ सके
    तो वोही कहें के मैं क्या करूँ
    "र"

    ReplyDelete
  11. भी कोई नहीं आया? चलो ल पर भी मै ही सुना देती हूँ
    लगता नहीं है दिल मेरा उजडे दयार मे---- *म* पर्

    ReplyDelete
  12. ये कमेन्ट के समय मे गडबडी हो जाती है क्या भाटिया जी आप हैं?

    ReplyDelete
  13. रघुपति राघवराजा राम पतित्पावन सीता राम्

    ReplyDelete
  14. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  15. नमस्कार निर्मला जी अब र से शुरु करे

    ReplyDelete
  16. mai koee ayesaa geet gaaoo, ke aarajoo jagaaoo, agar tum kaho
    tum ko bulaaoo, ke palake bichhaoo, kadam tum jahaa jahaa rakho
    jameen ko aasamaan banaaoo, sitaaron se sajaaoo, agar tum kaho
    'Ha'

    ReplyDelete
  17. भाटिया जी कहाँ गये?*म् * से गायें

    ReplyDelete
  18. मुझे देख कर आपका मुस्कराना
    मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

    ReplyDelete
  19. "ह" निर्मला जी सोचने के लिये भी समय चाहिये:)

    ReplyDelete
  20. haa, maine bhee pyaar kiyaa, pyaar se kab inkaar kiyaa

    bheegee bheegee raate, meethhee meethhee baate, aaur maine dil ko nisaar kiyaa
    'a'

    ReplyDelete
  21. रोना कभी नहीं रोना .. चाहे टूट जाए कोई खिलौना !! 'न' से

    ReplyDelete
  22. आप की नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
    दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गई मंज़िल मुझे

    ReplyDelete
  23. संगिता जी अ" से गाना था, चलिये अब झ" से गाईये

    ReplyDelete
  24. झूम बराबर झूम शराबी .. झूम बराबर झूम !!

    ReplyDelete
  25. jhilmil sitaro ka aangan hoga
    rimjhim barasata sawan hoga
    esa sundar sapna apna jeeevan hoga'
    "a'

    ReplyDelete
  26. मुझे कितना प्यार है तुम से
    अपने ही दिल से पूछो तुम
    जिसे दिल दिया है वो तुम हो
    मेरी जिन्दगी तुम्हारी है (ह)

    ReplyDelete
  27. मैया मोरी, मैं नहीं माखन खायो
    कहत सुनत में आकर काहे झूठा दोश लगायो
    रि मैया मोरी, मैं नहीं माखन खायो

    ReplyDelete
  28. रेखा जी आपने देर कर दी 'म' से गाइए !!

    ReplyDelete
  29. हाल कैसा है जनाब का क्‍या ख्‍याल है आपका !!! 'क'

    ReplyDelete
  30. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  31. कभी रात दिन हम दूर थे दिन रात का अब साथ है (ह)

    ReplyDelete
  32. आदमी मुसाफिर है .. आता है जाता है 'ह'

    ReplyDelete
  33. hai duniyaan useekee jamaanaa useekaa
    mohabbat mein jo ho gayaa ho kisee kaa
    'a'

    ReplyDelete
  34. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  35. यारी है ईमान मेरे यार मेरी जिंदगी 'ग' से

    ReplyDelete
  36. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  37. गाता रहे मेरा दिल तू ही मेरी मंजिल (ल)

    ReplyDelete
  38. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  39. अवधिया जी कहा गये ओर यह सब मिटा दिया

    ReplyDelete
  40. ले जाएंगे ले जाएंगे दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे 'ग'

    ReplyDelete
  41. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  42. राज जी, जब तक हम ब्राउसर रिफ्रेश करते हैं या टिप्पणी में गाना लिखते हैं कोई दूसरा गाना आ जाता है और अक्षर बदल जाता है। कुछ उपाय कीजिये।

    ReplyDelete
  43. gaataa rahe meraa dil too hee meree manzil
    kahee beete naa ye raate, kahee beete naa ye din
    'na'

    ReplyDelete
  44. अवधिया जी हम भी सोच रहे है, आप लोग भी कुछ राय दे

    ReplyDelete
  45. ना ना करते प्यार तुम्ही से कर बेठे, करना था इन्कार मगर्न इकरार तुम्ही से कर बेठे
    "ठ"

    ReplyDelete
  46. नाम हरि का जप ले वंदे फिर पीछे पछताएगा 'ग'

    ReplyDelete
  47. Raj ji aapko maine bataya to tha.
    ek chat box tool laga leejiye.

    ReplyDelete
  48. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  49. thumak thumak chalat ram chandra bajat paijaniya
    'a'
    @sangita koi gaana "ठ" se hai kya

    ReplyDelete
  50. 'ठ' से मुझे एक और गाना मालूम है .. बारी आने दीजिए .. अभी तो जरूरत नहीं !!

    ReplyDelete
  51. ये कहां आ गए हम यूं ही साथ साथ चलते !! 'त' से कहिए !!

    ReplyDelete
  52. tadabeer se bigadee huyee, takadeer banaa le
    apane pe bharosaa hain to, yek daanw lagaa le
    'la'

    ReplyDelete
  53. लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे .. घर जाऊं कैसे .. लागा चुनरी में दाग !! 'ग' से

    ReplyDelete
  54. gaa mere man gaa, gaa mere man gaa
    too gaa mere man gaa, gaa mere man gaa
    yoo hee bitaaye jaa, din jindagee ke
    'ka'

    ReplyDelete
  55. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
    छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना

    "न"

    ReplyDelete
  56. अरे सब कहा गये? कोई तो "न" से लिखे.....

    ReplyDelete
  57. na jane kyun hota hai yun zindagi ke saath...achanak ye man kisi ke jane ke baad kare fir uskee yaad..chhoti chhoti see baat--

    --t se gayen

    ReplyDelete
  58. नील गगन के उडते बादल आ आ आ ... 'अ' से

    ReplyDelete
  59. तेरी दुनिया से दूर चले होके मजबूर हमें याद रखना 'न' से

    ReplyDelete
  60. naina barse rimjhim jhim ,piya tore aavan ki aas....nain na barse--

    s se

    ReplyDelete
  61. सावन का महीना पवन करे शोर ... 'र' से

    ReplyDelete
  62. सिमटी सी शरमाई सी, किस दुनिया से तुम आई हो
    कैसे जहाँ में समायेगा, इतना हुस्न जो लाई हो
    "ह"

    ReplyDelete
  63. रोज़ अकेली आए, रोज़ अकेली जाए
    चाँद कटोरा लिए भिखारन रात
    रोज़ अकेली आए, रोज़ अकेली जाए

    ए*

    ReplyDelete
  64. wah sundar geet=parwaana film ka--

    hai tere saath meri wafa main nahin to kya...

    y se

    ReplyDelete
  65. ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनको जरा याद करो कुर्बानी ... 'न' से

    ReplyDelete
  66. अल्पना जी "ए" शुरु करना है ह से नही

    ReplyDelete
  67. न किसी की आँख का नूर हूँ
    न किसी के दिल का क़रार हूँ
    जो किसी के काम न आ सका
    मैं वो एक मुश्त-ए-गुबार हूँ

    "ह

    ReplyDelete
  68. है अपना दिल तो आवारा न जाने किसपे आएगा !! 'ग' से

    ReplyDelete
  69. अल्‍पना जी कहां गयी ??

    ReplyDelete
  70. गुज़रे हैं इस तरह से दुनिया में दिन हमारे
    भीगे रहें हमेशा आँखों के दो किनारे
    "र"

    ReplyDelete
  71. रूक जा ओ जानेवाले रूक जा .. मै हूं राही तेरी मंजिल का !!

    ReplyDelete
  72. कभी कभी मेरे दिल मे ख्याल आता है कि जैसे तुझ को बनाया गया है मेरे लिये
    *य* प

    ReplyDelete
  73. ये मेरा दीवानापन है या मुहब्‍बत का कुसूर ... 'र' से

    ReplyDelete
  74. रात भी है कुछ भीगी-भीगी
    चाँद भी है कुछ मद्धम-मद्धम
    तुम आओ तो आँखें खोलें
    सोई हुई पायल की छम छम
    "म"

    ReplyDelete
  75. मैं जिन्दगी का साज बजाता चला गया।
    हर फिक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया।।

    "य"

    ReplyDelete
  76. ये ज़िन्दगी उसी की है जो किसी का हो गया--- य पर

    ReplyDelete
  77. ये हरियाली और ये रास्ता
    इन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता
    ये हरियाली और

    "र"

    ReplyDelete
  78. रहे ना रहे हम महका करेंगे
    बन के काली, बन के सबा, बागे वफ़ा में
    रहे ना रहे हम

    'म' से गाइए

    ReplyDelete
  79. मैं प्यार का राही हूँ
    तेरी ज़ुल्फ़ के साए में
    कुछ देर ठहर जाऊँ

    ऊ से

    ReplyDelete
  80. उलझन सुलझे ना रास्ता सूझे ना
    जाऊं कहा मैं जाऊं कहा??

    मेरा दिल का अंधेरा
    हुवा और घनेरा
    कुछ समझ ना पौ
    क्या होना हैं मेरा
    उलझन सुलझे ना रास्ता सूझे ना

    'न' से गाईये

    ReplyDelete
  81. न जाओ सैंया छुड़ा के बैंया
    क़सम तुम्हारि मैं रो पड़ूँगी, रो पड़ूँगी
    मचल रहा है सुहाग मेरा
    जो तुम न हो तो, मैं क्या करूँगी, क्या करूँगी
    ग से

    ReplyDelete
  82. चलुए अगर कोई नहीं है तो अकेले ही खेल लेती हूँ य पर सुने
    याला याला दिल ले गयी याला याला दिल ले गयी-----

    ReplyDelete
  83. ये रास्ते हैं प्यार के चलना सम्भल सम्भल के----- *क* पर्

    ReplyDelete
  84. गाए जा गीत मिलन के, तू अपने लगन के
    सजन घर जाना है
    सजन घर जाना है
    (फ़िल्म - मेला)

    'ह' से गाईये

    ReplyDelete
  85. निर्मला जी Namastey
    अबकी बार आप बताईयेगा
    ओके ?

    ReplyDelete
  86. हमको तुम्हारे इश्क़ ने क्या-क्या बना दिया
    जब कुछ न बन सके तो तमाशा बना दिया
    य से....

    ReplyDelete
  87. यादों में वो, सपनों में वो
    जाए कहाँ, धड़कन का बंधन तो धड़कन से है
    साँसों से हूँ मैं कैसे जुड़ा
    अपनों को दूँ मैं कैसे भूला
    यादों में वो, सपनों में वो
    जाए कहाँ, धड़कन का बंधन तो धड़कन से है
    (फिल्म - स्वामी)

    'ह' से गाईये

    ReplyDelete
  88. हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे
    तुम कहते हो कि ऐसे प्यार को भूल जाओ, भूल जाओ
    अ से या ऒ से

    ReplyDelete
  89. आजा आई बहार दिल है बेकरार
    ओ मेरे राजकुमार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  90. रोका कई बार मैंने दिल की उमंग को
    क्या करूं मैं अपनी निगाहों की पसंद को
    क से

    ReplyDelete
  91. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  92. कौन है जो सपनों मे आया
    कौन है जो दिल मे समाया

    रामराम.

    ReplyDelete
  93. ये समा
    समा है ये प्यार का
    किसी के इंतज़ार का
    दिल ना चुराले कहीं मेरा
    मौसम बहार का
    क से

    ReplyDelete
  94. yaad aa rahi hai,teri yaad aa rahi hai,yad aane se ,tere jane se,jaan ja rahi hai

    ReplyDelete
  95. महक जी से अंतिम अक्षर को देखे

    ReplyDelete
  96. कान में झुमका, चाल में ठुमका, कमर पे चोटी लटके
    हो गया दिल का, पुर्जा-पुर्जा, लगे पचासी झटके,
    हो तेरा रंगा है नशीला, अंग-अंग है नशीला

    'ल' से गाइए

    ReplyDelete
  97. कहदो कोई ना करे यहां प्यार
    इसमे खुशियां है कम, बेशुमार हैं गम

    रामराम.

    ReplyDelete
  98. लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना गहरा
    दिल की बात बता देता है, असली नक़ली चेहरा
    अजी र सेआगे ताऊ जी जल्दी

    ReplyDelete
  99. ok Taau ji ab aap thodi der seat sambhaliye

    bas haarna nahi hai

    ReplyDelete
  100. राम करे ऐसा हो जाये
    मेरी निंदियां तोहे लग जाये
    मैं जागूं और तू सो जाये.

    रामराम.

    ReplyDelete
  101. अरे प्रकाश जी, मैं तो यूं ही भाटिया जी के साथ मनोरंजन करने आगया था. अब मैं जारहा हूं बाजरे के रोट तोडने..आप संभालिये.


    रामराम.

    ReplyDelete
  102. ये रातें नई पुरानी
    आते आते-जाते कहती हैं कोई कहानी
    न से

    ReplyDelete
  103. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  104. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  105. ना ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे.. करना था इन्कार मगर इकरार तुम्ही से कर बैठे..

    "ठ"

    ReplyDelete
  106. ठंडी हवाये.. लहरा के गाये.. रुत है जवां तुम हो कहां.. याद सताये..

    ReplyDelete
  107. ye wala gaana maine suna nahi hai
    koyi doosra gaayiye

    ReplyDelete
  108. ढुमका लगा,कजरा लगाके मै तो आई आई रे...
    र से

    ReplyDelete
  109. रमया वस्ता वया.. रमया वस्ता वया.. मैने दिल तुमको दिया,, मैने दिल तुमको दिया...

    "य"

    ReplyDelete
  110. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
    तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे
    ग से

    ReplyDelete
  111. gaa mere mN gaa..gaa mere mN gaa..
    yun hi bitaye jaaa din zindagi ke..[Bina Roy par filmaya]

    'K 'se --


    [Aap ke blog ka page jaldi refresh nahin hota hai]

    ReplyDelete
  112. कोई सागर दिल को बहलाता नहीं
    बेखुदी में भी क़रार आता नहीं, कोई सागर
    र से

    ReplyDelete
  113. कहीं दूर जब दिन ढल जाये सांझ की दुल्हन बदन चुराये..
    ’य"

    ReplyDelete
  114. Ye dil tum bin kahin lagta nahin ,
    ham kya karen

    'R' se gayeeye--

    ReplyDelete
  115. Roz Roz ankhon tale ek hi sapnaa pale..[Asha sang it]

    L se

    ReplyDelete
  116. रहते थे कभी जिनके दिल में
    हम जान से भी प्यारों की तरह
    बैठे हैं उन्ही के कूचे में
    हम आज गुनहगारों की तरह
    ह से

    ReplyDelete
  117. haay re wo din kyun na aaye..
    jaa jaa ke ritu laut aaye....

    Y se

    ReplyDelete
  118. ये दुनियां ये महफ़िल मेरे काम की नही.

    रामराम.

    ReplyDelete
  119. ये दिल है मुहब्बत का प्यासा
    इस दिल का तड़पना क्या कहिये
    मायूस हैं हम मग़रूर हो तुम
    और तुमपे ही मिटना क्या कहिये
    य से

    ReplyDelete
  120. ये मेरा दिवानापन है या मुहब्बत क शुरुर

    रामराम.

    ReplyDelete
  121. गाये जा गीत मिलन के

    रामराम.

    ReplyDelete
  122. काली घटा छाई, प्रेम ऋतु आई
    आई आई आई आई तेरी याद आई

    ReplyDelete
  123. इस भरी दुनियां मे कोई भी हमारा ना हुआ.

    रामराम.

    ReplyDelete
  124. आओ बच्चो आज तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ मैं
    शेर की कहानी सुनोगे
    हुँ

    ReplyDelete
  125. हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने
    चाहे तू माने चाहे ना माने

    रामराम.

    ReplyDelete
  126. नैना जब लड़ी है तो भैय्या मन में कसक होइबे करी
    थैक थैक तिक था

    ReplyDelete
  127. भाटिया जी ये थैक थैक तिक था कहां से ले आये?

    ReplyDelete
  128. थाडे रहियो ओ बांके यार रे थाडे रहियो

    रामराम.

    ReplyDelete
  129. ताऊ जी याद करो बहुत से गीत है था पर... जल्दी

    ReplyDelete
  130. ये न थी हमारी क़िसमत कि विसाल-ए-यार होता
    अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता

    ReplyDelete
  131. तौबा ये मतवाली चाल झुक जाये फ़ूलों की डाल
    चाम्द और सूरज आकर मांगे तुझसे रंगे जमाल
    हंसीना तेरी मिसाल कहां.

    रामराम.

    ReplyDelete
  132. हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं
    कोई तुझ-सा नहीं हज़ारों में

    ReplyDelete
  133. महबूब मेरे महबूब मेरे

    रामराम.

    ReplyDelete
  134. रातों को जब नींद उड़ जाए
    घड़ी घड़ी याद कोई आए

    ReplyDelete
  135. एक मण्जिल राही दो फ़िर प्यार ना कैसे हो?.

    रामराम.

    ReplyDelete
  136. हो गये दो रोज मै आवाद भी बरवाद भी अब यही तमन्ना है आये ना उन की याद भी

    ReplyDelete
  137. यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे ...

    ReplyDelete
  138. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  139. अजी भ से शुरु करे स्तोगी जी

    ReplyDelete
  140. न मैं धन चाहूँ, न रतन चाहूँ
    तेरे चरणों की धूल मिल जाये
    तो मैं तर जाऊँ, हाँ मैं तर जाऊँ

    ReplyDelete
  141. ताऊ जी समय समाप्त हुया, लेकिन आप खेल सकते है, आज के विजेता आप हुये

    ReplyDelete
  142. मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोये
    बड़ी चोट खाई

    ReplyDelete
  143. भाटियाजी ये विजेता कैसे हो गये हम?

    हमको नियम कायेदे मालूम नही हैं. धूल मे लठ्ठ लग गया आज तो ताऊ का?:)

    रामराम

    ReplyDelete
  144. इस भरी दुनियां मे कोई भी हमारा ना हुआ.

    रामराम.

    ReplyDelete
  145. न किसी की आँख का नूर हूँ
    न किसी के दिल का क़रार हूँ
    जो किसी के काम न आ सका
    मैं वो एक मुश्त-ए-गुबार हूँ

    ReplyDelete
  146. हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने
    चाहे तू माने या ना माने.

    रामराम.

    ReplyDelete
  147. अटकन बटकन दही चटोकन राजा गए दिल्ली
    सात कटोरी लाये
    एक कटोरी टूट गई
    मुन्ने का दिल लूट गई

    ReplyDelete
  148. इस भरी दुनियां मे कोई भी हमारा ना हुआ.

    रामराम.

    ReplyDelete
  149. नैन का चैन चुराकर ले गई
    कर गई नींद हराम
    चन्द्रमा सा मुख था उसका
    चन्द्रमुखी था नाम

    ReplyDelete
  150. मस्त बहारों का आशिक हुं

    रामराम.

    ReplyDelete
  151. हमें उन राहों पर चलना है
    हमें उन राहों पर चलना है
    जहाँ गिरना और संभलना है
    हमें उन राहों पर चलना है

    ReplyDelete
  152. हम तुम युग युग से ये गीत मिलन के गाते रहे हैं गाते रहेंगे.

    रामराम.

    ReplyDelete
  153. गरजत बरसत सावन आयो रे,
    गरजत बरसत सावन आयो रे
    लायो न संग में, हमरे बिछड़े बलमवा

    ReplyDelete
  154. वो तेरे प्यार का गम इक बहाना था सनम

    रामराम.

    ReplyDelete
  155. मैं ने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है

    अजनबी सी हो मगर गैर नहीं लगती हो
    वहम से भी जो हो नाज़ुक वो यकीं लगती हो

    ReplyDelete
  156. हम दोनो मिलके कागज पे दिल के
    चीठ्ठी लिखेंगे जवाब आयेगा.

    रामराम.

    ReplyDelete
  157. गा रही है ज़िंदगी हर तरफ़ बहार में किस लिये
    चार चांद लग गये हैं तेरे मेरे प्यार में इस लिये

    ReplyDelete
  158. ये राखी बंधन है ऐसा...३
    जैसे चंदा और किरण का
    ये राखी बंधन अहि ऐसा.

    रामराम

    ReplyDelete
  159. सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
    हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा

    ReplyDelete
  160. रात और दिन दिया जले फ़िर भी मेरे मन मे अंधियारा है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  161. हाय रे वो दिना क्यों न आये
    ज ज के ऋतु
    ज ज के ऋतु लौट आये
    हाय रे वो दिना क्यों न आये

    ReplyDelete
  162. याद रखना चांद तारों इस सुहानी रात को
    दो दिलो मे चुपके २ जो हुई हो बात को

    रामराम.

    ReplyDelete
  163. क्या बुरा किया है हुज़ूर मैने
    हाँ थोड़ी सी पी है ज़रूर मैने
    क्या बुरा किया

    ReplyDelete
  164. भाटिया जी आज के आनंद की जय बोले क्या अब?:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  165. धन्यवाद राम पुरिय जी बहुत मजा आया

    ReplyDelete
  166. याद रहेगा प्यार काये रंगीन जमाना याद रहेगा.

    रामराम.

    ReplyDelete
  167. बढिया रही आज की महफ़िल.

    रामराम.

    ReplyDelete
  168. अब कब होगी ये महफ़िल?

    रामराम.

    ReplyDelete
  169. चलिये अब शुभ रात्रि बोले

    ReplyDelete
  170. जी भाटिया जी, अब रात के पोने ग्यारह बज गये. फ़िर मिलते हैं अगली बार फ़ुरसत रही तो. शुभरात्रि.

    रामराम.

    ReplyDelete
  171. शुभ रात्रि!! आज तो हम वायरस निपटाते रह गये क्म्प्यूटर पर जी.

    ReplyDelete
  172. निर्मला जी को बहुत बहुत बधाई... बढिया रही आज की महफ़िल ...

    ReplyDelete
  173. ye mahfil mere kaam ki thi par aa nahi payaa !!! par dekh jarur liyaa!!!

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।