1/29/10

टक टक घडी का जबाब जी

किसी भी पहेली को पुछना तो बहुत आसान है, लेकिन फ़िर उस का जबाब ओर विजेता घोषित करना बहुत कठिन होता है... तो लिये कल की पहेली का जबाब... ओर इस के साथ ही मै कुछ दिनो तक ब्लांग जगत से दुर रहुंगा... ओर फ़िर आप सब से ब्लांग पर मुलाकात शायद दो सप्ताह के बाद होगी, ले कर आऊंगा बहुत से सुंदर सुंदर चित्र, बहुत सी यादे, बहुत सी बाते, बहुत से अनुभव.... ओर फ़िर आप सब मै बांटूंगा वो सब जो मै इस बार पाऊंगा, आप सब को नमस्ते... जाता हुं फ़िर लोट के मिलने के लिये... जब प्यार ज्यादा हो तो कुछ दिनो के लिये दुरी भी उस प्यार को बढाती है, बहुत लोग मेरी इंतजार कर रहे है खुश है, ओर मेरे परिवार के लोग उदास है..... लेकिन जाना भी जरुरी है, चलिये जब चला गया तो परिवार वाले फ़िर दिन गिनाना शुरु करे गे, वेसे भी एक सप्ताह की ही तो बात है.
नमस्ते, सलाम, सतश्री अकाल,
यह रहा कल की पहेली का जबाब...


प्रथम विजेता हुये हमारे पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी
दुसरे स्थान पर विजेता आये रामकृष्ण गौतम जी
तीसरे स्थान पर विजेता आये मोहन वशिष्‍ठ 9988097449 जी
चोथे स्थान पर विजेता आये मनोज कुमार जी
पांचवे स्थान पर विजेता आये RC Mishra जी, आप के जबाब मै बस दो ही ठीक है, इस बारे मै नीचे ब्योरा दुंगा.
छटे स्थान पर विजेता आये गौतम राजरिशी जी,
सातंवे स्थान पर विजेता आये अन्तर सोहिल जी
आठ्वे स्थान पर विजेता आये Udan Tashtari said..
सभी विजेताओ को मेरी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाये.
अब बात करते है बाकी प्रतियोगियो की...
Mithilesh dubey जी देर से पहुचे, अजी नही आप सब से पहले पहुये.धन्यवाद
pukhraaj जी ३ बज कर १५ मिन्ट पर घन्टे वाली सुई एक चोथाई आगे बढ जायेगी, बाकी दोनो सुईयां १५ पर अटकी है यानि बिलकुल सीधी नही हुयी ना,
विनोद कुमार पांडेय जी ३ तो ठीक है लेकिन ४३ होने पर तोएक मुंछ नीचे ओर दुसरी ऊपर हो जायेगी ना.
डॉ टी एस दराल वाह जी मजे दार जबाब :)
मसिजीवीUdan Tashtari said... ना जी ना हम ने तो सुईयां सीधी करनी थी.
Udan Tashtari समीर जी नॊ बज कर १५ मिन्ट मै तो छोटी सुई चोथा हिस्सा आगे बढ जायेगी, फ़िर एक मुंछ ऊपर ओर दुसरी नीचे होगी.
राज भाटिय़ा मेने झुठ बोला इस लिये एक सप्ताह के लिये देश निकाला की सजा..:)
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अरे आप सब ललित भाई की मुछे कभी ऊपर तो कबःई नीचे क्यो कर रहे है, देखिये अभी आ रहे होगे मुंछो को बल दे कर ओर बिलकुल फ़ोजी स्टाईल मै-तीन बजने मै १५ मिन्ट यानि ऊपर नीचे.....
मनोज कुमार दम है
Devendra बात तो आप की ठीक है, लेकिन पहले गिन लेते फ़िर झट से जब बिजली आती जबाब दे देते, घडी देखने मै तो बिजली का कोई काम नही :)
जी.के. अवधिया जी आप एक आध उदाहरण देते तो जरुर जीत जाते, ओर आप की टिपण्णी मै स्पषट नही दिखा, कोई बात नही आप हमारे बुजुर्ग है अगर मेरे से कोई गलती हुयी तो आप सजा देने के हक दार है, माफ़ी पहले ही मांग लेता हुं.
RC Mishra ड्रा साहब मामुली सा चुक गये लेकिन जबाब सही माना जायेगा,क्योकि असली जबाब तो ५,५ मिन्ट ओर सेकिंड है
खुशदीप सहगल
बहुत खुब मजेदार जी
ताऊ रामपुरिया ताऊ जी :)
संगीता पुरी जी के अवधिया जी से भी माफ़ी मांगी, आप भी माफ़ करे, क्योकि मुझे उन का जबाब समझ मै नही आया
दीपक 'मशाल' अरे आप भी अगर आप मै से कोई अवधिया जी का जबाब सही रुप मे समझा सके तो आप का धन्यवादी हुंगा, ओर आप तीनो विजेतो की लिस्ट मै होगे.

अन्तर सोहिल जी आप के तीन जबाब सही है, बाकी आप एक बार धडी पर कर के देखे.....वेसे मिलेगे तो देखे गे :)
Udan Tashtari दम है जी

Gagan Sharma, Kuchh Alag sa बहुत सुंदर जी
डॉ. मनोज मिश्र वाह क्या बात है
कही कुछ गलत लिख दिया हो तो क्षमा करे, आप मे से बहुत से लोगो से मिलना भी होगा, तब तक राम राम

13 comments:

  1. सभी विजेताओं को मेरी ओर से मुबारकबाद मुझे भी

    ReplyDelete
  2. सभी विजेताओं को बधाई....जल्दी से आइये ...आपका इंतज़ार कर रहे हैं

    ReplyDelete
  3. यानि का हमारा तुक्का चल गया :)

    ReplyDelete
  4. पं शर्मा ने पंचांग देख कर बताया है..हमारे पास तो है नहीं. :)

    उन्हीं को बधाई.

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बधाई और आपका स्वागत है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. काश हमारे पास भी एक सुई वाली घडी होती , तो हम भी सही ज़वाब दे पाते।

    ReplyDelete
  8. राज जी , ये तो बहुत बेइंसाफी है।
    पहला और इकलौता इनाम हमें ही मिलना चाहिए था।
    क्योंकि सिर्फ हमने ही सही ज़वाब दिया है, वो भी एक नहीं दो दो।
    हमने आज ही सूइयों वाली घड़ी खरीदकर कन्फर्म किया है की दिन में कम से कम १२ बार ऐसा होता है।
    और ज्यादा से ज्यादा २४ बार। यानि हर घंटे में एक बार।
    अब आप प्लेन में बैठे बैठे घड़ी की सूइयां घुमाइए और हमारे लिए इनाम का इंतजाम करिए। हा हा हा !
    भारत/ दिल्ली यात्रा के लिए शुभकामनायें।
    मिलते हैं जी जीज़ में।

    ReplyDelete
  9. इन्ने सारे विजेता! हाय राम!!

    ReplyDelete
  10. राज जी प्रयास से नही चूके बाकी तो उपर वाले के हाथ में...सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई ..पहेली जारी रखिए...धन्यवाद राज जी..

    ReplyDelete
  11. सभी विजाताओं को बहुत-बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  12. ठीक है जी
    आपसे मिलने पर ही सही तरह से जान पाऊंगां राज जी की घडी का राज

    प्रणाम

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।