1/28/10
पहेली जिस का जबाब आप के सामने है...
आज थोडा आराम आया है जुकाम से, दो राते तो सो भी नही सका,ओर अब ३१ जेसे जेसे नजदीक आ रही है, तो दिल करता है अब बिलकुल चुस्त हो जाऊ, बार बार घडी देखता हुं, तो मुझे एक पहेली याद आ गई... ओर इस पोस्ट के बाद मै फ़िर फ़रवरी १० के बाद ही अगली पोस्ट कर पाऊंगा, लेकिन कल जबाब देने जरुर आऊंगा...
आप सब के पास एक नही बहुत सी घडियां है, जिसे आप रोजाना एक बार नही हजारो बार देखते है, तो ध्यान से आज घडी को देखे( सिर्फ़ सुई वाली घडियो को) ओर जब दिन के बारहा बजते है तो घडी की सुईयां ( तीनो) १२ पर होती है, ओर जब ६ बजते है तो तीनो सुईयां फ़िर से एक सीध मै होती है, यानि छोटी सुई ६ पर ओर बडी (दोनो मिन्ट ओर सेकिंड)सुई्यां १२ पर होती है,
तो क्या आप बतायेगे यह तीनो सुईयां दोबारा कब एक सीध मै खडी होगी, यानि वो कोन सा समय होगा जब फ़िर से तीनो सुईया फ़िर से ६ बजे वाली पोजिशन मै आ जायेगी.... वो कोन सा समय होगा जब दोबारा से तीनो से सुईयां फ़िर से एक सीधी लाईन मै आयेगी उस समय कितने बजने मै कितने मिन्ट होगे, कितने सेकिंड होगे.... सुईयां किसी भी पोजिशनम हो, लेकिन सीधी होनी चाहिये
आप सब के पास एक नही बहुत सी घडियां है, जिसे आप रोजाना एक बार नही हजारो बार देखते है, तो ध्यान से आज घडी को देखे( सिर्फ़ सुई वाली घडियो को) ओर जब दिन के बारहा बजते है तो घडी की सुईयां ( तीनो) १२ पर होती है, ओर जब ६ बजते है तो तीनो सुईयां फ़िर से एक सीध मै होती है, यानि छोटी सुई ६ पर ओर बडी (दोनो मिन्ट ओर सेकिंड)सुई्यां १२ पर होती है,
तो क्या आप बतायेगे यह तीनो सुईयां दोबारा कब एक सीध मै खडी होगी, यानि वो कोन सा समय होगा जब फ़िर से तीनो सुईया फ़िर से ६ बजे वाली पोजिशन मै आ जायेगी.... वो कोन सा समय होगा जब दोबारा से तीनो से सुईयां फ़िर से एक सीधी लाईन मै आयेगी उस समय कितने बजने मै कितने मिन्ट होगे, कितने सेकिंड होगे.... सुईयां किसी भी पोजिशनम हो, लेकिन सीधी होनी चाहिये
नाम
पहेली
27 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मै देर से पहुचा लगता है ।
ReplyDelete३ बजने में १५ मिनट और १५ सेकण्ड पर तीनो सुईयां एक सीध में होंगी
ReplyDeleteहमारे विचार से तो शायद 7 बजकर 5 मिनट और 5 सैकिंड पर होनी चाहिए....बाकी आपको पता होगा या फिर कोई ओर गुणीजन बता ही देगा !
ReplyDelete3:43 o clock..but guess kiya hoon sahi hone ki gurrantee nahi hai aur bhi logo ke uttar ka wait kar raha hoon..waise badhiya paheli..dhanywaad
ReplyDeleteअगले दिन ६ बजे। नहीं क्या।
ReplyDeleteमेरे ख्याल से ऐसा १२ बार हो सकता है।
पुन: 12 बजे
ReplyDelete9 बज कर १५ मिनट और १५ सेकेन्ड...
ReplyDeleteबाकी तो हरि जैसा चाहें. :)
अभी तक कोई जबाब सही नही आया,आज ध्यान से देखे अपनी घडी जबाब आप के सामने ही तो है
ReplyDeleteSahab! Us Waqt 7 Bajkar 5 Minut Aur 5 Second Honge!..
ReplyDeleteRegards
Ram K Gautam
5 bajne me 5 minau pahale hi
ReplyDeleteagar mera jawab sahi ho to mujhe mail se bata dena aur mujhe 101 percent yakeen hai ki i m right bcz boss is always right
ReplyDelete३ बजने में १५ मिनट और १५ सेकण्ड पर।
ReplyDeleteमेरे ख्याल से ऐसा १२ बार हो सकता है।
डॉ. दराल ने ठीक ही तो कहा है!
12 बजकर 33 मिनट 33 सेकेंड।
ReplyDeleteऐसा तो कई बार हो सकता है जब तक गिन-गिन कर बताऊंगा बिजली चली जायेगी..
ReplyDeleteघड़ी में छः बजे वाली स्थिति अगली बार छः बजने तक 11 बार बनेगी अर्थात् 12 घंटे में 11 बार ऐसा होगा अतः प्रत्येक बार 12/11 घंटे याने कि लगभग 1 घंटा 5 मिनट 27.27 सेकंड के बाद ऐसी स्थिति बनेगी।
ReplyDelete6 बजे के बाद की बात हो रही है तो 7 बज कर 6 मिनट 6 सेकेंड पर लगभग सीधी होंगी थोड़े सेकेंड पहले दो सुइयाँ ही सीधी मिलेंगी और ऐसा हर ६५-६६ मिनट पर होगा।
ReplyDeleteतीनों सुइयां पूरी तरह सीधी, १२ बजे ही होंगी।
दो सुइयों (घंटा और मिनट की)के सीधे होने का बिल्कुल सही समय बिना घड़ी के ही बताया जा सकता है।
वशिष्ठ जी का जवाब मेरा भी माना जाये
ReplyDeleteसही जबाब इन सारी टिपण्णियों मै आ चुका है, तो अब चाहे तो आप अपना जबाब बदल सकते है...
ReplyDeleteराज जी,
ReplyDeleteमुझे तो बस ललित शर्मा जी की मूछों वाली स्थिति घड़ी देखने पर एक बार याद आती है और वो टाइम होता है दस बजने में दस मिनट...
जय हिंद...
ये तो पेचिदा सवाल है.
ReplyDeleteरामराम.
जी के अवधिया जी का जबाब सही है !!
ReplyDeletesorry, देर से आने के लिए.. लेकिन अवधिया जी पहले ही सही जवाब दे चुके हैं..
ReplyDeleteजय हिंद...
@ RC Mishra जी ६ बजे के बाद की बात नही आप को पुरी घडी मै किसी भी समय यह बताना है कि तीनो सुईयां किस समय फ़िर से ६ बजे वाली पोजिशन मै आयेगी,
ReplyDeleteअवधिया जी आप से माफ़ी चाहुंगा आप का जबाब गलत है :(
07:05:05
ReplyDelete08:10:10
09:15:15
10:20:20
11:25:25
12:30:30
01:35:35
02:40:40
03:45:45
04:50:50
05:55:55
06:00:00
प्रणाम
12 बजकर 33 मिनट 33 सेकेंड
ReplyDeleteघड़ी की सुईयां सीधी करते-करते घड़ी ही टेढी हो गयी। :)
ReplyDeleteताऊ जी से सहमत होने में ही भलाई है....
ReplyDelete