3/30/10

बूझॊ तो जाने???

चित्र को ओर बडा कर के देखे बहुत सुंदर दिखेगा 
यह पहेली आज भी चलेगी, ओर इस का  परिणाम  २/४/२०१० को शाम देर गये दुंगा, अब मोड्रेशन खोल दिया है,
नमस्कार आप सब को, तो चले इस अजनबी सी जगह की ओर .... आप इस चित्र को ध्यान से देखे, पानी मै यह गोल गोल से टापू ओर छल्ले एक नही, दो नही, हजारो की संख्या मै बने है, ओर यह छल्ले मानव ने बनाये है या भगवान ने, इस बातो को छोडिये.....लेकिन यह बताये कि यह किस देश मै है, ओर इस स्थान का क्या नाम है, यह स्थान, यह जगह विश्व मै प्रसिद्ध है, ओर बहुत खुब सुरत है.... तो बूझे इस आसान सी पहेली को.... ओर जल्द से नाम बता दे इस जगह का

23 comments:

  1. The Mackenzie River Delta of the western-Canadian arctic

    ReplyDelete
  2. हा हा हा
    राज जी, हमने पहचान लिया
    आपके दीमाग का लोहा मान लिया।
    हम आपके बहुत आभारी है।
    हमें चक्कर में मत फ़साओ।
    यह चित्र में की गई कलाकारी है
    और कुछ नही गुल्ली डंडा खे्लने की तैयारी है।
    इसी लिए गोल गोल बनाया है
    कई टीमें आएगी, तभी यह मैदान सजाया है.

    ReplyDelete
  3. भाटिया जी , अभी तो राम राम । शाम को कोशिश करते हैं।

    ReplyDelete
  4. RWE npower have gained planning permission to infill Thrupp Lake, one of the two surviving Radley Lakes, with waste fly ash from Didcot A power station. RWE npower says that this is essential to maintain power generation. Local communities and CPRE are campaigning to preserve the lake.

    ReplyDelete
  5. Lake Area - Fallison Lake in foreground. Trout Lake in distance
    Site:Trout Lake Area
    Photographer: Carl Bowser

    ReplyDelete
  6. यह दुबई का पाम जुमेहराह है....

    ReplyDelete
  7. santanal -brazil ?
    vaise sameer ji jyada jante hain.

    ReplyDelete
  8. 1977 में इस अधिवास को राष्‍ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया गया है-- इसकी अनोखी विशेषता तैरता हुआ पार्क है जिसमें ’फुमडी’ नाम की वनस्‍पति उगती है. संगाई हिरण Loktak lake-Manipur इसी वनस्‍पति पर निर्भर है.

    ReplyDelete
  9. http://images.travelpod.com/users/shivani1985/1.1257312778.loktak-lake.jpg

    ReplyDelete
  10. Loktak Lake ,Manipur.
    ---------

    http://static.panoramio.com/photos/original/13542921.jpg
    --------------------------------
    the largest freshwater lake in northeastern India, also called the only Floating lake in the world due to the floating phumdis .
    -------

    ReplyDelete
  11. नमस्कार जी चलिये आप को एक बहुत अच्छा हिंट देता हुं, यह भारत मै ही है, ओर बहुत सुंदर नाम से है इस का राज्य जहां से मोजूद है, यानि उस राज्य का नाम किसी किमती चीज पर है, चलिये अब तो आप को सोचने के लिये पुरी दुनिया नही बस एक भारत ही है तो सोचिये ओर बताईये यह कोन से राज्य मै है भारत के

    ReplyDelete
  12. मुझे तो भाटिया साहब यह चिल्का झील लग रही है !

    ReplyDelete
  13. लक्षद्वीप, भारत.

    ReplyDelete
  14. अजी यह पहेली लगता है बहुत कठीन है, जो अभी तक सिर्फ़ ओर सिर्फ़ दो जबाब ही सही आये है, हो सकता है जबाब इन टिपण्णियों मै ही कही हो....
    चलिये अब एक हिंट ओर देता हुं, यह एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य माना जाता है, दुसरा सब से बडा हिंट .... इस प्रदेश को आभूषणों की भूमि भी कहते है

    ReplyDelete
  15. भाटिया जी, हमारा जवाब भी लक्षदीप नोट किया जाए.....

    ReplyDelete
  16. आंडमान निकोबार द्वीप समुह। कोरल / कोरल रीफ़

    ReplyDelete
  17. bhatiya ji yh hai gujrat ke samndar ke ki kinare namak banane ke liye banaye gaye ghere ...!!!

    ReplyDelete
  18. loktak lake
    manipur
    india

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  19. लोकटक झील, पूर्वोत्तर भारत में सबसे बड़ी ताजे पानी झील है। इसे अस्थायी वनस्पति, मिट्टी की phumdis के कारण दुनिया में फ़्लोटिंग झील भी कहा जाता है। यह मणिपुर राज्य, भारत में स्थित है। 40 km2 (15 वर्ग मील), इस झील के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है के एक क्षेत्र को कवर करने और झील में सभी phumdis का सबसे बड़ा है.

    इस प्राचीन झील मणिपुर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह जल विद्युत उत्पादन, सिंचाई और पीने के पानी की आपूर्ति के लिए पानी का एक स्रोत के रूप में कार्य करता है. झील भी ग्रामीण मछुआरे जो आसपास के क्षेत्रों और phumdis पर में रहते हैं, भी "" के रूप में जाना phumshongs के लिए आजीविका का एक स्रोत है. मानव गतिविधि झील पारिस्थितिकी तंत्र पर भारी दबाव हुई है. झील के आसपास 55 ग्रामीण और शहरी बस्तियों के बारे में 100,000 लोगों की आबादी है.

    प्रणाम

    पर्यावरण की स्थिति और अपनी जैव विविधता मूल्यों को देखते हुए, शुरू में झील रामसर कन्वेंशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्व के एक 23 मार्च, पर wetland के रूप में नामित 1990 [1.] लेकिन झील रामसर कन्वेंशन द्वारा मॉन्ट्रो रिकार्ड के तहत 16 जून को नामित किया गया था, कि कारण के लिए: 1993 [7]

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।