अपडेट : समस्या सुलझ गई है। श्री सुरेश चिपलूनकर जी का हार्दिक आभार। उनकी टिप्पणी पढें।
7/1/10
क्या आप हिन्दी राईटर का प्रयोग करते हैं?
मैं हिन्दी (देवनागरी) में लिखने के लिये हिन्दी राईटर The Phonetic Hindi Writer का प्रयोग करता हूं। क्या आप भी The Phonetic Hindi Writer का प्रयोग करते हैं? अगर हाँ तो मुझे आपसे एक मदद चाहिये। बेशक हिन्दी लेखन के लिये यह एक आसान और उम्दा साफ्टवेयर है। इसमें वर्तनी संबन्धी अशुद्धियां होने की संभावना नगण्य है। तेज गति से लेखन में भी यह बेहतरीन है। और हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी में लिखने के लिये भी यह शिफ्ट+पाज दबाते ही तुरन्त तैयार रहता है। केवल 1MB साईज के इस औजार को मुफ्त उपलब्ध करवाने के लिये श्री देवेन्द्र परख जी का आभार। लेकिन मुझे इससे केवल एक शिकायत है।
ऊपर आपने देखा कि Pause को मैनें हिन्दी में कैसे लिखा है? असल में अंग्रेजी के कुछ शब्दों को देवनागरी में लिखने के लिये ऊपर चन्द्र लगाया जाता है। जैसे डाक्टर, बाल, शाप, शाक (Doctor, Ball, Shop, Shock) यहां पाज के ऊपर चन्द्र होना चाहिये था। चन्द्रबिन्दु लगाना तो आसान है जैसे माँ, सँतोष। लेकिन अर्द्धचन्द्र यानि चन्द्र नहीं लिख (लगा) पा रहा हूँ।
क्या आप मुझे यह बता सकते हैं कि फोनेटिक हिन्दी राईटर का प्रयोग करते हुए किसी शब्द पर चन्द्र कैसे लगायें? आपकी बहुत मेहरबानी होगी।
अन्तर सोहिल का प्रणाम
अपडेट : समस्या सुलझ गई है। श्री सुरेश चिपलूनकर जी का हार्दिक आभार। उनकी टिप्पणी पढें।
अपडेट : समस्या सुलझ गई है। श्री सुरेश चिपलूनकर जी का हार्दिक आभार। उनकी टिप्पणी पढें।
नाम
Antar Sohil,
अन्तर सोहिल,
शिकायत
17 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैं तो इसका प्रयोग नहीं करती !!
ReplyDeleteरॉज भाटिया जी - मैं इसका प्रयोग करता हूं…
ReplyDeleterOU लिखने पर रॉज बनता है, जैसे डॉक्टर DOU डॉ के लिये अथवा kOU कॉ के लिये…
:) :) :)
मुझे भी यह सॉफ़्टवेयर बहुत पसन्द है, क्योंकि यह विभिन्न चैट बॉक्स (bOUksa) बॉक्स में चल जाता है…
अगर आप बरहा से टाइप कर रहे हैं तो ऑ के लिए ~o दबायें।
ReplyDeleteits all greek to me
ReplyDelete@ आदरणीय सुरेश चिपलूनकर जी
ReplyDeleteआपका बहुत-बहुत आभार
मैं शुरू से ही समस्या से जूझ रहा था। अब सोचता हूं कि मैंनें पहले ही आप सबसे क्यों नहीं पूछा।
एक बार फिर से हार्दिक धन्यवाद
प्रणाम स्वीकार करें
चलिए इसी बहाने कुछ सीखने को तो मिला।
ReplyDelete---------
किसने कहा पढ़े-लिखे ज़्यादा समझदार होते हैं?
अंतर भाई हम तो जब से ब्लांगिग मै आये है सिर्फ़ बरहा से सारा काम करता हुं ओन लाईन ओर ओफ़ लाईन , लेकिन ९९% मै आन लाइन ही सब काम करता हुं,ओर मुझे यह बहुत ही आसान लगा, क्योकि मेरा की बोर्ड जर्मन मै है, इस लिये कई अक्षर अलग है, इस लिये पहले पहल लिखने मै थोडी दिक्कत आई लेकिन अब सब ठीख है बस एक अक्षर नही लिखा जाता वो है ग्याण... यानि ज्ञ नही लिख पाता, बहुत सुंदर जानकारी दी आप ने धन्यवाद, कभी आजमा के देखेगे.
ReplyDeleteधन्यवाद
@ राज भाटिया जी
ReplyDeleteजरूर आजमाईयेगा जी
मुझे विश्वास है आपको इस औजार के साथ लिखने में बहुत मजा आयेगा। और इससे सभी अक्षर बहुत आसानी से लिखे जाते हैं। साईड में एक हैल्प बार भी आ जाती है। जैसे अगर हम 'मै' टाईप करें तो मैग्नस, मैगसेसे, मैगी, मैंगलोर,मैकग्रा आदि मै से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों की लिस्ट भी आ जाती है।
प्रणाम
हमारी भी यही समस्या थी...आज आपके बहाने हमें भी समाधान प्राप्त हो गया.
ReplyDeleteधन्यवाद!
भाटिया जी, ज्ञान लिखने के लिए j shift ~ j का प्रयोग करके देखिए.
ReplyDelete(j then shift tab + ~ and then j )
भाई हमें तो गूगल ट्रांसलिट्रेशन में कोई दिक्कत नहीं लगती ।
ReplyDeleteबाकि डाउनलोड कर लिया है , देखते हैं कैसा काम करता है ।
बहुत अच्छी जानकारी धन्यवाद।
ReplyDeleteइतनी माथापच्ची करने से अच्छा है कि फोनेटिक टाइपिंग की बोर्ड को याद रख लें. कम-से-कम की स्ट्रोक्स में टाइपिंग का मजा लें.
ReplyDeleteसबसे अच्चा तो यह रहेगा कि आप मंगल फॉण्ट का की-बोर्ड याद कर लें! क्योंकि मंगल फॉण्ट स्वयं यूनिकोड होता है!
ReplyDeleteकुछ शब्द देखिए हिन्दी रायटर के
ReplyDeleteदृष्टि-dRRishhti
ज्ञान-GYaan
किंमकर्तव्यविमुढ़=ki.nkarTavyavimu.Dh
डाँस=Daa.Ns
डॉक्टर=DOUktar
ये सब हिंदी रायटर से लिखे हुए हैं।
और कुछ कठिन शब्द होगें तो दिजिएगा
अभ्यास करके ही देखते हैं। वैसे पूरे अक्षर लिखे जाते हैं।
हम आईएमई हिन्दी टूल वापरते हैं जहां पॉज, डॉक्टर, बॉल, शॉप, शॉक रेमिंगटन की बोर्ड से आसानी से लिखते हैं. इस पोस्ट से फोनेटिक की के संबंध में जानकारी मिली, धन्यवाद.
ReplyDeleteइस शमा को रौशन रखें।
ReplyDelete................
अपने ब्लॉग पर 8-10 विजि़टर्स हमेशा ऑनलाइन पाएँ।