2/1/11

हाय मेरा फ़ेस बुक एकाऊंट...किसी ने हेक कर लिया रे..........

हमारा फ़ेस बुक एकाऊंट भी किसी ने हेक कर लिया, आज जब मै अपने इस फ़ेस बुक पर गया तो कई बार पासपोर्ट देना पडा, जब कि  यह हमेशा मेरे लेपटाप पर सेव रहता हे, लेकिन लांग इन नही हुया, बार बार एक ही मेसेज आ रहा था कि गलत पासपोर्ट ना० हे, फ़िर जब आगे गये तो  एक मेसेज दिखा कि आज किसी ने ५,१५ मिंट पर मेरा पासपोर्ट बदल लिया हे, अब मैने इस की रिपोर्ट तो गुगल को कर दी हे, देखे कितनी देर लगती हे, इसी के संग मेने अपने अन्य जगह के पासवर्ड भी बदल लिये हे.

आज सुबह के बाद आप को मेरे फ़ेस बुक  से कोई केसा भी मेसेज आये उस के लिये मेरी कोई जिम्मेदारी नही, जब तक मै नया पासवर्ड डाल कर इसे चला ना लुं अभी तो मै अंदर ही नही घुस पा रहा, सो आप सब को साबधान करना चाहता हुं, आगे देखता हुं किसी तरह से वहां जा कर एक मेसेज लिख सकूं, अपने बेटे के एकाऊंट से जा कर, लेकिन सब मेरे जानाने वाले ओर फ़ेस बुक के मित्र साबधान रहे, इस बारे कोई मदद या राय दे तो बहुत अच्छा होगा.
आप सब का धन्यवाद

8 comments:

  1. आप चिंता न करें जो हुआ सो हुआ ...अब क्या कर सकते हैं ...आगे से सावधान रहिये

    ReplyDelete
  2. bada saavdhaan rahne ki zaroorat hai bhaai ji !

    aapke saath aisa hua ye jaan kar taklif hui

    ReplyDelete
  3. पूरी सावधानी के बाद भी यह सब हो जाता है, खैर
    अब किस तरह निराकरण होता है, हमसब के साथ शेयर किजियेगा। ताकि सभी होशीयार रहें।

    ReplyDelete
  4. भाटिया जी, ऐसा होना तो नहीं चाहिए, लेकिन यदि हो ही गया तो अब सचेत रहने की जरूरत है। आपके एकाऊंट का दुरूपयोग भी हो सकता है, खैर दुआ है निराकरण हो जाएगा।

    ReplyDelete
  5. समय-समय पर आप अपना पासवर्ड बदलते रहें!

    ReplyDelete
  6. मयंक जी की राय सही है.... सभी के लिए

    ReplyDelete

  7. बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है - पधारें - ठन-ठन गोपाल - क्या हमारे सांसद इतने गरीब हैं - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा

    ReplyDelete
  8. बस अपना पासपोर्ट ( पासवर्ड ) बदलते रहे | पासवर्ड कभी भी सिर्फ नम्बरों का या सिर्फ शब्दों का ना रखे दोनों मिला कर रखे हो सके तो उसमे @ # $ % ऐसे चिन्ह भी डाल दे इससे वो आगे के लिए सुरक्षित रहेगा |

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।