4/14/11

फ़र्क

अब हम क्या बोले?

6 comments:

  1. जी बहुत अच्छा विडियो है. शायद स्थिति कमोबेश यही है इसलिए हंसी नहीं बल्कि दुःख होता है देख कर.

    ReplyDelete
  2. एकदम सच्चाई दिखायी है जी
    अपने गिरेबान में झांक रहा हूँ।
    आजतक जितने भी एनिमेशन देखें हैं सबसे बढिया
    व्यंग्य भी और प्रेरक भी
    बहुत-बहुत हार्दिक आभार इस वीडियो के लिये

    प्रणाम

    ReplyDelete
  3. बहुत सही फर्क दिखाया है जी ।
    अच्छा लगा ।
    लेकिन किस किस को समझाएं ।

    ReplyDelete
  4. वाह भाटिया जी! बढिया कम्पेरिज़न है... पर हम नहीं सुधरेंगे :)

    ReplyDelete
  5. आप ही कुछ बोल सकते हैं. आपने दोनों देखा है :)

    ReplyDelete
  6. दुखद हालात हैं , शायद कभी परिवर्तन आये। बढ़िया विश्लेषण।

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।