11/21/08
बुझो तो जाने ??
भई पिछली पहेली थोडी मुश्किल थी, फ़िर ताऊ ने कहा कि फ़ोटो बहुत छोटी थी, ओर फ़ुल का नाम भी कभी नही सुना था, तो लिजिये आज आप से एक ऎसी पहेली पुछते है जो आप की रोजाना की जिन्दगी के साथ साथ हो, ओर आप सभी ने इसे एक नही, कई बार देखा है, अब आप ने गोर से ना देखा हो तो अलग बात है, इस के बिना कई काम रुक जाते है,ओर यह चीज बहुत काम की है , बस बस ओर नही इस से आगे आप बाताये, शुद्ध भारतीय फ़ुल? जी यह एक शुद्ध भारतीया फ़ुल है, बस आप ने इस का नाम बतलाना है..... देखे इस बार पहला विजेता कोन बनता है... आप की टिपण्णियां शाम को शो करुगां ओर सही जबाब वालो की टिपण्णियां सब से बाद मै शो करुगां, ओर अगर किसी का जबाब सही ना आया तो एक दो हिंट कल दुगां.** पहला हिंट चित्र को बहुत ध्यान से देखे ??
** तो बताईये इस सुंदर से फ़ुल का नाम** या यह फ़ुल किस पेड पोधे ओर झाडी का है???
आप सब के लिये शुभकामनाये
नाम
पहेली
13 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
rajnigandhaa ?
ReplyDeleteअभी दिमाग घूमने लग गया है ! फ़िर सोच समझ के जबाव देने आयेंगे ! :)
ReplyDeleteसुंदर है...
ReplyDeleteशायद यह केली का या फ़िर डेजी का फूल है...
पक्का नहीं पता..
पर सुंदर है...
"indian paintbrush hai kya, ek or clue hotta to easy ho jata.."
ReplyDeleteRegards
किसी बोटानिकल गार्डन में देखे ऑर्किड जैसा लग रहा है.
ReplyDeleteअभी तक किसी का जबाब सही नही आया, हेरानगी की बात है,
ReplyDeleteदुसरा हिंट...यह फ़ुल किसी खाने की चीज का है.
तीसरा हिंट...उसे हम कच्चा, ओर पक्का हुआ भी खा सकते है??
आप की टिपण्णी एक दम से आयेगी...
इब ताऊ का जवाब पकड़ ल्यो जी आप तो ! घनी देर हो ली इब्बी तक ! यो अगर खाने का ही फूल सै तो फेर पक्के तैं इमली का फूल सै ! हम जीत गए जी ! इब राम राम !
ReplyDeletebhindee ?ladies finger?
ReplyDeleteतुरई से ऑर्किड तक कुछ भी हो सकता है.
ReplyDeletebahut socha magar naam yaad hi nahi aa raha:):),ab jawab bata bhi digiye sir ji
ReplyDeleteचलिये कुछ को हिंट....
ReplyDeleteइस फ़ुल का फ़ल गर्मियो मै होता है, लेकिन सारा साल मिलता है, कभी भी खराब नही होता, सभी को बहुत स्वाद लगता है, इस का नाम सुन कर ही दिल मे कुछ कुछ होता है,ओर पुरे भारतवर्ष मै ही नही पुरे ऎशिया मै यह मिलता है, ओर यह फ़ुल बडे पेड पर लगता है :) ना कि किसी पोधे पर,
अरे अब तो बता दो,इतने हिंट दे रहा हुं , अगर अब भी ना बता पाये तो कल आखरी बार एक आखरी हिंट दुगा, यानि कल इस फ़ुल का नाम बता दुगां.
mujhe gussa aa raha hai ki main bio ka student raha hun,
ReplyDeleteyupp.......
sorry boss,tukka bhidane se behatar hai jawab jan lena.
ALOK SINGH "SAHIL"
bahut dimagh laga liya--yaad nahin aa raha--lekin dekha hua flower hai--
ReplyDelete