12/26/08

बुझो तो जाने ??


बाताये यह सुंदर सा फ़ुल किस चीज का है ??? इस का जबाब आप को २८/१२/०८ को मिलेगा ??
किसी फ़ल का? पेड का?झाडी का? पोधे का? या किसी अन्य चीज का....

27 comments:

  1. भाटिया जी ये तो शायद बांस के अर्थात घास के फूल लगते हैं | बांस भी एक प्रकार की घास ही होती है |

    ReplyDelete
  2. मुझे तो यह कद्दू की लताओं के फ़ूल समझ में आते हैं.
    पहली बार जवाब दे रहा हूं. सही तो होना ही चाहिये.

    ReplyDelete
  3. यह किसी बेल का फूल है जी .

    ReplyDelete
  4. किसी हरी सब्‍जी के पौधे का फूल है।

    ReplyDelete
  5. भाटिया जी क्या साबित करके ही छोडेंगे की हमको कुछ नही आता है।फ़ुल पत्तियो के बारे मे इतना जानते होते तो कई फ़ुल को फ़ुल देकर फ़ूल बन चुके होते।

    ReplyDelete
  6. भाटिया जी, यो आलू बुखारे के पेड के फूल हैं.

    ReplyDelete
  7. अनिल जी हम भी कोन से ग्याणी है, पता तो हमे भी कुछ नही, बस इधर उधर से देख कर अपना ओर आप सब की जान कारी बढा रहे है, तो फ़िर कोशिश किजिये...

    ReplyDelete
  8. भाटिया जी हमको जवाब मालूम नही है और आपने सही जवाब रोक रखे होंगे ! और जो जवाब यहां दिख रहे हैं वो सही नही लग रहे हैं सो वापस आकर टीप कर बतायेंगे ! अगर अल्पना वर्मा जी का जवाब आगया हो तो छाप दो जी तो हम भी जवाब लिखवा देन्गे !

    रामराम !

    ReplyDelete
  9. भाटिया जी, मुश्किल सवाल है।
    सफेद कटेली का फूल है। यह एक झाड़ी होती है। इस फूल के बीच में जो पीले रंग का स्तंभ खड़ा है वह सोलेनेसी परिवार की पहचान है। अंग्रेजी में इसे हॉर्स नेटल कहते हैं। कांटे होने के बावजूद भी लोग घरों में लगाते हैं । क्यों कि माना जाता है कि यह समृद्धि लाती है। शंकर भगवान को चढ़ाया जाता है।

    यह पूरे भारत में विशेष रुप से दक्षिण भारत में होता है अमरीका के भी कुछ भागों में पाया जाता है।

    ReplyDelete
  10. फ़िर से हार मानी....
    पर यह किसी मिर्च का पोधा है और उस पे लगा हुआ मिर्च का फूल... यानि वो जो संतरी रंग का है वो मिर्ची है...
    ---मीत

    ReplyDelete
  11. shayad harsingar ke phool hai

    ReplyDelete
  12. भाटिया जी यह फूल का पूरा ब्‍यौरा ही दे रहा हूं देख लेना जवाब ठीक होना चाहिए
    http://images.google.co.in/imgres?imgurl=http://greenforks.com/asset/greenforks/2008/05/potato-flower-rocket-01.jpg&imgrefurl=http://greenforks.com/2008/05/climbing-peas/&usg=__v1OxZScowb7waby3Qc8YRT91DDc=&h=600&w=800&sz=79&hl=en&start=17&sig2=MLK6L1baCvieJQyeuVs9rw&um=1&tbnid=hJFH61WincQKHM:&tbnh=107&tbnw=143&ei=lDZWSd2hEZ3UsgKM79TqDQ&prev=/images%3Fq%3Dvegetable%2Bflower%26um%3D1%26hl%3Den%26sa%3DG

    ReplyDelete
  13. लौकी का होना चाहिए ,ये किसी लितेसी फॅमिली का पौधे का है .. क्या मैं सही हूँ भाटिया जी........


    अर्श

    ReplyDelete
  14. कुम्हडे का फूल लगता है |

    ReplyDelete
  15. रसभरी का तो नहीं या तरोयी का भी हो सकता है...

    ReplyDelete
  16. Uncle ji Pushp Daa RRAAJ Kholne De Vaaste Ghat To Ghat 4 Options Dene Main KANJOOSI Na Karo.

    ReplyDelete
  17. भाटिया जी नमस्‍कार मेंने भी जवाब दिया था कहां है मेरा जवाब

    ReplyDelete
  18. नमस्कार सही जबाब तो मिल गया है ? लेकिन किस का ? चलिये कुछ हिंट देता हुं, यह फ़ुल किसी छोटे पोधे का है, इस का फ़ल हमारे खाने के काम आता है. ओर इस का फ़ल पुरा साल मिलता है, फ़ल के रुप मे आप सब्जी को भी शामिल कर सकते है, यानि पोधे पर लगने वाले को तो फ़ल ही कहेगे ना, अब चाहे वो सेब हो या कददु हो या टमाटर हो...
    ओर अमीर हो या गरीब इस का फ़ल सभी को मिल जाता है, यानि सभी इसे खरीद कर खाते है...लिंक देना मना है बस इस फ़ुल के बारे मे बताना ओर इस का नाम देना है.
    धन्यवाद.
    जबाब आज शाम को घोषित करुगां, वेसे सही जबाब मिल गया है.... तो फ़िर से कोशिश किजिये

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी, मेरा पिछला जवाब कैंसिल कर दियो.
    नया जवाब है कि ये 'आलू के पौधे का फूल' है.

    ReplyDelete
  20. bhatiya ji aapane sabhi ko chhaka diya. kya karen kuchh to atacal lagayen.
    shayad kaddu ka phool hai.
    ab time ho gaya aap hi bata dijiye.

    ReplyDelete
  21. आलू दा फूल तो नहीं कहीं

    मेल चैक कर लो

    ReplyDelete
  22. भाटिया जी मैंने सारा ब्‍यौरा आपको मेल कर दिया था आज काफी पहले कहीं मेरे साथ नाईंसाफी मत कर देना मेल देख लेना जरूर

    ReplyDelete
  23. मेरा जवाब बदल दो ये आलू का फूल है |

    ReplyDelete
  24. raj ji mera pahla jawab cancel kar dijiye.ye aalu ka flower hai

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।