1/4/09

बुझो तो जाने???

बुझो यह कया है?? यह ऎसा कुछ नही जो हम सब ने ना देखा हो, हमारे आस पास ही का यह चित्र है,

तो बाताये यह कया है???

33 comments:

  1. ye kisi fruit ka seed hai sahab........

    ReplyDelete
  2. सोच रहे हैं बताते हैं :) अल्पना जी के जवाब आने पर

    ReplyDelete
  3. जिसका भी जवाब सही होगा उनका हम समर्थन करते हैं.

    ReplyDelete
  4. सोयाबीन है जी इसकी सब्‍जी भी खाता हूं

    ReplyDelete
  5. किसी फलीदार सब्जी का बीज है। जैसे: सोयाबीन, सेम, beens, लोबिया या बोड़ा। कुछ भी हो सकता है।
    इसमें से कुछ भी सही हुआ तो इनाम मेरा :)

    ReplyDelete
  6. कुछ कुछ चीकू के फ़ल जैसा लग रहा है, पर है क्या राम जाने !

    ReplyDelete
  7. चलो छोड़ दिया. अल्पना जी को ही जीतने का मौका देते हैं इस बार भी.

    ReplyDelete
  8. अरे राज अंकल ,
    इसे तो हमने जिंदगी में नही देखा और आप कह रहे है की आस-पास का ही है |
    वैसे तो मेरी उम्र इतनी नही है की आपके जितनी अपने आस-पास चीजे देंखी हो !
    फिर भी आस-पास खोज रहा हूँ | बिस्तर के नीचे और संदूकों में झाँककर देख चुका हूँ |
    अब आलमारियाँ तलाशनी बाकी है | सोच रहा हूँ कुछ देर बाद पड़ोसियों के यहाँ भी जाऊंगा |
    यदि आप हमारे आस-पास होते तो दो मिनट में उत्तर मिल जाता |
    चलिए जब तक खोज रहा हूँ | दुसरे जवाब भी आ जायेंगे फिर टूक भिडाऊंगा |

    ReplyDelete
  9. मिल गया ये तो किचेन में था
    सोयाबीन का बीज है |

    ReplyDelete
  10. मिल गया ये तो किचेन में था
    सोयाबीन का बीज है |

    ReplyDelete
  11. पका हुआ नीबू है जी!!!
    जिसका एक हिस्सा काटने के कारण सडा हुआ दीख रहा है!!!

    ReplyDelete
  12. वैसे तो बाकी लोग ज्‍यादा विज्ञ हैं पर मन्‍नै तो यू सोयाबीन लाग्‍गै है। अगर जो सोयाबीन है तो हमें बधाई दे दो न तो जिसने सही बताया हो उसनै बधाई दे देवेंगे

    ReplyDelete
  13. nimbu ke upar koi kida chalta lag raha hai.vaise alpanaji ke saath hun chipke hai:)

    ReplyDelete
  14. भाटिया जी, म्हारै को मालुम सै कि अल्पना जी का जवाब तो आपनै रोक रख्या होगा. और हमको ये लग रहा है कि निंबू या संतरे के फ़ल पर कोई कीडा चल रहा है. :)

    रामराम.

    ReplyDelete
  15. भाटिया जी आपने पहले वाले इनाम बीयर की पेटी वाला तो अभी दिया नही है,जिसका वायदा किया था। मुझे तो वैसे ही नशा रहता है नशेडी को तो नींबू भी फुटबाल नजर आता है

    ReplyDelete
  16. अरे !यह तो सोया बीन है...:) -----Soy seed..प्रोटीन से भरपूर
    [देर से आयी हूँ ..शायद बहुत से सही जवाब भी मिल गए होंगे अब तक..]

    ReplyDelete
  17. kya mera jawab mil gaya hai??main ne thodi der pahle bheja to tha....

    ReplyDelete
  18. अल्पना जी ओर आप सब का जबाब मिल गया है, आप सब का जबाब रोक रखा है,एक सही जबाब इन जबाबो मै भी है, यानि जो जबाब ऊपर दिख रहे है सही जबाब इन मै भी है, ओर जिन के जबाब रोक रखे है, वो तो सही है ही, अब देखे कोन अपना जबाब बदल कर हार को जीत मै, ओर जीत को हार मै बदलता है,

    ReplyDelete
  19. शत प्रतिशत नीबू या उसी प्रजाति का फल है!

    ReplyDelete
  20. अरे सोयाबीन वाला मेरा जवाब कहाँ गया भाटिया साहब -अब देखियेगा कोई गड़बड़ झाला न हो -ताऊ की शनीचरी पहेली मैं हार चुका हूँ अब बस यहीं से आस लगाए बैठा हूँ !

    ReplyDelete
  21. गुलाबजामुन है जी :)

    ReplyDelete
  22. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  23. soya oil seeds. Soy is one of the few plants that provides a complete protein as it contains all eight amino acids essential for human health.

    Soya" (or "Soy" in the United States), is a legume, Glycine max (L.) Merrill. Soy has been grown for three millennia in Asia and, more recently, has been successfully cultivated around the world. Today, the world’s top producers of soy are the United States, Brazil, Argentina, China and India.
    regards

    ReplyDelete
  24. भाटिया जी मेरा जवाब भी है ना आपके पास आज मैं छुटी पर हूं मेरे मोबाइल पर सूचना दे देना मेरे विजेता बनने की

    ReplyDelete
  25. मेरा जवाब पलटा जाए!!!
    यह 100% सोयाबीन का बीज है!!!

    ReplyDelete
  26. इस चित्र का यह असली लिंक है!!!

    http://www.soyatech.com/soy_facts.htm

    ReplyDelete
  27. भाटिया जी, आज तो आते-आते घणी देर हैगी.चलो कोई बात नहीं हम भी सोयाबीन ही कह देते हैं.बाकी राम जानै

    ReplyDelete
  28. इस प्रकार अरविन्द जी ने पहना ताज!!!

    और अब सारे लोग आयें मेरी मदद करने मेरे द्वार !!!!!

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।