1/10/09

बुझो तो जाने???

क्या आप बताये गे यह है कया चीज? कोई फ़ल, कोई फ़ुल अगर आप को पता है तो बताये, या कोशिश करे, मुझे लगता है आप लोगो को किसी हिंट की जरुरत ही नही पडेगी... तो बताईये इस का नाम

मेने महसुस किया की कुछ लोगो को पता नही क्यो मेरे पहेली पुछने से कुछ दिक्कत सी आ रही है, भाई मेने तो कुछ ऎसा गलत भी नही कहा, किसी को गाली भी नही दी, फ़िर आप बेकार मे क्यो अपना खुन जलाते है, क्योकि आप के दिल जलाने से मेरा तो कुछ नुकसान नही होगा, बल्कि आप अपना नुकसान खुद ही करेगे, इस लिये सब के साथ खुश रहना सीखो, ओर हा मै भी कोई ग्याणी नही सब चित्र यही से ढुढ कर लाता हुं, ओर आप से पुछ लेता हुं.

इस के साथ साथ मेरा ग्याण भी आप सब के साथ बढ जाता है, तो अब बुझे, अरे कोशिश तो करे....
आप के उतर की इंतजार मे......

34 comments:

  1. भाटिया साब मन्नै तो यो प्लास्टिक का खिलौना लाग्गै सै :)

    ReplyDelete
  2. राज अंकल , १०० % गुलदस्ता है जी ||

    ReplyDelete
  3. succulent red

    या फिर

    Cactus Red

    या फिर

    hyacinth red

    या फिर कुछ और. जो भी लाल हो कम से कम समीर लाल नहीं है, बाकी आप जानो.

    ReplyDelete
  4. देखोजी भाटिया साहब, अपने भेजे मे बिल्कुल नही आरहा है कुछ भी. हमको तो जैसे ही मौका मिलेगा, नकल मारने की ताक मे बैठे हैं. :)

    ReplyDelete
  5. नकली बुकें या क्या....

    ReplyDelete
  6. बहुत सोचने के बाद भी मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि यह क्या है...वैसे मुझे यह फूल लग रहा है...लेकिन मैने एसा फूल आज तक नहीं देखा है। यदि वाकई में यह फूल है, और प्रकृति की रचना है तो मैं इसके विषय में निसंदेह सब कुछ जानना चाहूंगा....जैसे यहां कहां होता है, इस रूप में आने में कितना समय लेता है...और सबसे बड़ी मानव के साथ इसका क्या संबंध...इसके संबंध में नायक और नायिकाओं को लेकर कोई मिथिलॉजिकल कहानी...यदि यह फूल है तो इसकी अपनी कहानी जरूर होगी...क्योंकि हर फूलों की कहानी होती है...जंगलों के दिनों में मैंने बहुत सारे एसे फूल देखे थे जिनका नाम आज भी मैं नहीं जानता हूं,लेकिन उनकी तस्वीर आज भी मेरे दिमाग में बैठी हुई है, इन फूलों से आपकी पहेली को मिलाने की बार-बार कोशिश कर रहा हूं,लेकिन कहीं भी मिल नहीं रहा है।

    ReplyDelete
  7. भाटिया जी नमस्‍कार क्‍या हाल हैं ऐसा क्‍या हो गया किसे परेशानी हो रही है भाटिया जी आप किसी की चिंता किए बिना अपना कार्य जारी रखो जिसे परेशानी है घर जाकर बैठे अपना जवाब मैं अभी थोडी देर बाद देता हूं

    ReplyDelete
  8. मेनू तो कैक्तस लागे है. लाल डंडी में सफ़ेद फूल.

    ReplyDelete
  9. आपके यहाँ क्या बिजली के तार ऐसे लपेट कर फूल चढ़ाकर रखे जाते हैं क्या?

    कोई ड्राई डेकोरेशन का कमाल है जी भाटिया जी. आप तो बहुत क्रियेटिव टाईप निकले.

    ReplyDelete
  10. भाटिया जी बहुत मुश्किल पहेली लाए हो अबकी बार कुछ नहीं पता चल रहा है लेकिन यह है कोई फल हमारी हिंदी की अ आ ई इ ऊ उ में इसका नाम श पर आता है

    ReplyDelete
  11. अजी यह एक फ़ूल ही है, ओर भारत मै भी बहुत होता है......... ओर हमारी आम जिन्दगी से किसी ना किसी रुप मे जुडा है.... इस का फ़ल हम सब ने कभी ना कभी जरुर चखा है??? शायद आज भी......

    ReplyDelete
  12. लो जी मिल गया जवाब जो भी ठीक है वही मेरा उत्‍तर है

    ReplyDelete
  13. सा‍थ में आक का पेड तो पता चल रहा है इसका मतलब है कि इंडियन ही है

    ReplyDelete
  14. मेरे हिसाब से भाटिया जी ये केले का फूल है .क्या मैं सही हूँ????


    अर्श

    ReplyDelete
  15. भाई अभी तक पल्ले नही पड़ा जी . वैसे आक तो एसा होता नही है सफ़ेद आक का फूल जरुर देखा है . भेजे के पट नही खुल रहे है जी

    राम राम

    ReplyDelete
  16. यह जो भी है, बहुत सुंदर है....
    किसी केक्टस का भाई है...
    ---मीत

    ReplyDelete
  17. बहुत ही अच्छे और मधूर लेख प्रस्तुत करते हैं आप, दिल की गहराई से बहुत बहुत धन्यवाद। खूब लिखें और लिखते रहें, हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं, और हम ईश्वर से आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करते है।

    ReplyDelete
  18. आपके दूसरे ब्लॉग पर टिप्पणी पोस्ट क्यों नही हो पारही /पोस्ट ऐ कमेन्ट पर क्लिक कर कर के परेशां हो गया

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी,
    इस बार तो आप सचमुच बड़ी कठिन पहेली लेकर आए हैं. ऊपर से आपके हिंट तो और भी उलझाने वाली हैं. यह तो तय है की यह अनानास और अदरक से थोड़ी समानता रख सकता है. अनानास नहीं है और यह अदरक भी नहीं है. इसका नाम है 'Shampoo Ginger' और जनाब मैंने इसे ओरनामेंटल पौधे को कभी नहीं चखा है. यह वाली वैराइटी तो शायद भारत में होती भी नहीं है.

    ReplyDelete
  20. लो, अब सब बहुत परेशान हो लिए तो सही बता देता हूँ:

    "shampoo ginger" "pinecone ginger" or "pinecone lily".

    किसी भी नाम से पुकारो, रहेगा वही.

    ReplyDelete
  21. भाटिया जी, इबके बार तो थानै जमीं उलझा कै ई धर दिए.मेरा जवाब बी शैम्पू जिंजर (shampoo ginger)ही नोट कर लियो जी.

    ReplyDelete
  22. इब्बी तक किम्मै पल्ले कोनी पडया रै सै? कोई जिंजर बतावण लाग रया सै, कोई नहाने धोने वाले वाला शैम्पू अदरक वाला बता रया सै.

    भाटिया जी मन्नै तो यो अस्थि-पिन्जर ही दिखै सै इब? जरा सही आले जवाब भी इब पब्लिश कर दो जिससे म्हारै जैसे नकल बाज भी पास हो सकेंगे?

    रामराम.

    ReplyDelete
  23. राज अंकल, मै भी समीर लाल जी के जवाब का अनुसरण करते हुए शैम्पू जिंजर (shampoo ginger) को ही जवाब बताता हूँ जो स्थान देना हो आपकी मर्जी |

    ReplyDelete
  24. यूरेका यूरेका यूरेका!

    दिन भर में हमने तलाश कर ही लिया। पारूल जी के साथ है हमारा वोट यह पाइनेपल फ्लावर याने कि अनन्नास का फूल है जी।

    ReplyDelete
  25. ब्रिज मोहन जी आप कोन से ब्लांग की बात कर रहे है, मेरे तीन दुसरे ब्लांग है. कृप्या बताये जरुर.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  26. yah 'pine cone ginger'[Zingiber zerumbet] hi hai.
    yah ginger family se hai.-[rhizome hai]
    aur is ka use desi dawayeeyan banane aur 'hair shampoo' banane mein hota hai.

    ReplyDelete
  27. जो भी है प्लास्टिक का बना सा दिख रहा है

    ReplyDelete
  28. यह शैंपू जिनजर है , जिसे ही पाइनकोन जिनजर भी कहा जाता है !!

    ReplyDelete
  29. कुछ सरल पूछिए, अब तो botony की किताब ख़रीदवाकर ही दम लेंगे, क्या?


    ---मेरा पृष्ठ
    चाँद, बादल और शाम

    ReplyDelete
  30. भाटिया जी नमस्‍कार
    आज सारी रात घर पर इसी पर अध्‍ययन करता रहा और जो सामने रिजल्‍ट आया वो है

    सही उत्‍तर है इसका

    yah 'pine cone ginger'[Zingiber zerumbet] hi hai.
    yah ginger family se hai.-[rhizome hai]
    aur is ka use desi dawayeeyan banane aur 'hair shampoo' banane mein hota hai.

    ReplyDelete
  31. Answer :
    Zingiber zerumbet (Zingiberaceae)

    Hawaiian Names:
    'Awapuhi Kuahiwi'

    Zingiber zerumbet is a vigorous ginger with leafy stems growing to about 1.2 m tall. 'Awapuhi kuahiwi is a perennial, so from autumn until spring it goes dormant above ground as the leafy stems shrivel and die away, leaving the pale brown, creeping stems (rhizomes) at ground level.
    In the spring the plant springs up anew. The 10-12 blade-shaped leaves 15-20 cm long grow in an alternate arrangement on thin, upright stem to 1.2 m tall. Among the leafy stems the conical or club-shaped flower heads burst forth on separate and shorter stalks. These appear in the summer, after the leafy stems have been growing for awile. The flower heads are reddish-green 3-10 cm long with overlapping scales, enclosing small yellowish-white flowers that poke out a few at a time. As the flower heads mature, they gradually fill with an aromatic, slimy liquid and turn a brighter red color. The flower stalks usually remain hidden beneath the leaf stalks.

    ReplyDelete
  32. दादाजी जो मोहे दिसम्बर को को
    अप्रैल फूल लगत है ?

    ReplyDelete
  33. hum bahut der se aaye,aur ab alpanaji ke jawab ke saath chipak gaye:)

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।