1/15/09

बूझो तो जाने???

नमस्कार,केसा मुड है आप सब का, आज तो खूब अच्छा होगा, अजी कल जो इतने सुंदर त्योहार मनाये आप ने, खूब आग सेकी, आप चाहे तो इस पहेली मे हिस्सा ले सकते है, जब तक मै कोई गलती नही करता यानि अगर मै कभी अपनी वेब्कुफ़ी से गलत परिणाम दे दूं, ओर बाद मै मुझे मेरी गलती मेरे ध्यान मे आये ओर मेरे पास उस गलती को सुधारे के लिये उस पहेली का लिंक देना जरुरी हो तभी मै लिंक दुगां, या कोई मुझे बताये की आप ने जो परिणाम निकाला है वो गलत है, ओर मुझे उस या उस चित्र से मिलता जुलता चित्र का लिंक भेजे तो मे भी अपनी तरफ़ से लिंक जरुर आप सब को दिखाऊगां. वरना इन सब चित्रो का लिंक तभी दुगां जब मेरा दिल होगा

क्योकि एक ही लिंक पर बहुत सी अलग अलग फ़ोटो हे, जो पहेली के लिये बहुत सही है, ओर अगर आप लोगो को मेरे ऊपर यकीन है , मुझे इस लायक समझते है तभी पहेली मे हिस्सा ले, क्यो कि मेरी तरफ़ से यही कोशिश रहती है कि मै कही कोई गलती ना करु, क्यो कि आप सब के पास भी इन्ट्र्नेट है,आप आज नही तो कल उस फ़ोटो को खोज लेगे,ओर मेरा एक गलत जबाब आप लोगो का कुछ नही बिगाड सकता लेकिन मेरा विशवास तो खत्म हो जायेगा, ओर यह पहेली तो एक मनोरंजन के रुप मे है, मुझे भी पता है कई चीजे इस रुप मे भारत मै नही मिलती, लेकिन दुनिया मे तो मिलती है, इस पहेली के जरिये वो चीजे आप तक तो पहुचा रहा हुं.

अब आप यह ऊपर का फ़ोटो(चित्र) देखे, यह जिस वस्तु का चित्र है , वो भरपुर मात्रा मै भारत मै मिलती है, लेकिन इस के रंग मै हो सकता है कोई फ़रक हो, ओर अगर मै इसे सीधे ही आप को बता दु की यह तो......??? है , तो आप की ऊत्सुकता कम हो जायेगी, अगर पहेली के रुप मे पुछता हुं तो आप अपने आसपास वालो को भी, अपने बच्चो को, अपने भाई बहिन को, ओर अपने दोस्तो को दिखाते है शायद कोई पहचान कर बता दे, फ़िर सब कि ऊत्सुकता रहती है आखिर यह है कया, अनार, आम, अनानास, या फ़िर केला, एक ओर पहेली से कितने लोगो को लाभ पहुचता है. ओर मेरा यही मकसद है ज्यादा से ज्यादा चीजे ज्यादा से ज्यादा लोगो की नजर मै आये ,
इस लिये कृप्या मुझे मजबुर ना करे लिंक देने के लिये, आगे आप सब की राय.
तो अब ध्यान से देखे ऊपर का चित्र जिस मै *कुछ* रखा है, यह कुछ भारत मै बहुत मिलता है, लेकिन रंग का थोडा फ़रक हो सकता है ज्यादा फ़रक हो सकता है,या फ़िर बहुत ज्यादा फ़रक हो सकता है??? लेकिन यह *कुछ* है क्या?? क्या आप बतायेगे??
तो बूझे मेरा नाम क्या है????

40 comments:

  1. यह तो जामुन हैं .
    और आप की पहेलियों से हम सीख भी रहे हैं.
    कई मिलती जुलती चीजों में फरक भी पता चल रहा है.
    आप पर पूरा विश्वास है.

    ReplyDelete
  2. अरे यह तो जामुन है जिसे blackberry कहते है |

    ReplyDelete
  3. जामुन का फल
    Regards

    ReplyDelete
  4. common name are Java plum, jambul, jamun, jaman, black plum, faux pistachier, Indian blackberry, jambol, doowet, jambolan.

    regards

    ReplyDelete
  5. bangon ke rang ka aaloo dikh raha hai

    ReplyDelete
  6. जामुन लगते हैं. खाने के बाद बचे हुए शायद.

    ReplyDelete
  7. जामुन है....
    पेड़ से तोड़-तोड़ कर खूब खाए हैं...
    ---मीत

    ReplyDelete
  8. जामुन है....
    पेड़ से तोड़-तोड़ कर खूब खाए हैं...
    ---मीत

    ReplyDelete
  9. लगते तो जामुन है ।

    ReplyDelete
  10. नमस्कार,भई इस चित्र को बहुत ध्यान से देखे, यह भारत है बहुत मिलता है,ओर पुरे साल भर मिलता है,मेने पहले ही कह दिया आप इस के रंग पर ना जाये, यह रंग तो किसी खास प्रजाति का है, ओर मै उस खास प्रजाति का नाम नही, इस चित्र मै जो वस्तू , जो फ़ल दिख रहा है, या जो भी कुछ है इस का नाम बताये,इस के बिना .......????
    चलिये एक बहुत बडा हिंट..... इसे गोरे काले,छोटे, बडे ओर अमीर गरीब सभी बडे चाव से खाते है, ओर हर मोसम मै खाते है, दुनिया किसी भी देश मै चले जाओ वहां आप को इस के दर्शन जरुर हो जायेगे?????

    ReplyDelete
  11. अरे राज साहब ये जो भी है सो है, पर इसे अँग्रेज़ी में Regards कहते हैं पक्का !
    आप शर्त लगा लीजिए एक एक टिप्पणी (....) की।

    ReplyDelete
  12. आलू
    अंग्रेजी में शायद पोटेटो करके कुछ बोलते हैं
    क्‍योंकि मैंने एक बार सुना था कि दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ आलू और सरदार हर जगह मिल जाएगा क्‍या मैं सही हूं ना तो बजाओ ताली

    ReplyDelete
  13. अरे आज तो सभी विजेता हार की तरफ़ जा रहे है... अरे बाबा यह जामुन नही,

    ReplyDelete
  14. achcha..jamun cancel ho gaya---to naya jawab hai--pyaz--onion--yahi lag raha hai next possible answer--
    onion---

    ReplyDelete
  15. i want to change my earlier answer.
    it is not jamun. it is Purple Potato .

    regards

    ReplyDelete
  16. Slightly sweet and purple in color, they are known as the Purple Orchid three.
    These potatoes originated in South America and are not widely cultivated in the United States. Most Wisconsin Blue and Purple potatoes are available in the fall. These relatively uncommon tubers have a subtle nutty flavor and flesh that ranges in hue from dark blue or lavender to white

    ReplyDelete
  17. भाटिया जी आपने जो लिंक दिया है उसमें ये कहीं गलत तो नहीं लिखा

    चलिये एक बहुत बडा हिंट..... इसे गोरे काले,छोटे, बडे ओर अमीर गरीब सभी बडे चाव से खाते है, ओर हर मोसम मै खाते है, दुनिया किसी भी देश मै चले जाओ वहां आप को इस के दर्शन जरुर हो जायेगे?????

    इसमें होना चाहिए था कि इसे गोरे काले छोटे बडे सभी चबाकर खाते हैं

    ReplyDelete
  18. Purple Potatoes also called Blue Potatoes or Delta Blues truly are naturally purple! This is from the same powerful antioxidant that give blueberries their brilliant color. Purple Peruvian Potatoes were some of the first potatoes harvested. They were saved for Inca kings. Used in Mexican cooking, purple potatoes are gaining popularity in the U.S.
    regards

    ReplyDelete
  19. बारिश आयी नहीं घटा छायी नहीं और
    साहब मुझे जामुन दिखाकर ललचाते है


    ---
    आप भारतीय हैं तो अपने ब्लॉग पर तिरंगा लगाना अवश्य पसंद करेगे, जाने कैसे?
    तकनीक दृष्टा/Tech Prevue

    ReplyDelete
  20. haan yah purple potato hain...mera bhi yahi jawab mana jaye....purple potato

    jamuni rang ke hain ye aaloo....wah!.

    ReplyDelete
  21. हम इसी लिए सुबह से जवाब नही दे रहे थे क्योंकि ये जामुन नही हैं. और अब भी बिना संतुष्टि के तीर तुक्के वाला जवाब है बैंगनी कलर के आलू या स्वीट पोटेटो, जिसे शुद्ध हिन्दी में शक्करगन्दी कहते है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  22. अरे आज तो सभी धोखा खा गए |
    चलिए मै भी अपना जवाब बदल देता हूँ |
    ये तो purple potato है |
    यानि बैगनी आलू |

    ReplyDelete
  23. लगता है आने में देरी हो गई, खैर मुझे तो यह आलू लगता है|

    ReplyDelete
  24. रचना जी आप इस लिंक पर जा कर देखे भुट्टे कितने प्रकार के मिलते है.
    http://www.oakleaf-european.co.uk/gallery/640/CornOrnamental640.jpg

    ReplyDelete
  25. जामुन..जामुन..जामुन....
    हम तो यही कहेंगे...
    आप मुझे बहकाना चाहते हैं, पहले की तरह....
    ये जामुन ही हैं....
    लाक किया जाए...
    ---मीत

    ReplyDelete
  26. भाटिया जी,
    आप की सारी बातों से सहमति है। लेकिन यह केवल मनोरंजन नहीं है ज्ञान बढ़ाने का एक खेल है। आप के इस खेल में मजा आने लगा है। अनेक नई नई बातों की जानकारी मिल रही है।
    आज की पहेली का उत्तर है नीला आलू यानी Blue Potato.
    शायद आज का उत्तर गलत नहीं होगा?

    ReplyDelete
  27. भाटिया जी कहीं यह जलेबी तो नहीं हा हा हा

    ReplyDelete
  28. अंकल सब कह रहा है जामुन है!और कोई कहता है यह आलू है!अब एसे में मेरा भी माथा चक्कर दे रहा है!की अब मै इतने लोगो के बिच में क्या बोलू!क्योंकि सब का जवाब आप कहते है की सब फेल हो गया!ऐसे में मै कहाँ पास होऊंगा!
    फ़िर भी आया हूँ तो बोलूगा जरुर ये "बैगन है"!

    ReplyDelete
  29. अंकल आपने जो किए है वो मुझे बहुत अच्छा लगा!
    आप जब लगा रहे थे उस वक्त मै अपने ब्लॉग पर ही था और मै सोंचने लग गया की ये सब कहाँ से आ गया मै तो लगे ही नही!फ़िर आपका टिप्पणी देखा तब जाकर मालूम हुआ!
    आभार!

    ReplyDelete
  30. purple potato

    niche ke link par jakar dekh sakte hain.

    lordofthefries.wordpress.com

    ReplyDelete
  31. चलिए हम भी 'बैंगनी आलू'ही कहे देते हैं.अज तो लगता है कि नीचे से फर्स्ट आएंगे.........

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।