1/16/09

बूझो तो जाने???

नमस्कार इस बार एक नही दो चित्र ले कर आया हूं, दोनो चित्रो मे चीज एक ही है.बस इन की जात का फ़र्क है.यह हमारे यहां भारत मै, बहुत होता है, नाम अलग हो सकता है, रंग अलग हो सकता है, इस की जात अलग हो सकती है, लेकिन यह हमारे भारत मै मिलता बहुत है.गुणो का खजाना है.
आप ने इस चित्र मे दिये( ?) का नाम बताना है, जो काफ़ी है, अगर कोई नाम के साथ जात भी बता दे तो कहने ही क्या. तो बूझे यह है क्या????
ध्यान से देखे, ओर जबाब देदे, आज की पहेली ज्यादा कठिन नही है.
दोनो एक ही वस्तु के चित्र है, यानि दोनो ही है एक कही पेदा हुआ, तो दुसरा कही ओर, जेसे इंसान कोई पहाडी है तो कोई मेदानी, दोनो की शकल मे फ़र्क हो सकता है लेकिन आदमी दोनो ही है.


30 comments:

  1. पहले चित्र में शिमला मिर्च लग रहा है, दुसरे में टमाटर।

    ReplyDelete
  2. दो चित्र से उलझन सुलझने की बजे और उलझ गई मेरे लिए| टमाटर शिमला मिर्च पर लाक करता हूँ|

    ReplyDelete
  3. दो चित्र से उलझन सुलझने की बजे और उलझ गई मेरे लिए| टमाटर पर लाक करता हूँ|

    ReplyDelete
  4. अरे अंकल ये तो शिमला मिर्च है |
    अभी-अभी खाया है |

    ReplyDelete
  5. लाल बैंगन ! यदि बैंगन है तो नाइटशेड परिवार ,family Solanaceae , का सदस्य है, नाम है Solanum melongena । टमाटर भी इसी परिवार का सदस्य है।
    क्या यह टमाटर और बैंगन को मिलाकर पैदा किया गया है?
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  6. हम तो दोनों को टमाटर ही कहूंगा, कोई चाहे तो मिर्च कह दे.

    ReplyDelete
  7. किसी प्रकार की मिर्च है शायद.

    ReplyDelete
  8. हम जीत गये क्या?

    ReplyDelete
  9. फिर वही दिल लाया हूँ की तर्ज की पहेली पसंद आयी पर इसका मेरा जवाब टमाटर शायद आपको पसंद न आए .

    ReplyDelete
  10. टमाटर है जी दोनों, लम्बे वाले को रोमा टमाटर भी कहते हैं। विज्ञानी नाम लाइकोपर्सीकम है।

    ReplyDelete
  11. अब लो बोलो , ये भी कोई बताने की बात है कि ये टमाटर हैं. :)

    रामराम.

    ReplyDelete
  12. " लग तो टमाटर रहे हैं "

    Regards

    ReplyDelete
  13. भाटिया जी, देखने मे तो ये ट्माटर लग रहे हैं, लेकिन असल मे यो "मिर्ची" है.जिसका शायद अंग्रेजी नाम शायद Pigeon pepper या फिर Capsicum pubescens है.

    ReplyDelete
  14. लाल शिमला मिर्च...
    ---मीत

    ReplyDelete
  15. अभी तक एक जबाब सही आया है, ओर जिसे हम ने रोके रखा है, यानि यह ना तो ट्माटर है ओर ना ही शिमला, या साधारण मिर्च, यह कुछ ओर ही है, इसे हम सब महीने मै कम से कम एक दो बार खाते है, यह कई रुपो मे मिलता है...
    तो फ़िर बूझे....

    ReplyDelete
  16. हमारे नैनीताल में इसको काकू कहते हैं अंग्रेजी में शायद पर्सिमन हुआ.

    ReplyDelete
  17. aaj taau ji ki paheli ne atka rakha tha--ab aayi hun aur yah --
    saaf saaf baingan dikh rha hai.

    answer---Solanum aethiopicum is ka naam hain.
    euthiopian eggplant bhi kahtey hain aur mock tomota bhi.

    'baingan ka bharta--hum bhi week mein ek baar to khaatey hi hain.'

    ReplyDelete
  18. भाटिया जी नमस्‍कार
    कैसे हैं पडोसी

    और सुनाओ क्‍या चल रहा हे

    इसका जवाब है Red Pelati इसके बारे में जो जानकारी मेरे पास है उनका विवरण निम्‍न प्रकार से हे

    1: यह सब्‍जी है

    2: यह खाने और खिलाने दोनों ही काम आती हे

    3: यह पेड पर लगती है लटककर चमगादड की तरह

    4: इसके पेड के पत्‍ते हरे रंग के होते हैं

    5: यह लाल हरा आदि रंगों में संसार में उपलब्‍ध होती है

    6: एक पेड पर इसकी संख्‍या 15 से लेकर 25 तक हो जाती है यह संख्‍या घट बढ भी सकती है
    7: इस सब्‍जी को हम चाकू की मदद से काट भी सकते हैं और तो और इसे खाया भी जा सकता हे
    8: जब यह सब्‍जी कच्‍ची होती है तो इसका रंग सुरख हरा होता है धीरे धीरे यह पीलापन भी लेने लगता है
    9: यह सब्‍जी किलो के तोल में मिलती है

    इतनी जानकारी क्‍या मुझे विजेता बनाने के लिए कम हें जो और पढने की इच्‍छा जाहिर कर रहे हो अब पहले मुझे विजेता घोषित करो फिर बाकी की जानकारी दूंगा

    ReplyDelete
  19. Ethiopian Eggplant -Solanum aethiopicum


    [-shayad mera pahla jawab roka hua hai..jaldi mein click kiya tha..aur windows close kar di thin....ho sakta hai. post nahin hua hai--chalo koi baat nahin main ne to dobara answer likh diya..

    ReplyDelete
  20. मे दोबारा तो बताऊगां नही इस का नाम, लेकिन एक बार मे फ़िर भी बता चुका हूं , आप सब को इस का नाम, ओर आप आज की मेरी किसी भी टिपण्णी मे लेख मे( इस पहेली के साथ )इस का नाम पढ सकते है, जो पंजाबी है ओर ओर पंजाबी समझते है, उन्हे तो अब पता लग जाना चाहिये....

    ReplyDelete
  21. गाल जैसे लाल तो टमाटर होवे है सरजी.
    हम तो टमाटर ही कहेंगे.

    ReplyDelete
  22. चंगा जी, आ पहाडी (शिमला) मिर्च हैगी. अंग्रेजी विच कैप्सिकम

    ReplyDelete
  23. चलो भाई हम भी मान लेते हैं कि ये बैगन है |

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।