2/1/09

बूझो तो जाने ???


नमस्कार, चलिये ध्यान से देखे इस सुंदर से फ़ूल को, फ़िर सोचे, फ़िर फ़टा फ़ट इस का जबाब देदे, अजी कोई कठीन नही. ध्यान से देखे,यह फ़ूल किस फ़ल, किस सब्जी , या किस चीज का है , बताये तो जाने. अजी थोडा जल्दी, हो सकता है आज आप ही प्रथम बन जाये ??आप का अन्तिम जबाब ही सही जबाब माना जायेगा.....


दुष्यंत ओर अन्य बच्चो आप भी कोशिश करो, लेकिन बेटा सारा दिन नही, आप लोगो ने पहले पढना भी है, इस लिये... थोडा समय आप हमे दे सकते है, दुष्यंत बेटे को पिछली पहेली के प्रथम विजेता के रुप मे मेरी ओर मेरे परिवार की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई, ओर खुब सा प्यार, आशीर्वाद, तो अब देखॊ यह कोन सा फ़ल,सब्जी, या ओर क्या हो सकता है, जिस का यह फ़ूल है, सब से पहले इस फ़ूल को ध्यान से देखो, बहुत ध्यान से देखो आधी पहेली यही सुलझ जायेगी......

35 comments:

  1. अंकल, कोई क्लू दिजिये न..पढ़ाई में मन नहीं लग रहा. :(

    ReplyDelete
  2. मैंने तो भृंगराज नाम के एक पौधे से कुछ साम्य बैठाया है, फ़ूल तो बहुत कुछ ऐसे ही होते हैं उसके. काफ़ी औषधीय गुणॊं से युक्त होता है यह.

    ReplyDelete
  3. kahi nanhe ilaichi ka ped tonahi hai,agar nahi to hum bahutmatiya jawwab ke saath honge:)

    ReplyDelete
  4. ये तो कोई बहुत ही जबरदस्त परमाणु सरंचना दिख रही है. कुछ जवाब प्रकाशित करिये फ़िर बताते हैं कि ये क्या है?

    ReplyDelete
  5. क्मेन्ट देने मे तो प्रथम हो सक्ते हैन मगरइत्ने हैन कि बूझ नहीं सकते जरा मेरे जैसे नालायक के लिये भी कोइ आसान सी पहेलि लिख करं

    ReplyDelete
  6. फूल सुंदर है। किस का है पता नहीं।

    ReplyDelete
  7. कोई जवाब भी नही आया है,नकल भी नही मार पा रहा हूं।कुछ तो खयाल रखो भाटिया जी अपने इस चाहने वाले का।खैर थोड़ी देर बाद फ़िर ट्राई करूंगा।

    ReplyDelete
  8. यदि पुष्टि के लिए कोई टिप्‍पणी आपके पास नहीं है तो सबके लिए निस्‍सीम सम्‍भावनाओं की शुरुआत मैं ही करता हूं।
    मेरे भरोसे बिलकुल ही मत रहिएगा। मुझे नहीं पता इस फूल के बारे में।
    जीतने वाले को अग्रिम बधाइयां।

    ReplyDelete
  9. कोई बहुत सुंदर फूल ..जिसका नाम बिल्कुल ही समझ में नही आ रहा है :)

    ReplyDelete
  10. यह आक, मदार या अंग्रेजी में Calotropis का फूल है। इसके बहुत सुन्दर बड़े बड़े pod बनते हैं। अन्दर से रुपहले कच्चे बीज निकालें तो मछली के आकार के फल में लगे होते हैं। पवन से इसके बीजों का फैलाव, बिखराव होता है। पकने पर बीज हवा में अपने मुलायम बालों की सहायता से तैरते हुए दूर दूर तक पहुँच जाते हैं।
    परन्तु यदि आपने यह फोटो यूरोप में लिया है तो शायद मदार वहाँ नहीं पाया जाता। मदार के फूल का उपयोग सूखी पावडर बिन्दी लगाने में करते थे। सुन्दर नमूने की बिन्दी बनती है।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  11. नमस्कार,लिजिये कुछ क्लू शायद आप की मदद कर सकू:
    १. यह शुद्ध भारतीया है.
    २. यह किसी खाने वाले फ़ल का फ़ुल है.
    ३. आप सब ने इसे खुब खाया है. यह मै दावे से कह सकता हुं
    बाकी क्लू फ़िर

    ReplyDelete
  12. Ziziphus mauritiana scientific name hai--
    hindi mein 'BER'kahtey hain.

    bachpan mein khuub khaye hain.

    ReplyDelete
  13. 'बेर' के फूल हैं .बचपन में तो खाए हैं ही -अब भी मौका मिलता है तो खाते हैं.

    ReplyDelete
  14. मेरे ख्याल से लीची का फुल है|

    ReplyDelete
  15. Jawab pahle bhej chuki hun--more details--copy-paste hai---

    Common name: Indian jujube, Indian plum • Hindi: Ber बेर • Sanskrit: Badri बद्री -Botanical name: Zizyphus mauritiana Family: Rhamnaceae


    details-
    Ber is a small or medium sized subtropical tree, popular for its small berry like fruit. It grows wild in forests and also on wastelands throughout the mid-hills up to elevations of 1,400 metres. The small fruits are liked by children as well as by adults. A small spreading tree, with drooping branches; height, 5 to 8 metres; trunk girth, 85 cm; bark, rough, gray or dull black, irregularly cracked, covered with a thick layer of green moss in the case of older trees and, thus, looking green. Leaves, ovate, petiolate (petiole, 5 mm long), having very fine serration, 3.8 cm long, 2.9 cm broad, dark green and shining from above, white tomentose from beneath. The flowers are yellowish and born in clusters along the leaf axils and this is shortly followed by the rounded fruit which can be anywhere from three-quarters of an inch to an inch-and-a-half in size. Trees are easily propagated by seeds, however, seedlings take two to three years to start fruit production.

    ReplyDelete
  16. भाटिया जी नमस्‍कार

    आज का जवाब बस ये ही है कि अल्‍पना वर्मा जी का जवाब मेरे जवाब में कापी कर दो

    चाहो तो सीमा जी का जवाब भी कापी कर सकते हो क्‍योंकि दोनो विजयी हैं और अभी तक उनका जवाब छुपा रखा है इसलिए मैं भी विजेता इस जवाब को भी छुपा कर रखना

    ReplyDelete
  17. बेर का फूल है क्‍या ?

    ReplyDelete
  18. भाटिया साहब . रामराम. जरा कोई नकल मारने लायक टिपणि प्रकाशित करिये ना. :)

    रामराम.

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी, इसका हिन्दी नाम तो पता नहीं लेकिन बाकी details आपको भेज रहा हूं.link के साथ.
    ...................................
    Latin name: Adolphia californica
    Pronunciation: ad-OL-fee-a ka-li-FOR-ni-ka
    Common name: California adolphia
    Family: Rhamnaceae (Buckthorn)
    Habitat: Dry canyons and washes, coastal scrub
    and chaparral below 1000', RARE in California
    Blooming period: December to April
    link:-http://www.calflora.net/bloomingplants/californiaadolphia.html
    link 2 :-http://calphotos.berkeley.edu/imgs/512x768/0000_0000/0206/1074.jpeg

    ReplyDelete
  20. ताऊ यह शुद्ध हिन्दुस्तानी पहेली है, जबाब सही आ चुका है, जिसे .....?
    आप सब से इसे बहुत बार खाया है, विटामिनो से भरपूर, सस्ता, अलग अलग रंगो मे मिलता है, बच्चो का प्यारा.

    ReplyDelete
  21. aaj socha tha answer galat nahe dainge so sara din nikal gya. Ab kya khe shayad angur khtte hain. Regards

    ReplyDelete
  22. aaj to koi bhe clue kam nahe kr rha??? Regards

    ReplyDelete
  23. हमने तो सरेंडर कर दिया !

    ReplyDelete
  24. अनार। तुक्का मारा है।

    ReplyDelete
  25. इन फूलों का डिजाईन कानो के टोप्स banaane के लिए बहुत अच्छा रहेगा.या फिर पूरा सेट..आप ने बहुत अच्छा चित्र दिया है..सच है ,[b]कुदरत से बढ़ कर कोई कलाकार नहीं है[/b]!

    ReplyDelete
  26. चलिये आप को एक ओर हिंट देता हूं, ऊपर दी टिपण्णीयो मे एक टिपण्णी मे सही जबाब आ चुका है, जी अब देखे कोन सा जबाब सही है, इस पहेली का जबाब मंगल वार की सुबह प्रकाशित होगा,
    ताऊ सब से ज्यादा आप ने यह फ़ल खाये है, पक्की बात है,इस फ़ल पर बहुत से गीत भी बने है फ़िल्मो मे........:)

    ReplyDelete
  27. ye shahtut hi hai, jise blackberry bhi kha jata hai, ye green, yellow, pink,white, red or black colour ka hota hai kuch khatta mittha sa. India mey bhut hota hai or baccho ko ped se tod tod kr khane mey bda mja aata hai. Ye particular pehli wala flower shayad coffeeberry ka hai. Agar maira jvab right hai to (maire berry ke ber mt todo koi kanta chubh jayge ye gana to yad aa gya) baki to result hi btayega. Regards

    ReplyDelete
  28. भाटिया जी, जवाब तो म्हारा पहले आला ही है. मेरे ख्याल से यहां हिन्दुस्तान में शायद इसे बेरी या झडबेरी का फूल न कहते हों.
    आज तो थारी इस पहेली नै बालक के साथ साथ बालकां के बाप की भी कसरत करा डाली.

    ReplyDelete
  29. Hindi: कठबेर , Sanskrit: घोंट

    http://tbn0.google.com/images?q=tbn:M5q02vKF5DGQ5M:http://farm3.static.flickr.com/2300/2499675066_08f1707f3b.jpg%3Fv%3D0

    Regards

    ReplyDelete
  30. सही कहा अल्पना जी ने कानो के टोप्स ही लग रहे हैं....
    पर ये है किस चीज का फूल... ये समझ ही नहीं आ रहा...

    ReplyDelete
  31. बेर का ही लग रहा है...
    जो की अभी सीमा जी ने दिया है...
    सुबह से ही अंदेशा हो रहा है की बेरी का ही फूल है...
    लाक किया जाए....
    अब तो दो दो साथी हैं...
    मीत

    ReplyDelete
  32. ग़लत हो तो जो सही हो वही अपना जवाब...
    मीत

    ReplyDelete
  33. hum alpanaji ke jawaab ke saath hai:)

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।