2/4/09

बूझो तो जाने ??




आज की यह पहेली इतनी कठिन नही, आप ने इस नीचे वाले चित्र को बहुत ध्यान से देखना है, ओर बताना है यह नीचे भारत का कोन सा शहर है. देखे, आप को ओर क्या दिख रहा है इस चित्र मै??? चित्र के बीच मै कोन सी इमारत, भवन, महल, बाग, या होटल हो सकता है??

बस आप शहर का नाम या इस शहर की कोई अन्य चीज बता सकते है

32 comments:

  1. dehli ka chitra to nahi aeroplanese liyahua:)

    ReplyDelete
  2. ठीक से पता नही पर लग तो दिल्ली ही रहा है ।
    ग़लत भी हो सकता है क्योंकि गूगल से यानी ऊपर से शहरों को देखने की आदत जो नही है । :)

    ReplyDelete
  3. हा हा ! आज तो पहेली देखते ही जवाब मालूम हो गया. ये फोटो तो मेरे लैपटॉप पर भी पड़ी है. 'आगरा, ताजमहल और नदी यमुना '.

    ReplyDelete
  4. राज साहब, फ़ोटो दिल्ली का ही लग रहा है, क्योंकि चित्र के अनुसार राष्ट्रपति भवन से राजपथ का फ़ोटो अनुमानित है…

    ReplyDelete
  5. " problem type situation hai.....koi to hint????????"

    Regards

    ReplyDelete
  6. अरे दिल्ली नही है |
    आगरा का है, ताजमहल दिख रहा है साफ़ साफ़ |

    ReplyDelete
  7. ताजमहल, आगरा. पीछे यमूना जी बह रही हैं.

    ReplyDelete
  8. मुझे तो आगरा का ताजमहल दिख रहा है..

    ReplyDelete
  9. गुगल अर्थ से ताजमहल ऐसे ही दिखता है. मैने देखा था एक बार. :)

    ReplyDelete
  10. भाटिया जी ये तो मेरे हरियाणा के रोहतक जिले का लागे सै

    ReplyDelete
  11. नहीं नहीं ये तो अरे बाप रे शहर की है

    ReplyDelete
  12. लग तो दिल्ली रही है ..पर यह क्या ऊपर से इस तरह दिखती है :) यह सोचने की बात है

    ReplyDelete
  13. अरे जनाब, आपके आगरा, यमुना और ताजमहल को हम नहीं पहचानेंगे तो और कौन पहचानेगा!

    ReplyDelete
  14. bhai mere do option hai shayaad ek sateek nikale
    agara ya
    dehli
    ye chitr plain kheeche gaye hai .vaise dehali ki kam sambhavana hai kyoki rashtrapati ke area ki foto lena ristrikted area hai .sansand rashtrapati bhawan aadi ese area hai . agra mahal ke samane nadi hai shayaad yah sateek hai . dhanyawaad.

    ReplyDelete
  15. इस प्रेम के प्रतीक को कौन नहीं पहचानेगा??
    यह ताज महल है राज जी...
    symbole of love...
    जिसे शाहजहाँ ने मुमताज की यद् में बनवाया था....
    आपने प्रेम दिवस के मौके पर खूब अच्छी पहेली पूछी...
    पर प्रेमियों से यह कहाँ छिपेगी....
    पहली नज़र में पहचान लेंगे जैसे मैंने पहचान लिया...
    मीत

    ReplyDelete
  16. सुरेश जी राष्ट्रपति भवन के पीछे नदी कहाँ से आ गई...
    वैसे राज जी आज अल्पना जी से मुझे फ़िर बधाई चाहिए क्योंकि modaration on है और में इसे पहली ही नज़र में पहचान गया... i swear मैंने इसे कहीं ढूँढा भी नहीं...
    ओके अल्पना जी...
    मीत

    ReplyDelete
  17. भाटिया जी अज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ब्‍लाग पर दर्शाया गया चित्र आगरा के ताजमहल होने की तरफ इशारा कर रहा है। सूत्रों से की पुष्टि के आधार पर यह भी जानकारी प्राइज़ हुई है कि यह चित्र दिल्‍ली का कदापी नहीं है

    ReplyDelete
  18. आज देर से खोला....आगरा है पक्‍का....बीच में ताजमहल और किनारे यमुना बह रही है।

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी, आज तो पीछे रह गए.
    खैर कोई बात नहीं, हमारी तरफ से भी आगरा का ताजमहल ही नोट कर लियो.

    ReplyDelete
  20. आपने जल्दी पहेली पूछ ली या मैं लेट आया?!! शर्तिया ताजमहल है| पहले आता तो जरुर जीतता|

    ReplyDelete
  21. चलिये आप सब के पास एक ओर दिन का समय है, सोचिये, देखिये , ध्यान से देखे, सोचे....
    फ़िर बताये, ताऊ अब तो कुये से बाहर आ जाओ, गोटू तो अपनी गोट मार गया,चलो वो तो ताऊ घणा सायाना है पिसे वापिस ले ही लेगा, जल्दी से जबाब दे दो, फ़िर हम यही से गोटू को ढुढेगे.

    ReplyDelete
  22. भाटिया साहब , गोटू को ढूंढते २ मैं आगरा पहुंच गया पागल खाने में. गोटू वहीं कहीं छुपा है.

    पर आपकी ये फ़ोटो तो बिल्कुल ताजमहल की है आप तो जी हमारा जवाब नोट करिये, यमुना नदी, आगरा शहर , ताजमहल वाला .

    रामराम.

    ReplyDelete
  23. यह तस्वीर ताजमहल और उस के आस पास की है जो आगरा में है.यह तस्वीर नासा द्वारा जारी तस्वीर है जो settelite से ली गयी है.
    [इस का लिंक मेरे पास है मगर मैं नहीं दूंगी क्यूँ कि मना है.]
    यह बिल्कुल ठोस और सौ प्रतिशत सही जवाब है..लोक किया जाए!
    वैसे बहुतों ने जवाब दे ही दिया...मैं तो देर से पहुँची
    मीत आप ने सही जवाब दिया है--आप को ख़ास बधाई![आप ने मांगी है न इस लिए

    ReplyDelete
  24. आगरा! बहुत बहुत धन्यवाद मुझे प्रथम पुरस्कार देने के लिए, मेरी आँखें भर आई हें। इसका श्रेय मैं अपने माता पिता, भाई बहन, कुत्ते मुल्लू व मित्रगणों चिंटू पिंटू को देना चाहती हूँ।

    ReplyDelete
  25. भाटिया जी सुबह आपकी पहेली का जवाब देना चाहा था मगर कोई भी जवाब नज़र नही आया और इसलिए देर रात फ़िर से ट्राई करने आया तो ढेर सारे जवाब नज़र आ रहे हैं।सो हम भी आगरा यमुना और उसके किनारे बने ताज़महल को अपना उत्तर बता रहे हैं। अब तो पास समझूं अपने आप को।

    ReplyDelete
  26. "Agra ka tajmahal hi hai....same picture is link pr hai virtual 3D tour of the Taj Mahal using Google Earth; the most famous Indian monument on earth "

    http://tbn3.google.com/images?q=tbn:MA1XBi8DQRMIGM:http://www.maniza.com/Asia/images/india/taj_mahal/taj_mahal_3000.jpg

    Regards

    ReplyDelete
  27. सीमा जी खोज लायीं मेरा भी उत्तर यही है!

    ReplyDelete
  28. गोटू को मैं आगरा से पकड कर ले आया हूं.

    वो मुझे ताजमहल मे घूमते हुये दिख गया था. आपके माल की वसूली हुई तो समीरलाल जी के हाथ भिजवा दूंगा.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  29. बधाई के लिए शुक्रिया अल्पना जी...
    राज जी जवाब ताजमहल ही है, जो की आगरा में है...
    लाक कर दीजिये...
    और हां मैंने अल्पना जी के ब्लॉग पर उनके गाने सुने बड़ा मजा आया...आप अच्छा गाती हैं... बधाई हो....
    राज जी कुछ पहेली गीतों की दुनिया से भी हो जाए... सिर्फ़ एक सलाह है मुझे पता है में ही हरूँगा... अल्पना जी फर्स्ट...
    मीत

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।