2/11/09
बूझो तो जाने ?? जबाब
नमस्कार. आप सभी को, वेसे तो मेने यह पोस्ट शुक्रवार को पोस्ट करनी थी, लेकिन ...... एक गलत फ़ोटो की वजह से आज ही पोस्ट करनी पडी, क्यो कि मुझे जहां से यह चित्र मिला है, वहा पर इसे मधुवाला के नाम से दिया गया है, ओर आज सीमा जी ने जो लिंक दिया है, वो भी सही है, ओर अब सही कोन सा चित्र है मुझे नही पता, लेकिन मै इसे मधुवाला ही समझ रह था, इस भुल या गलती के लिये माफ़ी चाहता हुं.
चित्र अगर सुचित्रा सेन का हुआ तो विजेता इस प्रकार है...
पहले स्थान पर आये आज हमारे ताऊ राम पुरिया, .... लठठ बाजओ ( तालियो से काम नही चलने वाला)
दुसरे स्थान पर अल्पना वर्मा जी आई, तालिया ठहर कर.
तीसरे स्थान पर आई सीमा गुप्ता जी, अभी जाईये नही गीत भी सुनिये, फ़िर तालिया भी.
चोथे स्थान पर आये हमारे मीत जी.
पांचवे स्थान पर आये अभिषेक ऒझा जी, तालिया अजी ठहर कर.
छटे स्थान पर आये मोहन जी ( मोहन जी आप इतने पुराने है आज पता चला) तालियां थोडा ठहर कर.
सातवे स्थान पर आई रंजना जी, कभी कभी करती हुयी, तालियां.
आठवे स्थान पर आये हमारे हिमांशु जी, हिमांशु जी अगर गीत सही बता देते तो आप आज के सुपर विजेता, वो भी प्रथम बनते.
नोवे स्थान पर आई महक जी.
आप सब को बधाई, ओर अगर यह मधुवाला हुयी तो...... नीचे देखे
**************************************************
ओर अगर यह मधुवाल हुयी तो आज के इकलोते ओर प्रथम विजेता है...P.N. Subramanian पि एन सुबरमनयम साहब जी, तालिया अभी थोडी देर बाद.
आप को भी बधाई. अब फ़ेसला आप सब पर है कि यह चित्र किस का है, आप मेरे वाला ओर सीमा जी वाला लिंक देख ले.
*******************************************
आज की सुपर विजेता है अल्पना वर्मा जी जिन्होने दोनो जबाब सही दिये, अगर यह सुचित्रा सेन है तो.
तालियां... अभी थोडी देर मै
ओर आज यह सुपर विजेता दुसरे स्थान पर आये मीत जी
***********************************
ओर गीत मै भी प्रथम विजेता अल्पना जी.
ओर दुसरे स्थान पर आये मीत जी
आप दोनो को भी बहुत बहुत बधाई
तालियां
*************************************************
विनय जी,अनिल जी,पंडित डी के शर्मा वत्स" जी, आप लोगो का भी बहुत बहुत धन्यवाद
ओर यह रहा वो गीत ,
नाम
पहेली
19 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आदरणीय राज साहब, आप ला॓क कर लें ये सिर्फ़ और सिर्फ़ मधुबाला ही हैं। बस, बस, बस मधुबाला ही हैं।
ReplyDeleteमुझे भी यह सुचित्रा सेन ही लगती है, बाकी आप लोगो की राय की इंतजार, मेरी बीबी का वोट भी सुचित्रा सेन की तरफ़ ही है.
ReplyDeleteधन्यवाद
भाई हमको तो ताई ने सुचित्र सेन ही बताया है. अब किसी को ऐतराज हो तो जरा मेड-इन-ज्मन का ध्यान कर ले .:)
ReplyDeleteआज मुश्किल से दुसरी बार भाटिया जी की पहेली जीती है. तो इसे सुचित्रा सेन ही रहने दो भाई. मधुबाला से प्रेम है तो परसों उनका जन्म्दिन मना लेना.
रामराम.
अरे चित्र कहाँ गया ?
ReplyDeleteबवाल भाई क्या बवाल कर रहे हैं -ये मोहतरमा मधुबाला नहीं हैं !
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई और मुझे भी..मैं ने भी सुचित्रा सेन ही बताया था .यह १००% सुचित्रा सेन ही है और जैसा मैं ने पहले भी कहा था ,नेट पर जानकारी के अनुसार यह 'फ़िल्म--देवदास '[१९55 ]का सीन है..यह रहे कुछ और लिंक--
ReplyDeletehttp://hamaraphotos.com/suchitra_sen_282.html
http://movies.indiainfo.com/tales/images/suchitra_b.jpg
http://movies.indiainfo.com/tales/suchitra.html
-जिस ने भी इसे मधुबाला कह कर पोस्ट किया है वह ग़लत है.इस से हमें सब को यह सबक मिलता है..की इसीलिये हमें कोई भी जानकारी नेट पर पोस्ट करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिये..ग़लत सूचना से लोग ग़लत जानकारी ले लेते हैं.dhnywaad
"सबसे पहली बधाई आज ताऊ जी को , बाकि सभी विजेताओं को बधाई .अब जो लिंक मैंने दिया था उसमे सुचित्रा सेन का ही नाम लिखा हुआ है....की ये उनका पोट्रेट है... . और गीत (adobe flash player) na hone ki vjh se हम सुन ही नही पाए इसलिए जवाब नही दिया. @अल्पना जी और मीत जी को गीतों के लिए डबल बधाई"
ReplyDeleteRegards
सबको बधाई,
ReplyDeleteसभी को बधाई.......
ReplyDeleteसभी को बधाई....
ReplyDeleteऔर जी राज सर यह चित्र सुचित्रा सेन का ही है...
और जिस मधुर गीत को आपने पहेली में शामिल किया उसे जी लोगो ने नहीं देखा है, उनके लिए अल्पना जी की तरफ़ से एक तोहफे के रूप में उसका लिंक दे रहा हूँ जरुर देखें...
http://www.youtube.com/watch?v=SkmpDciyua8
मीत
OHOOO!!..meet ye bhi khuub hai!!!!!meri taraf se tohfe bhi dene lagey?-:O
ReplyDelete-koi nahin ...theek hai...waise yah geet hai bahut majedaar hai -lokgeet ..waheeda ki is gaane mein acting bahut hi lubhavani hai..-aur haan mera jawab copy kiya aur 'ek dhnywaad ' bhi nahin kaha!chalo maaf kiya..agli paheli ke liye good luck!
विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई....यह चित्र सुचित्रा सेन का ही है.
ReplyDeletewinners ko bahut badhai
ReplyDeleteमुझे तो सब की शकल एक सी नजर आती है चाहे वे कोई बाला हों
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteभाटिया जी को भी बधाई
मुझे भी बधाई
सीमा जी को भी बधाई
नाच न जाने आंगन टेढा
बुरा मत मानना ये अब से मेरा टाइटल बन रहा है हर पोस्ट में हर कमेंट में अब शायद यही हुआ करेगा
अरे मोहन जी यह टाईटल अच्छा नही, लोग बुरा मान जायेगे, इस लिये इस टाईटल की जगह कोई अच्छी बात लिखे,
ReplyDeleteधन्यवाद
चलिए आप सब इतना फ़ोर्स कर रहे हैं तो मान लेते हैं कि सुचित्रा सेन जी हैं। हा हा ।
ReplyDeleteभाटिया जी नमस्कार
ReplyDeleteतो ठीक हे मैं नहीं चाहता कि लोग मेरी बात का बुरा मानें इसलिए मैंने अपना टाइटल चेंज कर दिया है अब मेरा टाईटल होगा
मन से
क्यूं यह ठीक है ना
तो मैनें एक नई पोस्ट की है उस पर गौर फरमाएं आप सभी
मन से