3/31/09

सिलसिला... नारी

नमस्कार, सलाम

चलिये आज का सिलसिला शुरु करते है एक नयी बात से, भारतवर्ष के इतिहास मै ओर उस के बाद आज तक हमारे भारतीया समाज मै बहुत सी नारियो ने ऎसे महान महान काम किये है की हमारा सर मान से ऊंचा उठ जाता है.

जो काम मर्दो को करना चाहिये था, उस काम को हमारी वीर नारियो ने बहुत हिम्मत से किया, तो चलिये आप को जिन जिन नारियो के बारे पता तो उन के नाम , इलाके , ओर उन के कारनामे के संग उन के बारे जितना बता सकते है यहां आप का स्वागत है, शॆष दुनिया को भी पता चले हमारी महान नारियो के बारे, क्योकि कई नारिया सिर्फ़ अपने इलाके मै ही नाम कमा सकी है, उन के बारे सभी को पता चले...
जरुरी नही कोई राजनीति से ही हो, किसी भी क्षेत्र से, चाहे गार्मीण इलाके से हो, लेकिन काम ऎसा की हमारा मस्तक खुद वा खुद झुक जाये श्राद्धा से, जेसे दहेज प्रथा, सती प्रथा,ओर भी ऎसी बहुत सी बाते...
तो लिखे जिन के बारे आप को जितना भी पता हो..... ओर हम सब उन्हे नमन करे....

बहुत ही महान हस्तिया है जिन के बारे सिर्फ़ क्षेत्रिया लोग ही जानते है, या फ़िर हमारे लोक गीतो मै ही सिमट गई है, आप चाहे तो लिंक भी दे सकते है, उन के बारे ज्यादा, कम लिख भी सकते है... हम सब को इंतजार है.
धन्यवाद

आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद,आप सब की दुया से शायद मां ठीक हो जाये, मेने दो दिन लगा तार बात की तो मुझे कुछ अजीब सा लगा, लेकिन मां ने बाद मै बताया कि रात को सोने के लिये गोली खाने से बात करने मै कठिनाई आती है, लेकिन अब मेने भारत आने का पक्का प्रोगराम बना लिया, शायद मुझे देख कर ही थोडी ठीक हो जाये, वेसे मेरे बच्चो ने भी मुझे कहा कि शायद दादी तुम्हे देख कर अच्छी हो जाये, आप सब से दिल की बात कह कर, मुझे भी थोडी हिम्मत मिल जाती है, फ़िर आप सब ने टिपण्णीयो से अपनी दुया भेजी,शायद भगवान आप मै से ही किसी की सुन ले . फ़िर से आप सब का धन्यवाद

20 comments:

  1. आप की माता जी का स्वास्थ्य
    जल्दी से सुधर जाये
    यही प्रार्थना है
    राज भाई साहब

    ReplyDelete
  2. भाटिया जी,
    आपकी माताजी के स्वास्थय लाभ के लिए शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  3. आपकी यात्रा सफल हो ,सुरक्षित हो !

    ReplyDelete
  4. माँ जल्दी ठीक हों यह हम सभी की शुभकामना है और बीरांगना नारियों के बारे में जल्द ही एकाध नाम जो कि हमारे इलाकें में थी उनके बारे में हम आप को बताते हैं .

    ReplyDelete
  5. आप कि घर कि यात्रा मंगलमय हो.

    ReplyDelete
  6. माता जी के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूँ .
    ऐसी नारी जिन्होंने कोई सराहनीय कार्य किया हो, कई है पर अभी उनके बारे में घटना पूरी याद नहीं आ रही . याद आते ही बताऊंगा .

    ReplyDelete
  7. राज सर आपने लिखा नहीं की आप कहाँ आएंगे अगर दिल्ली आये तो मिलने का सौभाग्य जरुर दीजियेगा...
    और माता जी की साथ मेरी दुआ हमेशा है...
    आप चिंता ना करें...
    मीत

    ReplyDelete
  8. सब शुभ हो,,मंगलमय हो, इन्ही शुभकामनाओं के साथ..

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. भाटिया जी शेरावाली माता पर विस्‍वास रखो मां बिल्‍कुल ठीक हो जाएंगे मां अपने फरियादियों की फरियाद अवश्‍य सुनती है

    ReplyDelete
  10. माताजी का स्वास्थ्य जरूर ठीक होगा। आप के आने जाने का कार्यक्रम जरूर बताएँ। आप से मिलने का जुगाड़ बनाया जाए।

    ReplyDelete
  11. आपकी माताजी के स्वास्थय लाभ के लिए शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  12. भाटिया जी, माता जी के शीघ्र स्वास्थय लाभ हेतु मेरी तरफ से पुन: शुभकामनाऎं....आशा करता हूं कि आप हमें जल्दी ही उनकी रोगमुक्ति का शुभ समाचार सुनाएंगे..

    ReplyDelete
  13. माताजी के स्वास्थ्य के लिए प्रभू से प्रार्थना है कि वे उनको चंगाई प्रदान करें.

    आप के प्रश्न के जवाब में कई नारियों के बारे में लिखने की इच्छा है, लेकिन सिर्फ आपके वापस आने के बाद ही यह करेंगे!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  14. आपने मेरी पोस्ट पढी समस्या को समझा व सुझाव दिया इसके लिए हार्दिक शुक्रिया मैं पुराना टेम्पलेट नहीं रखना चाहता था इस लिए थोडा मेहनत करके फिर से लिंक बना लिए हैं
    एक बार फिर से आपको हार्दिक धन्यवाद
    --
    आपका वीनस केसरी

    ReplyDelete
  15. आ, भाईसाहब

    माताजी के स्वास्थय के बारे मे आपके ब्लोग सन्देश से पता चला। आप चिन्ता नही करे माताजी जल्दी ही ठीक हो जाऐगी। आपसे मिलने के बाद तो वो और भी प्रसन्नचित हो जाएगी। भगवान से माता जी के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूँ

    ReplyDelete
  16. आप की भारत यात्रा सफल हो..माता जी का स्वास्थ्य भी सुधर जायेगा.हामरी पुनः शुभकामनायें हैं.
    और रही नारी विशेष की बात तो कई सालों से खादी देश में रह रही हूँ तो मालूम नहीं यहाँ तो कोई ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धियों वाली स्त्री के बारे में नहीं सुना.जिस के बारे में जानकारी बांटी जाये.
    भारत के बारे में भी कुछ याद नहीं आ रहा..याद आयेगा तो जरुर बताउंगी .

    ReplyDelete
  17. माताजी के स्वास्थय को लेकर चिन्तित हूँ. इश्वर उन्हें पूर्ण स्वस्थ करे और वे दीर्घायु हों, यही कामना है. आपकी भारत यात्रा मंगलमय हो. मै १५ को लंदन पहुँच कर २९ तक उस एरिया में हूँ. आपसे फोन पर बात करुँगा आज.

    ReplyDelete
  18. sirf maataji ke uttam swasthya ke liye prarthna aur kuchh nahi.

    ReplyDelete
  19. माताजी शीघ्र स्वस्थ हो ऐसी हमारी कामना है

    ReplyDelete
  20. aaj blog dekh kar mataji ke baare me pata chala unki sehat aur lambi aayu ke liye mangalkaamnayen jab bhi garhshankar aanaa ho to nangal jaroor aayen mataji ko bhi saath le kar aapko dekhte hi vo theek ho jaayengi

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।